ForeverMissed
Large image
Stories

Share a special moment from दिलीप दादा...'s life.

Write a story

संस्मरण क्र.35/आर एस वर्मा/(1)- Part (I) , (II) Part (III) & Part (IV)

October 19, 2021
संस्मरण क्र.35/आर एस वर्मा/(1)- (Part-I)

1. दादा से मुलाक़ात: दादा से मेरी मुलाक़ात जुलाई, 1973 कब और कैसे हुई, यह बताने के पहले मैं संक्षिप्त में ये बताना चाहूँगा कि वे मेरी कौन सी परिस्थितियाँ थी, जिनके कारण मेरी मुलाक़ात दादा se हुई थी | मेरी तब शादी हो चुकी थी और दो बच्चे भी थे | स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में नौकरी लग चुकी थी | दादा भी इसी बैंक में कार्यरत थे |

मुझमें आत्मविश्वास की बड़ी कमी थी, बहुत जल्दी जीवन की समस्याओं से घबरा जाता था | कुछ समझ ही नहीं आता था कि क्या करूँ | मैं स्वभाव से सीधा था और साथ ही थोड़ा डरपोक किस्म का भी | मुझे हमेशा ऐसा लगता था की दुनिया के लोग मेरे ही पीछे पड़े हुए हैं और मेरा उपयोग करना चाहते हैं | मेरा दूसरों मे ट्रस्ट लेवल भी कम था | कई बार जीवन लीला समाप्त कर लेने का विचार भी मन में आ जाता था |

मैं इधर-उधर बहुत भटका कि कोई बता दे कि जीवन को वास्तव में कैसे जिया जाए | धार्मिक प्रवचनों में भी जाता कि कहीं कोई उपयोगी सूत्र हाथ लग जाए | इंदौर नगर निगम मुख्यलाय के पास एक चर्च था, मैं वहाँ भी गया | मैं एक बार व्हाइट चर्च (शिवाजी वाटिका के पास) में वहाँ के फादर से भी मिला, पर कुछ हासिल नहीं हुआ | कुछ दिन ओंकारेश्वर भी घूमकर/रहकर आया कि कहीं कोई जीवन जीने का सही रास्ता बताने वाला मिल जाए | मैं और मेरी पत्नी उस समय के शहर के प्रसिद्ध मनोविज्ञान के डॉक्टर घोड़पकर से भी मिले, कि वह मेरी समस्या का कोई हल बता सके, पर वहाँ भी कुछ दवाओं के अलावा कुछ न मिला |

इसी समय मेरी मुलाक़ात जुलाई 1973 में श्री आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ) से बैंक के ट्रेनिंग सेंटर में हुई, जहां मेरा बड़नगर से ट्रान्सफर हुआ था | वे वहाँ ट्रेनिंग पर आए हुए थे | उसी दौरान हम दोनों का बैंक की सी. ए. आई. आई. बी. (पार्ट-I) की परीक्षा का रिज़ल्ट आया और हम दोनों परीक्षा में पास हो गए थे | मैं परदेशीपुरा में रहता था और वे पास ही नंदानगर में | हमारी दोस्ती हुई और हम दोनों ने अगली परीक्षा (Part-II) की तैयारी साथ मिलकर करने का निश्चय किया | धीरे-धीरे दोस्ती घनिष्ठता में बदल गई | हम दोनों आपस में अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर भी अक्सर चर्चा करते रहते थे | वह मुझे बहुत समझाते भी थे | मैं उन्हें अपने से ज्यादा परिपक्व, दुनियादारी में व्यवहारिक और समझदार भी मानता था | मेरी परेशानियों को देखकर श्री विजयवर्गीय ने मेरी मुलाक़ात दिलीप दादा से जुलाई,1973 में करवाई |

2. दादा ने मुझे कैसे उबारा: दादा ने मुझसे एकसरसाईज़ के बारे में कोई भी बात नहीं की | बस इतना कहा कि मुझसे मिलते रहा करो | दादा यह अच्छी तरह से समझ गए थे कि मुझमें आत्मविश्वास और साहस की बहुत कमी है, पर मुझसे इस बारे में उन्होंने मुझसे कहा कुछ भी नहीं |

दादा मुझे रविवार या शनिवार को रेसिडेंसी बुलवाते और रेसिडेंसी की मुख्य बिल्डिंग के सामने बने गार्डेन की सीढ़ियों पर बैठकर घंटों मुझसे बात करते थे और अपने स्वयं के जीवन के बारे में भी मुझे बताते जाते | कभी दादा अपने साथ डेली कॉलेज तक वाकिंग पर साथ ले जाते और मेरे साथ बातें भी करते जाते | ये सिलसिला दिसंबर, 1975 तक चलता रहा |”

(i) मेरी संक्षिप्त कहानी: सबसे पहले दादा ने मुझसे मेरे और परिवार के बारे पूरी जानकारी ली, जो मैं संक्षिप्त में आपको भी केवल इसलिए बताना चाहूँगा कि आप यह अंदाज लगा सके कि दादा किन विकट परिस्थितियों में से मुझे खींचकर बाहर लाये | यह शायद और किसी के बस का था भी नहीं |

“मेरे परिवार या कुल में कोई भी पढ़ा-लिखा न था, कुछ को केवल अक्षर ज्ञान जरूर था | परदेशीपुरा (मिल एरिया), इंदौर, जहां मेरा जन्म हुआ था, में हमारी टेलरिंग की दुकान थी | दादी बड़े उग्र स्वभाव की थीं, पिताजी तो उनसे बहुत डरते थे और अक्सर दादी से विवाद होने पर महीनों-महीनो तक घर छोड़ कर चले जाते थे | इसीलिए मैं मानता था कि घर में मर्द के नाम पर केवल एक दादी ही थी | घर में आपस में झगड़े और एक दूसरे की मार-पिटाई करना आम बात थी | इसी कारण मुझे शादी करने में भी डर लगता था |

मेरी माँ और एक छोटी बहन मानसिक रूप से मंद बुद्धि (mentally retarded) थे | मेरी दादी बड़ी परिश्रमी थीं और उन्होंने ही हम भाई-बहनों पाला-पोषा और पूरे परिवार की देखभाल भी की |

दादी ने स्वदेशी मिल के गेट के पास एक गुमटी में चाय-नाश्ते की केंटीन भी लगाई | मैं और दादी उस गुमटी में ही रहते और केंटीन भी चलाते | हुकमचंद मिल में एक ठेकेदार के यहाँ स्कूल/कॉलेज के बाद काम भी करता था | शाम के समय इन्कम-टैक्स प्रेक्टिश्नर आई. पी. सचदेवा & कंपनी में पार्ट टाइम टाइपिस्ट की नौकरी भी की |


दादी के मन में शुरू से ही मुझे पढ़ाने की भी बहुत तमन्ना थी | मिडिल स्कूल तक की पढ़ाई मिल एरिया के सरकारी स्कूलों में हुई | इसके बाद नूतन हायर सेकंडरी स्कूल, चिमनबाग, इंदौर में कॉमर्स में प्रवेश लिया | दादा ने भी इस स्कूल में कुछ वर्षों तक एक शिक्षक के रूप में काम किया है | परंतु कुछ समय बाद दादी ने मना कर दिया की अब आगे नहीं पढ़ा सकती | हालांकि उस समय फीस बहुत नॉमीनल ही लगती थी, शायद 2 या 5 रुपये महिना | मैंने स्कूल जाना बंद कर दिया |

अपडेट दिनांक 20.10.21 (Part-II)
जब मेरे स्टेनो-ग्राफी विषय के टीचर स्व. आर. एस. निकम साहब को स्कूल न आने का कारण पता लगा, तो उन्होने मुझे मेरे एक मित्र के माध्यम से बुलवाया औरे मेरी फ्री-शिप करवा दी | स्कूल जाना वापिस चालू हुआ | | निकम सर मुझे अपने बेटे जैसा ही मानते थे और उन्होंने मेरे साथ बहुत मेहनत की और मुझसे भी कारवाई | उसी का परिणाम था कि हायर सेकंडरी की परीक्षा में कॉमर्स ग्रुप में मुझे पूरे मध्य प्रदेश में सर्वाधिक नंबर (Highest Marks) प्राप्त हुए और सिल्वर मेडल भी मिला |

शादी 1968 में बिना एक दूसरे को देखे ही कर दी गई, जब मैं बी.कॉम 2nd ईयर में पढ़ता था | स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, बड़नगर शाखा में 27.12.1969 को क्लर्क के रूप में नौकरी लगी | बी कॉम फ़ाइनल भी मैंने बैंक में लगने के बाद ही किया | 1970 मे मेरी सबसे बड़ी बेटी अनिता का जन्म हुआ, 1973 में पुत्र मनीष का और 1977 में सबसे छोटी बेटी भावना का जन्म हुआ था | परिवार में हमारे अलावा दादा-दादी, पिताजी-माताजी, 1 भाई और 2 बहने थी (कुल बारह सदस्य थे |)”

ii) दादा का सानिध्य:जुलाई,1973 से दिसंबर 1975 तक मुझे दादा का सानिध्य मिलता रहा | दादा ने मन-ही-मन मुझे विकट परिस्थितियों से उबारने का निशचय कर लिया था | दादा ने एक तरह से मुझे अपना छोटा भाई ही मान लिया था | इस दौरान दादा ने एक्सरसाईज़ करने या क्लब जॉइन करने के लिए नहीं कहा, क्योंकि उनकी प्राथमिकता उस समय कुछ और थी |

दादा मुझे स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते, रामकृष्ण मिशन की छोटी-छोटी पुस्तकें पढ़ने को देते | पर फिर भी उनका ज्यादा से ज्याद फोकस मुझसे चर्चा करने पर ही रहता था |

उस समय दादा किसी के घर, शादी-विवाह या अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रमों में नहीं जाते थे | कुछ खाना-पीना तो दूर, किसी के यहाँ पानी भी नहीं पीते थे | परंतु एक दिन वे बिना कुछ बताए एक दिन स्वयं, मेरे घर आ गए, शायद मेरी स्थिति का जायजा लेने के लिए | करीब आधा घंटा रुके और परिवार में सबसे मिले |

मेरे बेटे मनीष का जन्म 6, जून,1973 में हुआ था और शायद जुलाई के अंत हमने एक कार्यक्रम रखा था | मैंने दादा को बड़ा सकुचाते हुए कहा कि दादा आप भी आयें | उस दिन बारिश भी बहुत हुई थी, पर दादा उस दिन घर आए और भोजन भी किया |

मुझे अब अपने मन में यह पक्का विश्वास हो गया था कि अब दादा ही मेरा उद्धार कर सकते हैं | धीरे-धीरे मेरा आत्म-विश्वास और साहस लौटने लगा | सी. ए. आई. आई. बी. परीक्षाएँ पास कर लेने से मुझे 1975 में प्रमोशन का अवसर मिलने वाला था | मैं ऑफिसर बनने का साहस नहीं जुटा पा रहा था | दादा ने मुझे प्रेरित किया कि मैं ऑफिसर अवश्य बनूँ | दादा यह जानते थे कि मेरे परिवार और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मेरी आय का बढ़ना बहुत जरूरी था | दादा की प्रेरणा और उत्साहवर्धन से और उनके आशीर्वाद से मेरा दिसंबर 1975 में प्रमोशन हो गया | दादा बड़े खुश हुए |

3.एक्सर साईज़ से मेरा जुड़ना: 1975 में मेरा ऑफिसर के रूप में प्रमोशन हुआ और 1976 में देवास ट्रान्सफर हो गया | मैं अपना परिवार और छोटे भाई को लेकर देवास चला गया, शेष परिवार इंदौर ही रहा | इसी बीच पिताजी को लंग कैंसर हुआ और उन्हें एम. वाय. एच. हॉस्पिटल में भर्ती किया गया | मैं दिन में बैंक में कार्य करता, शाम को इंदौर आता और रात को हॉस्पिटल में सोता और सुबह फिर देवास के लिए ट्रेन से रवाना हो जाता | दो जगह परिवार, फिर उस समय खुजली (scabies) की बीमारी फैली हुई थी, सो घर के लोग इससे भी परेशान, मैं कहीं पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था | नई परिस्थिति से मैं बुरी तरह घबरा गया | बैंक ने मेरे निवेदन पर फरवरी, 76 में वापस इंदौर ट्रान्सफर कर दिया |

अपडेट दिनांक 21.10.21 (Part-III)
                                              सन 1976-1981

3.एक्सर साईज़ से मेरा जुड़ना : 1975 में मेरा ऑफिसर के रूप में प्रमोशन हुआ और 1976 में देवास ट्रान्सफर हो गया | मैं अपना परिवार और छोटे भाई को लेकर देवास चला गया, शेष परिवार इंदौर ही रहा | इसी बीच पिताजी को लंग कैंसर हुआ और उन्हें एम. वाय. एच. हॉस्पिटल में भर्ती किया गया | मैं दिन में बैंक में कार्य करता, शाम को इंदौर आता और रात को हॉस्पिटल में सोता और सुबह फिर देवास के लिए ट्रेन से रवाना हो जाता | दो जगह परिवार, फिर उस समय खुजली (scabies) की बीमारी फैली हुई थी, सो घर के लोग इससे भी परेशान, मैं कहीं पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था | नई परिस्थिति से मैं बुरी तरह घबरा गया | बैंक ने मेरे निवेदन पर फरवरी, 76 में वापस इंदौर ट्रान्सफर कर दिया |

श्री विजयवर्गीय (वल्लभ) ने फिर मुझे सलाह दी कि अब तो दादा से मिल ही लो और क्लब भी जॉइन कर लो, एक्सरसाईज़ करोगे, तो ध्यान समस्याओं से हटेगा | मुझे भी सुझाव ठीक लगा, सो मैं दादा के पास पहुँच गया | दादा ने कह दिया आजशाम से ही आ जाओ |

और इस तरह मेरा दादा के साथ क्लब में एक्सरसाईज़ का सफर फरवरी 1976 से शुरू हुआ | दादा ने फरवरी से सितंबर तक अब्डोमन एक्सरसाईजेस दी ताकि पाचन (digestion) ठीक हो और मोशन भी ठीक रहे | अक्टोबर,76 से दादा ने इन्स्टृमेंटल एक्सरसाईजेस देना भी शुरू किया |

दादा पूरे वीक का एकसरसाईज़ का चार्ट देते और डाइट क्या लेना है यह भी बताते | शनिवार को मुझसे प्रोग्रेस रिपोर्ट लेते और एक्सरसाईज़ चार्ट में फेर बदल करते और डाइट में आवश्यक चेंज भी करते |

5. दादा ने आध्यात्म से जोड़ा: करीब-करीब 3 साल के बाद दादा ने मुझे रामकृष्ण मिशन द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकें- The Gospel of Sri Ramkrishna और Sri Ramkrishna The Great Master पढ़ने के लिए सलाह दी | दादा इन दोनों किताबों को कई बार पढ़ चुके थे और उनके लिए ये गीता या बाईबिल की तरह थीं | दादा ने तो इन किताबों में दिए गए निर्देशों को अपने जीवन में आत्मसात कर लिया था | मुझे कई बार आश्चर्य होता था जब वे इन किताबों से पेज नंबर और पैराग्राफ नंबर के साथ दादा रिफ्रेन्स देते थे | उनकी 100 पेज रोज पढ़ने की जो आदत थी |

पहले तो इन पुस्तकों को पढ़ने में मन ही नहीं लगता, क्योंकि कुछ समझ में ही नहीं आता था | धीरे-धीरे आध्यात्मिक शब्दावली समझ में आने लगी, तब अर्थ भी थोड़ा-थोड़ा समझ में आने लगा |

मेरे स्वभाव और कमजोरियों को देखते हुए दादा अक्सर मुझे ‘The Gospel of Sri Ramkrishna’से यह कहानी सुनाते थे, जो इस प्रकार है :-

A Devotee: “Sir, if a wicked man is about to do harm, or actually does so, should we keep quiet then?
Master (Sri Ramkrishna): “A man living in society should make a show of tamas (anger) to protect himself from evil-minded people. But he should not harm anybody in anticipation of harm likely to be done to him.”

“Listen to a story. Some cowherd boys used to tend their cows in a meadow where a terrible poisonous snake lived.

Everyone was on alert for fear of it. One day a Brahmachari (monk) was going along the meadow. The boys ran to him and said: ‘Revered sir, please do not go that way. A venomous snake lives over there.’

‘What of it, my good children?’ said the Bramachari. ‘I am not afraid of the snake. I know some mantras.’ So saying, he continued on his way along the meadow. But the cowherd boys, being afraid, did not accompany him.

In the meantime the snake moved swiftly toward him with upraised hood. As soon as it came near, he recited a mantra, and the snake lay at his feet like an earthworm. The Brahmchari said: ‘Look here. Why do you go about doing harm? Come, I will give you a holy word. By repeating it you will learn to love God. Ultimately you will realize Him and so get rid of your violent nature.’ Saying this, he taught the snake a holy word and initiated him into spiritual life.

The snake bowed before the teacher and said, ‘Revered sir, how shall I practice spiritual discipline?’ ‘Repeat sacred word’, said the teacher, and do not harm to anybody.’ As he was about to depart, the Brahmchari said, ‘I shall see you again.’

“Some days passed and the cowherd boys noticed that snake would not bite. They threw stones at it. Still it showed no anger; it behaved as if it were an earthworm.One day one of the boys came close to it, caught it by the tail, and, whirling it round and round, dashed it again and again on the ground and threw it away. The snake vomited blood and became unconscious. It was stunned. It could not move. So thinking it is dead, the boys went their way.

अपडेट दिनांक 22.10.21 (Part IV)
“Late at night the snake regained consciousness. Slowly and with great difficulty it dragged itself into its hole; its bones were broken and it could scarcely move. Many days passed. The snake became a mere skeleton covered with the skin. Now and then, at night, it would come out in search of food. For fear of the boys it would not leave its hole during the day-time. Since receiving the sacred word from the teacher, it had given up doing harm to others. It maintained its life on dirt, leaves or the fruit that dropped from the trees.

“About a year later the Brahmchari came that way again and asked after the snake. The cowherd boys told him that it was dead. But he could not believe them. He knew that the snake would not die before attaining the fruit of the holy word with which it had been initiated. He found his way to the place and, searching here and there, called it by the name he had given it. Hearing the teacher’s voice, it came out of its hole and bowed before him with great reverence.

“How are you?’ asked the Brahmachari. ‘I am well, sir, replied the snake. ‘But’, the teacher asked, ‘why are you so thin? The snake replied: ‘Revered sir, you ordered me not to harm anybody. So I have been living only on leaves and fruits. Perhaps that has made me thinner.’

“The snake had developed the quality of sattva; it could not be angry with anyone. It had totally forgotten that the cowherd boys had almost killed it.”

“The Brahmchari said: ‘It cannot be mere want of food that has reduced you to this state. There must be some other reason. Think a little.’ Then the snake remembered that the boys had dashed it against the ground. It said: Yes, revered sir, now I remember. The boys one day dashed me violently against the ground. They are ignorant, after all. They did not realize what a great change had come over my mind. How could they know I would not bite or harm anyone?’

The Brahmchari exclaimed: ‘What a shame! You are such a fool. You don’t know how to protect yourself. I asked you not to bite, but I didn’t forbid you to hiss. Why didn’t you scare them by hissing?

“So you must hiss at wicked people. You must frighten them lest they should do you harm. But never inject you venom into them. One must not injure others.

6. दादा की उपयोगी सीखें: (i) उक्त कहानी दादा ने एक बार नहीं कई बार बताई और अक्सर दूसरों को भी सुनाया करते थे | इस कहानी ने मेरे जीवन पर बहुत ज्यादा प्राभाव डाला और मुझे निडर बनने में बहुत सहायता की | इसके कारण मैं अपनी बात को निडरता से दूसरों के सामने रखने लगा और धीरे-धीरे स्पष्टवादिता (straightforwardness) कब मेरे स्वभाव का हिस्सा बन गई, मुझे पता ही नहीं चला | मेरे व्यवहारिक जीवन में इस कहानी की सीख बहुत काम आई और आज भी आ रही है | अधिकांश लोग मेरी स्पष्टवादिता को पसंद करने लगे, चाहे फिर वो मेरे दोस्त हो या दुश्मन |

(ii) दादा ने मुझे यह बात भी बहुत अच्छी तरह समझाई कि सीधा और सरल स्वभाव हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि हमें ईश्वर प्रदत्त एक गुण या शक्ति है | बस केवल हमें अपने आप को दूसरों से कैसे सुरक्षित रखें, यह आना चाहिए |

(iii) दादा की एक और सीख जीवन में बहुत काम आई, वह है विवेक (wisdom) का उपयोग | वे कहते थे कि जब भी हम किसी विषय या समस्या पर निर्णय लें, तो हमें हमेशा अपने विवेक का उपयोग करना चाहिए | विवेक हमें यह बताता है कि क्या गलत है और क्या सही | वह यह भी कहते थे – All intelligent people are not wise, but all wise people are intelligent.

(iv) दादा ने यह भी सिखाया कि ईश्वर ने हमें बुद्धि और हृदय दोनों दिए हैं | जिन विषयों से भावुकता (emotions) जुड़ी हुई हों, वहाँ हमें अपने हृदय का उपयोग करना चाहिए और जहां सांसरिक विषयों पर व्यावहारिक निर्णय लेने हों, वहाँ अपनी बुद्धि का ही उपयोग करना चाहिए |

यदि हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अक्सर हमसे ऐसे निर्णय हो जाते हैं, जिनके लिए हमें बाद में पछताना पड़ता है | जीवन में पारिवारिक और सांसारिक निर्णय लेने में इस सीख से बहुत मदद मिली और कई बार विकट परिस्थितियों में भी मैं सही निर्णय ले पाया |

7. दादा ने अब पाप होने से बचाया: हमारे दो बच्चे, एक बेटी और बेटा हो चुके थे, जब कि मेरे कई दोस्तों की तो तब तक शादी भी नहीं हुई थी | कई बार शर्म भी आती थी | जब 1976 में तीसरे के आने की आहट हुई तो हमें चिंता हुई, और हम कोई गलत निर्णय लेते, इससे पहले दादा से इस विषय में चर्चा हुई, तो दादा ने समझाया कि नहीं ऐसा करना ठीक नहीं होगा | और हमसे एक पाप होते-होते बचा |


नोट: (संस्मरण का Part - V) कल पोस्ट किया जाएगा ) 



संस्मरण क्र.34/जोहेर/(1)

October 17, 2021
संस्मरण क्र.34/जोहेर/(1)

I met Dada in the year 2016 when I was 14 years old. I was obese, stubborn and like a rotten egg. I was indignant too.

For a year and half I tried, I tried my best to avoid exercises. I was irregular and had an unhealthy lifestyle. I had gained so much weight that I was even unable to put on buttons of my shirt.

But gradually, Dada transformed me in to new person with good personality.

I started taking interest in exercises. I also found that Dada made me a better and much improved version of myself. Dada always wanted our good overall progress.

For Dada development was physical, intellectual, moral and spiritual. He also used to say that physical, intellectual, moral and spiritual practices should go hand-in-hand.

After joining Bengali Club I came to know what life is. Dada always said – “Live your life under the light of your own Soul.”I believe he was close to our hearts and closer to our Souls.

“Zohair”

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

  • “Dada transformed me in to new person with good personality.”
  • “Dada made me a better and much improved version of myself.”
  • “Dada always wanted our good overall progress.”
  • "For Dada development was physical, intellectual, moral and spiritual."
  • "Dada also used to say that physical, intellectual, moral and spiritual practices should go hand-in-hand."
  • "After joining Bengali Club I came to know what life is."
  • "Dada always said – “Live your life under the light of your own Soul.”

संस्मरण क्र.33/उमय हनी बादशाह/(1)

October 16, 2021
संस्मरण क्र.33/उमय हनी बादशाह/(1)

6 years back, in 2015 I joined Bengali Club.I joined Club because I was prone to have diabetes. At that time I was a bit lazy and irregular. I had also gained weight over the years.

First two years, I was not very much into the Club. But after passing my 12th Examination, when I took drop after school; that was the turning phase of my life.

Dada not only made me work hard but also taught me a lot about the Health and Fitness.

I attended Club without any gap. From that time till last lock down I got to know a lot from Dada and that would be enough for me to always remember Dada for lifetime.

“Umae Honey Badshah”

------------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes



  • First two years, I was not very much into the Club. But after passing my 12th Examination, when I took drop after school; that was the turning phase of my life.
  • Dada not only made me work hard but also taught me a lot about the Health and Fitness.
  • I attended Club without any gap.
“Umae Honey Badshah”



संस्मरण क्र.32/सकिना बादशाह/(1)

October 15, 2021
संस्मरण क्र.32/सकिना बादशाह/(1)

I was 15 years old when I joined Bengali Club. This was not the first time I met Dada. I met him years back. He always appreciated the way I studied literature. He always encouraged me and wanted me to be the best.

At first I was not much interested in taking work-outs of exercises. However, I after some period of time started taking interest in exercises.

In 2018, he asked me to take Mathematics as a subject of study, for which I was not much inclined. On his persuasion I took Mathematics. In 2019 when I was in 12th class, he not only helped me to get myself in perfect shape but also encouraged me so much that I passed my 12th Board Examination with mathematics with flying colours.

I can never forget Dada’s deep love and affection for me and sincere and dedicated efforts made by him in my all round development.

“Sakina Badshah”

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes


  • Dada always appreciated the way I studied literature. He always encouraged me and wanted me to be the best.
  • In 2018, Dada asked me to take Mathematics as a subject of study, for which I was not much inclined. On his persuasion I took Mathematics.
He not only helped me to get myself in perfect shape but also encouraged me so much that I passed my 12th Board Examination with mathematics with flying colours.

Sakina”



संस्मरण क्र.31/वीरेंद्र तारे /(1)

October 14, 2021
संस्मरण क्र.31/वीरेंद्र तारे /(1)

हमारा परिवार 3/2 पारसी मोहल्ले में ही रहता था और दादा हमारी पास वाली गली में ही रहते थे | मोहल्ले में पानी की किल्लत के चलते मैं दादा के घर और उनके सामने वाले कुएं से पानी भरता था ।

उस समय मैं दादा की हस्ती से अनजान एक छोटा बच्चा था । पानी भरते-भरते मुझे जौबा (दादा की बेटी) और बेटू (दादा का बेटा जॉय) अच्छे लगने लगे, दोनो बहुत ही प्यारे बच्चे थे। भाभी का शालीन और प्यार भरा व्यवहार तारीफे काबिल था ।

दादा ने एक दिन मुझे बंगाली क्लब आने को कहा, तब मैं शायद 7 वीं कक्षा में पढ़ता था | बंगाली क्लब में जाकर दादा की हस्ती और लोगों का उनके प्रति जो सम्मान था, उसका मुझे अहसास हुआ | उन्ही दिनों आर एस विजयवर्गीय दादा और कैलाश गोयल दादा नियमित क्लब आया करते थे, दोनो ही इंदौर बैंक से थे।

दादा स्वाभाविक ही मुझे तराशना चाहते थे, कुछ दिन उन्होंने और सपन दादा ने मुझ पर मेहनत भी की | परंतु कुछ व्यक्तिगत कारणों से एक हसीन और पूरी न होने वाली हसरत की तरह, मुझे बंगाली क्लब जाना छोड़ना पड़ा | ज़िंदगी में व्यक्तिगत जरूरतों के भी अपने तकाजे जो होते है।

दादा ने मुझे बहुत समझाया भी, आगे रहकर मुझे मदद करने की कोशिश भी की । बाद में जब भी मैं दादा से मिलता, वे अविस्मरणीय तरह से मुझे हमेशा प्रोत्साहित करते थे, वह भी बिना किसी तरह के भेदभाव के |

दादा मुझ जैसे अनगिनत लोगों के मन पर अधिकार पूर्वक राज करते थे और हमेशा करते रहेंगे और अमर रहेंगे |

प्रणाम दिलीप दादा

“वीरेंद्र तारे”



संस्मरण क्र.30/मुनिरा/(1)

October 13, 2021
संस्मरण क्र.30/मुनिरा/(1)

मैं मुनिरा दादा के बारे में क्या कहूँ, मेरे पास कहने के लिए शब्द हीं नहीं हैं | मेरी ज़िंदगी बदलनेवाले या यूं कहें कि बनाने वाले दादा ही हैं | उन्होंने जैसे मुझे बनाया और तराशा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा इस दुनिया कोई और भी कर सकता है |

दादा से मिलने से पहले मैं बहुत गुस्से में रहती थी और मेरा स्वभाव भी बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा था | मैं दादा से अब्दुल से अपनी शादी के पहले मिली थी | पर शादी के बाद जिस तरह से उन्होंने मेरी ज़िंदगी को बदल दिया उसे शब्दों में बयान करना बहुत कठिन और मुश्किल भरा काम है | यह बात दादा ही जानते थे कि मैं उन्हें अपने स्वयं के दादा जी से भी ज्यादा प्यार करती थी |

शादी के बाद बच्चा लेने में हमें देरी लग रही थी, डॉक्टर्स से भी सलाह ली परंतु कोई भी निश्चित रूप से कुछ भी नहीं कह पा रहा था | परंतु दादा ने मेरा केस अपने हाथ में लिया और मुझे इस संबंध में गाइड करना शुरू किया |

दादा ने इस संबंध में गहन अध्ययन (study) भी किया और मुझे आश्वस्त किया कि बेटा मेरे साईन्स पर विश्वास रख, सफलता अवश्य मिलेगी | दादा ने मुझसे भी बहुत मेहनत करवाई (एक्सरसाईज़ और आसान) |


मुझे इतनी मेहनत करते देख लोग मेरा मज़ाक उड़ाते रहते थे कि इतनी मेहनत करने से कुछ हासिल नहीं होगा, जब डॉक्टर्स ही कुछ नहीं कर पा रहें हैं, तो दादा क्या कर लेंगे |

लोगों की इस तरह की बातों पर ध्यान दिए बगैर मैं दादा के कहे अनुसार चलती रही और अंत में दादा ने मुझे अपनी मंज़िल तक पहुंचा ही दिया |

सुखद परिणाम आने के बाद लोगों के मुंह बंद हो गए और एक तरह से उनके मुंह पर ताला लग गया |

मुझे मेरी प्यारी और फूल सी कोमल बेटी ‘मारिया’ मिली | मैं दादा को ज़िंदगी भर कभी भी नहीं भूल सकती हूँ और न ही भूलूँगी | मुझे हर पल और हर दादा की याद आती है | दादा की कही हर छोटी और बड़ी बात मुझे प्रोत्साहित (inspire) करती है | दादा आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे |

“मुनिरा”

---------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes


  • “दादा ने जैसे मुझे बनाया और तराशा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा इस दुनिया कोई और भी कर सकता है |”
  • “शादी के बाद जिस तरह से दादा ने मेरी ज़िंदगी को बदल दिया उसे शब्दों में बयान करना बहुत कठिन और मुश्किल भरा काम है |”
  • “शादी के बाद बच्चा लेने में हमें देरी लग रही थी, डॉक्टर्स से भी सलाह ली परंतु कोई भी निश्चित रूप से कुछ भी नहीं कह पा रहा था |
       दादा ने इस संबंध में गहन अध्ययन (study) भी किया और मुझे आश्वस्त किया कि बेटा मेरे साईन्स पर         विश्वास रख, सफलता अवश्य मिलेगी |

       दादा ने मुझसे भी बहुत मेहनत करवाई (एक्सरसाईज़ और आसान) मुझे इतनी मेहनत करते देख लोग             मेरा मज़ाक उड़ाते रहते थे कि इतनी मेहनत करने से कुछ हासिल नहीं होगा, जब डॉक्टर्स ही कुछ नहीं कर
       पा रहें हैं, तो दादा क्या कर लेंगे | पर अंत में दादा ने मुझे अपनी मंज़िल तक पहुंचा ही दिया |”
 "मुनिरा"

संस्मरण क्र.29/अब्दुल/(1)

October 12, 2021
संस्मरण क्र.29/अब्दुल/(1)

मैं अब्दुल दादा के बारे में क्या कहूँ ? मुझे बनाने वाले, मुझ जैसे को ‘हीरा’ कहकर पुकारने वाले, मेरे प्रिय दादा अब हमारे साथ नहीं हैं | मैं उनसे कब और कैसे मिला ये मैं आज आप सबके साथ शेयर करना चाहूँगा |

मैं 10 वीं कक्षा में पढ़ता था | एक दिन बंगाली क्लब में मैं स्वयं अपनी इन्स्ट्रुमेंटल एक्सरसाईज़ (instrumental exercise) कर रहा था, तभी दादा मेरे पास आये और पूछा – मेरे साथएक्सरसाईज़ करेगा, बहुत मेहनत करनी पड़ेगी | मैंने उत्तर दिया – करूंगा, दादा | बस उसी दिन से मैं दादा के साथ जुड़ गया और उनके साथ एक्सरसाईज़ करना और उनसे सीखना शुरू कर दिया |


इस दौरान मैं करीब 15 साल दादा के साथ रहा और उनसे बहुत कुछ सीखा | क्लब में आने से पहले मैं बहुत मोटा, अहंकारी (egoist) और शरारती (naughty) था | पर दादा ने मेरी ज़िंदगी ही पूरी तरह से बदल दी |

दादा ने मुझे सिखाया कि कैसे लोगों के साथ व्यवहार करना (behave)
चाहिये | दादा के पास बहुत से लोग ऐसे भी आते थे जो अलग-अलग तरह की बीमारियों या पीड़ाओं से ग्रसित रहते थे | दादा ने मुझे सिखाया कि पेशंटस से कैसे और किस तरह से बात करना चाहिये, उनकी केस हिस्टरी कैसे पता करना और कैसे तैयार करना चाहिये | दादा की प्रेरणा और उनके आशीर्वाद से ऐसे लोगों की एक्सरसाईज़ द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करने का निश्चय किया | दादा का आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहेगा |

आज दादा हमारे साथ नहीं हैं, परंतु उनका दिया हुआ सबसे कीमती और अनमोल तोहफा हमारी बेटी ‘मारिया’, हमारे साथ है |

“अब्दुल”

------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

“दादा ने मुझे सिखाया कि पेशंटस से कैसे और किस तरह से बात करना चाहिये, उनकी केस हिस्टरी कैसे पता करना और कैसे तैयार करना चाहिये |”

“अब्दुल”

संस्मरण क्र.28/प्रदीप गौड़/(1)

October 11, 2021
संस्मरण क्र.28/प्रदीप गौड़/(1)

मेरा नाम प्रदीप गौड़ है।

दादाजी के सम्मान में अगर मैं आदरणीय कहूँ तो भी कम लगता है और पूजनीय कहूँ तो भी मुझे कम ही लगता है। ऐसा मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूँ कि मेरे जीवन मैं दादाजी का बहुत बड़ा स्थान है बल्कि इसलिए कह रहा हूँ कि मुझ जैसे कई लोगों के जीवन को दादाजी ने अपने मार्गदर्शन से जीने योग्य बनाया है।

मेरी दादाजी से मुलाकात 26 दिस.2007 में हुई थी। मैं एक इंडस्ट्री में लेथ मशीन ऑपरेटर था। सितंबर 2007 में वहीं पर काम करते हुए मुझे स्लिप डिस्क हो गया था। जिसका इलाज चलते हुए मुझे 12 दिसंबर से ई एस आई सी (ESIC) हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। वहां पर मुझे बेड पर ही 5kg वजन का ट्रैक्शन लगा कर टोटल बेड रेस्ट पर डाल दिया | परंतु मेरी तकलीफ बढ़ती ही गयी |

डॉक्टर ने मुझे सर्जरी की सलाह दी और साथ ही यह भी कहा कि स्पाइन की सर्जरी की सफलता (success) की संभावना बहुत कम होती है। फिर क्या था मेरा जीवन गहरी निराशा, हताशा, संताप और चिंता में डूब गया।

तभी मुझे बाबा भैया (दिग्विजय सिंह सांखला), जो कि मेरे बड़े भाई के समान हैं उनका फोन आया कि मैं कैसे भी करके बंगाली क्लब में आकर दादाजी से मिल लूँ। बाबा भैया की बात पर भरोसा करके मैं जैसे तैसे 26 दिसंबर, 2007 को सुबह 7 बजे क्लब पहुंचा, वहीं पर दादाजी से पहली बार मुलाकात हुई ।

दादाजी ने मुझसे मेरी समस्या पूछी और बड़े आत्मविश्वास से मुस्कुराते हुए बोले कि मैं तुम्हें ठीक तो करूँगा ही और दौड़ा भी दूँगा। दादाजी की इतने आत्मविश्वास से कही हुई बात से मुझ जैसे दर्द से पीड़ित और भविष्य के लिए चिंतित व्यक्ति को एक नये जीवन की सुखद झलक दिखने लगी और मैंने खुद ही आगे बढ़कर अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया और क्लब आने लगा।

दादाजी ने स्वयं मुझे आसन करवाये और कई बार तो सपोर्टिंग एक्सरसाईजेस कराते हुए मेरे पैर भी पकड़े और मेरे मना करने पर दादाजी ने यही कहा कि ये मत समझना कि मैं तुम्हारी सेवा कर रहा हूँ "मैं तो उस ईश्वर का सेवक हूँ, जिसे अज्ञानी लोग मनुष्य कहते हैं | साथ यह भी कहा कि मैं स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांत पर चलता हूँ |”

दादाजी की बात सुनकर तो मेरे आंसू ही निकल गए क्योंकि महापुरुषों की बातें करने वाले तो मैंने बहुत देखे थे पर उनके सिद्धांत पर चलने वाला अपने जीवन में कोई मैंने पहली बार मैंने देखा । मेरी आर्थिक स्थिति देखते हुए दादाजी ने मुझसे फीस भी नहीं ली।

दादाजी ने मुझे तीन महीनों में ही ठीक करके दौड़ाना भी शुरू कर दिया। मैं भी जैसे-जैसे ठीक होते गया दूसरे क्लब मेम्बर्स को एक्सरसाईज़ करवाने में सहयोग करने लगा।

जैसा कि मैंने शुरू में ही कहा कि दादाजी के सम्मान में आदरणीय कहूँ या पूजनीय कहूँ, कम ही लगता है क्योंकि मेरे देखते हुए ही क्लब में दादाजी ने कई ऐसे लोगों को भी ठीक किया जिनकी हालत मुझसे भी कहीं ज्यादा खराब थी। दादाजी का कई लोगों के जीवन में बहुत बड़ा योगदान है | दादाजी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द ही कम पड़ने लगते हैं ।

“प्रदीप गौड़”

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

  • “दादा ने मुझसे मेरी समस्या सुनकर बड़े आत्मविश्वास से मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तुम्हें ठीक तो करूँगा ही और दौड़ा भी दूँगा। दादाजी की इतने आत्मविश्वास से कही हुई बात से मुझ जैसे दर्द से पीड़ित और भविष्य के लिए चिंतित व्यक्ति को एक नये जीवन की सुखद झलक दिखने लगी और मैंने खुद ही आगे बढ़कर अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया और क्लब आने लगा |”
“प्रदीप गौड़”



संस्मरण क्र.27/विमल गुप्ता /(1)

October 10, 2021
संस्मरण क्र.27/विमल गुप्ता /(1)

मुझे 1995 में स्लिप डिस्क (slip disc) की बहुत बड़ी समस्या हो गई थी |डाक्टर्स के इलाज (treatment) से मुझे कुछ भी आराम नहीं मिल पा रहा था | डाक्टर्स ने मुझे रीढ़ की हड्डी (vertebra column/backbone) की शल्य चिकित्सा (surgery) की सलाह दी थी |

लेकिन शल्य चिकित्सा (Surgery) के डर से, जैसे तैसे मैंने दवाईयों (medicines) के सहारे एक साल निकाला और दर्द भी सहता रहा | 1996 में मेरा तबादला (transfer) Indore हो गया |

आदरणीय आर एस भार्गव साहब ने, जो बंगाली क्लब में आदरणीय दादा के गाईडंस में एक्सरसाईज़ करते थे, से मुझे मिलवाया | मैं नियमित रूप से बंगाली क्लब जाने लगा | क्लब में शुरू-शुरू में दादा स्वयं मुझे एक्सरसाईज़ करवाते थे |

मुझे दिन-ब-दिन आराम मिलता गया और एक महीने में ही मैं स्वयं ही दादा के गाईडन्स में एक्सरसाईज़ करने लगा | मेरी नियमित रूप से जागिंग भी शुरू हो गई | तब से लेकर अब तक, मुझे पीठ या कमर में कोई समस्या या दर्द नहीं है और न ही मुझे कोई शल्य चिकित्सा करवाने की जरूरत पड़ी |

दादा कहते थे कि अपनी इच्छा शक्ति (will power) को हमेशा मजबूत (strong) रखो, नियमित रूप से एक्सरसाईज़ करो, बिल्कुल ठीक हो जाओगे और वैसा ही हुआ | इस तरह से दादा ने मुझे रीढ़ की हड्डी (vertebra column / backbone) की शल्य चिकित्सा से बचा लिया |

आदरणीय दादा आप मुझे हमेशा याद रहेंगे |

स्व. दादा को मेरा शत-शत प्रणाम

विमल गुप्ता

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

“दादा कहते थे कि अपनी इच्छा शक्ति (will power) को हमेशा मजबूत (strong) रखो, नियमित रूप से एक्सरसाईज़ करो, बिल्कुल ठीक हो जाओगे और वैसा ही हुआ | इस तरह से दादा ने मुझे रीढ़ की हड्डी (vertebra column / backbone) की शल्य चिकित्सा से बचा लिया |”

“विमल गुप्ता”



संस्मरण क्र.26/दिशा अग्रवाल/(1)

October 9, 2021
संस्मरण क्र.26/दिशा अग्रवाल/(1)

आदरणीय दादा जी के लिए मेरी भावनाएं-

दादा जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैl वे हमारे जीवन में एक अमिट छाप छोड़ गए हैं l दादाजी सभी को नि:स्वार्थ प्रेम करते थे l सभी के लिए नि:स्वार्थ भाव रखते थे l

दादा खुली विचारधारा और ज्ञान के धनी व्यक्ति थे l वह कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने का हौंसला रखते थे और हमें भी वही सिखाते थे| उन्होंने पूरे क्लब को एक परिवार सा बना लिया था l हमेशा उनकी सोच दूरदर्शी होती थी और वह सभी का भला सोचते थे l हम स्वयं खुद भी अपने भविष्य के बारे में इतना नहीं सोच पाते, जितना वह हमारे भविष्य के बारे में और उसको संवारने के लिए सोचते थे l वह बहुत स्वाभिमानी थे और हम सभी को हमेशा स्वाभिमान से जीने और रहने के लिए कहते थे |

मेरे जीवन में दादाजी एक देवदूत की तरह और मेरे पिता से भी बढ़कर मेरे दादाजी की तरह थे l वह हमेशा मुझे अपनी बेटी कहकर ही पुकारते थे l मेरे मन में उनके लिए बहुत ही आदर और सम्मान है l

दादा जी का अचानक ही इस संसार से हम सभी को छोड़कर चले गए, मैं अभी तक भी यह स्वीकार नहीं कर पा रही हूं l मेरा मन अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है l मन में यह सवाल बार-बार उठता है कि "ऐसा क्यों हुआ" ? मेरे लिए दादाजी को भुला पाना नामुमकिन है l

मेरा बेटा, मुझे दादा जी की ही देन है l अगर वह मेरे जीवन में ना आते तो मुझे इतनी सहजता से पुत्र प्राप्ति शायद नहीं हो पाती l मैं अपनी शादी के पहले दादाजी के पास ती थी और उन्होंने मुझे व्यायाम योगासन के जरिए मेरे शरीर को ऐसा ढाला कि मेरे पुत्र का जन्म बहुत सहजता और सरलता से हुआ l इस उपलब्धि के लिए मैं जीवन भर दादा जी की बहुत-बहुत आभारी और शुक्रगुजार रहूँगी l उनकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है |

दादाजी हमेशा हमारे मन में एक ज्योत की भांति प्रकाशित होते रहेंगे l मैं जीवन भर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगी l यहाँ मैं एक बात और कहना चाहूंगी कि दादाजी हमेशा लड़कियों और महिलाओं को आत्म सम्मान से कैसे जिया जाए यह भी सिखाते थे l

दादाजी का व्यक्तित्व बहुत ही महान था l उनके जैसा सिद्धांतों पर चलने वाला व्यक्ति आज की पीढ़ी में मिलना बहुत ही मुश्किल है lउनका इस संसार से चले जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है l मैं जीवन पर्यंत दादाजी की आभारी और ऋणी रहूंगी l

“दिशा अग्रवाल”

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

  • “दादाजी सभी को नि:स्वार्थ प्रेम करते थे l
  • दादा कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने का हौंसला रखते थे और हमें भी वही सिखाते थे|”
  • “दादा ने पूरे क्लब को एक परिवार सा बना लिया था l
  • “हम स्वयं खुद भी अपने भविष्य के बारे में इतना नहीं सोच पाते, जितना वह हमारे भविष्य के बारे में और उसको संवारने के लिए सोचते थे l
  • “दादा बहुत स्वाभिमानी थे और हम सभी को हमेशा स्वाभिमान से जीने और रहने के लिए कहते थे |”
  • “दादा ने मुझे व्यायाम योगासन के जरिए मेरे शरीर को ऐसा ढाला कि मेरे पुत्र का जन्म बहुत सहजता और सरलता से हुआ l
  • “दादा लड़कियों और महिलाओं को आत्म सम्मान से कैसे जिया जाए यह भी सिखाते थे l

दिशा अग्रवाल”

संस्मरण क्र.25/Rhea Verma/(1)

October 8, 2021
संस्मरण क्र.25/Rhea Verma/(1)

Although I was far too young to remember my first time meeting Dada, my last interaction with him will be one I will cherish forever. Sitting in a chair at his desk in the Club, while waiting to meet him, I recall being almost intimidated—after all, from all I had heard about him from Dadu (R S Verma) and my father (Manish Verma).

Dada was quite an influential person, and I’d hoped I would make a good impression. But the second Dada walked through the door, I remember being in complete awe of the confidence and warmth that radiated from his booming voice and stride, and any intimidation I had immediately transformed into admiration.

He asked Dadu to leave them alone and do his exercises in the ground. Dada asked me many meaningful questions about my life in order to better understand me as a person.

In our conversations, he seemed to be one of the only people who understood the nuances of different cultures in my life considering that I am an Indian living in the U.S., and I was appreciative of the respect he showed me.

I took great enjoyment in our discussion of classic literature as we marveled over the works of Shakespeare, Orwell, and many other accomplished authors.

We had a shared understanding of the importance of the themes presented in novels such as Othello and Lord of the Flies, and I was utterly impressed by the level of sophistication in his thought process as he outlined difficult concepts like wisdom.

I also took notice of Dada’s immense knowledge of health, both physical and mental. He explained the significance of self care, a notion that can easily be lost within the whirlwind of other priorities like academics and social lives, and he helped me realize what steps I need to take in order to live a healthier lifestyle.

When I walked out of that room, I was inspired; whether it be through a renewed sense of intellectual curiosity or a determination to live a fit life, I felt as though in Dada’s attempts to get to know me better, I too gained a new understanding of myself.

Furthermore, I gained an understanding of who Dada was as a person—a strong-willed, intellectual, and thoughtful person who finds fulfillment in helping others.

Dada’s teachings have made a huge impact in my life, whether they came from direct conversations with him or through the trickle down of lessons he has taught both my father and Dadu.

Although he will be missed dearly, it is with great confidence that I can say that everyone who he has impacted, including myself, will work hard every day to carry on his legacy.

Rest in Peace.

Sincerely,

Rhea Verma

------------------------------------------------------------------------------------------------

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes


  • “The second Dada walked through the door, I remember being in complete awe of the confidence and warmth that radiated from his booming voice and stride, and any intimidation I had immediately transformed into admiration.”
  • “I was utterly impressed by the level of sophistication in his thought process as he outlined difficult concepts like wisdom.”
  • “Dada was a strong-willed, intellectual, and thoughtful person who finds fulfillment in helping others.”

Rhea Verma”

संस्मरण क्र.24/कौशिकी (निन्नी)/(1)

October 7, 2021
संस्मरण क्र.24/कौशिकी (निन्नी)/(1)

Suffering from pain I decided to join Bengali club. Leaving my Jaipur home and moving to Indore was not easy for me. It was for the first time when I was leaving my home for months.

Having heard about dada and his cane (संटी) from Nanaji (आर एस वर्मा) and my brother (Divyansh-Nanu) I was fearful of going to club. I thought everyone in the club would be very serious and strict. With all these doubts in my mind I entered the club. I was eagerly waiting to see dada. Then came a car and dada came out of it.

He had such a charismatic personality. I was thinking at this age how can someone be so physically active. Then everyone rushed to dada and touched his feet. I also went close to him with some hesitation and greeted him.

He was so shocked after looking at me. He said, “What have you done to yourself? I was overweight and chubby.” He then started scolding me and I felt very bad and I thought why he scolded me in front of all the members of the club. I really hated him for that.

As the time passed by I started liking dada and the club. I found that everyone in the club was so friendly and caring. I had forgotten my home and now I was not missing it.

I tried to open up with dada. He used to teach me about life. He once told me 'Live your life under the light of your Soul'. Dada used to crack jokes. One day I was having severe pain. Dada told me to sit beside him and started cracking jokes. I laughed a lot on those silly pranks which helped in easing my pain. Then he said, 'अब हंस रही है, तुझे तो pain था ना’. He took care of me like his own grand-daughter. I never felt I was miles away from my home.

One day dada told me, 'जा मिल आ अपनी मम्मी से'. But I said no dada I don't want to go now as I was in love with the club. I liked ground exercises a lot and always wished to do it with Dada.

The best part was listening to dada's stories from Nanaji on our way to club. Dada was always cheerful and happy. He used to say 'I am the happiest person on the sphere of this Earth'.

He taught how to be optimistic even in times of difficult. He explained me the importance of health for leading a good life. He used to say, ‘पहला सुख है निरोगी काया'. He has given me hopes. With all my problems I was unable to lose weight. Now I have lost weight and gained confidence.

With Dada's grace I am able to do running and asans perfectly. His focus was not only on treatment but on all round development. He used to focus on body, mind and soul. I have learnt a lot at Bengali Club. It's the most happening place I have ever been to. Dada and Bengali Club have given me the memories that will remain with me forever.

Dada you shall always remain with us with your wisdom, knowledge and exercises. We all love and miss you a lot!

Thanks for being a part of our lives.

Kaushiki Gothwal (Ninni)

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

  • “Dada had such a charismatic personality. I was thinking at this age how can someone be so physically active.”
  • “Dada once told me 'Live your life under the light of your Soul”
  • “Dada taught how to be optimistic even in times of difficult.”
  • “Dada used to say, ‘पहला सुख है निरोगी काया' |”
  • “Dada used to focus on body, mind and soul.”
Kaushiki Gothwal (Ninni)”

संस्मरण क्र.23/मनीष वर्मा/(1)

October 6, 2021
संस्मरण क्र.23/मनीष वर्मा/(1)

I was a gawky 17 year old when I got introduced to the world of Dada. It wasn’t through meeting him though and it will still be a few years away before I meet him for the first time.

It was around 1990, we were in New Delhi and R. S. Vijayvargiya uncle and family, our fondest family friend, was our neighbor. One day he noted and asked why do you have drooping shoulders! He used to do exercise at his home every evening and asked me to join him. He started training me for exercises and showed me the importance of right posture and physical fitness.

One year later, I joined Engineering College, at Gwalior and later Papa got transferred to Indore. When I went to Indore during one of the vacations, Papa took me to introduce me to Dada. I do not remember anything specific from our first meeting but I was struck by the magnetism of his personality.

Through several meetings thereafter, in each of my trips to Indore, he deeply ingrained in me principles of physical fitness, eating healthy and intellectual curiosity.

Even when I was in hostel in my engineering college, I started waking up early morning and everyday exercises.

Since the hostel food wouldn’t be healthy, he asked me to cook my own food like sprouts, eggs, khichdi etc. for everyday dinner. My friends couldn’t figure out suddenly what happened to me. In typical hostel way, even poked fun at me but it didn’t bother me.

I still remember, every Sunday all of us friends used to go out for dinner. I used to join my friends and sit with them - while they would have fancy dinner, I had built determination to be with them but only eat bananas or some fruits.

Once I graduated from engineering college, I got an opportunity to be in Indore for 1 year and that is when I came under Dada's wings completely. I used to wake up around 4 AM and go with Papa and join him. We didn’t go straight to the Bengali Club. Dada used to do his own exercises at Residency Garden and I had the fortune of joining him there and even go for long walks around Agriculture College/Daily College, sometime just 1X1.

We would then reach the club around 6 AM and I would do my weights training over there. In just under 1 year, I was completely transformed with amazing physical build and stamina. Dada used to quote my example to others particularly on how I had developed strong thighs muscles in just under 6 months!!

While we know Dada mostly for physical fitness and certainly I had developed myself on this aspect, most important element for me was the intellectual development under his wings. I had the fortune of spending a lot of time with him. He inculcated in me what is wisdom and character. He gave me several books to read - just a few examples – Meditation and Spiritual Life (Swamy Yatishwarananda), Personality Development (Magic of Thinking Big), Sociology and Technology (Third Wave) and several others.

It is simply impossible to describe in words the impact Dada had on my life. Once I started my professional career, I moved to several places in India and abroad over the years. I wasn’t in regular touch with him, however, his teachings and influence always stayed with me.

Even today, several years later, I have in my consciousness importance of physical fitness and eating healthy. Even though I had in my genes to gain weight and obesity, I have maintained good fitness.

I shouldn’t resist a little boasting and state that I still wear Jeans with 28” waist!! :-) My colleagues at work and even family friends call me fittest in the group.


I don’t think I will ever say Dada is no more with us. He has been a remarkable influence on my life through his towering personality and magnetism. His ideals, teachings and thoughts will always stay with me.

He was perhaps even bigger influence and inspiration on Papa’s own life. It is so inspiring for me to see Papa, even at this age, staying so focused on his physical fitness and spreading the wisdom to others through social media. I am sure Papa misses him every day but he is committed to sustain his legacy!!

Dada's blessings will always shower us!!!

“Manish Verma”

दादा के बारे में मेरे महत्वपूर्ण विचार – My important thoughts about Dada

  • “Most important element for me was my intellectual development under Dada’s wings.”
  • “I was struck by the magnetism of his personality.”
  • “He deeply ingrained in me principles of physical fitness, eating healthy and intellectual curiosity.”
  • “He inculcated in me what is wisdom and character.”





Manish Verma”



संस्मरण क्र.22/रश्मि वर्मा/(1)

October 5, 2021
संस्मरण क्र.22/रश्मि वर्मा/(1) 

To My Evergreen Dada:

Looking back on the three months I have spent with Dada brings back a collection of memories that shall never be forgotten. All I want is to thank him for being the one who always took care of everyone and played every single role in life with excellence. For being the one who always accepted who we are, and understands all of us emotionally, without showing any judgments. Thanking him for being the one who always inspired us to achieve dreams and help us grow into strong souls. And here I lack words. He is and will always be just incredible, Dada…

I have never seen my own Dada, but when I met him, he fulfilled all the void, I wish I could have known him for longer. It was he who made me dance and jump every morning with happiness and lots of laughter and pushed me to exceed my limits through his words of wisdom. All his words echo in the mind every day when I do workout, or do anything wrong, or feel low… All his glimpse come in front of me and instead of crying I smile… I miss his words, screaming “रश्मि तेज भाग...., तू बहुत समझदार है, कर लेगी....कोशिश कर” (“Rashmi Tezz bhag… tu bahut samjhdar hai kar legi.. koshish kar”…, a person who has given lives to many….

I came with pain in the back and neck and hand… I went to many good Doctors and suffered for more than 2 years, but I never realized, with medicines I was giving chemicals to my body and deteriorating. He gave me the right exercises in his club, with his golden rules of Right exercise in a right Posture with correct Alignment and Degree. Under his guidance and supervision, I continued club in the morning and evening for continuous 3 months…since then I have never looked back to my problem, the improvement is on a positive curve…

The mornings in the club were incredible, above everything everyone there religiously followed and worked for better health. Morning used to start at 4 am in the club, starting with warm-up exercises, running, jogging breathing before Dada used to come, everyone’s eyes were just keen and on the club’s gate, eagerly waiting for Dada. After his arrival, he used to instruct everyone on the correct exercises they need, followed by listening to problems they faced and have and used to give remedy through exercises and diet.

The most unique thing about the club was the gym, specially designed from the best wood, and crafted with the body’s requirement, established in the open fresh air, next to his desk. After the morning run, everyone used to do some instrument exercises in the gym or engage in outdoor activities.

He used to guide on asanas after that, after seeing patients. All his asanas differed from person to person and were unique as per their requirement.

Likewise, my routine was specially designed too.. Initially, when I joined, I lacked flexibility and stamina, I remember not even completing 5 rounds of the ground but in a month I was able to run more than 50 rounds continuously. I was giving exercises with instruments, asanas, sand, mugdals, dumbles, and rotating rod. And my posture was perfect in 2 months, my problem was tremendously reduced.

I miss going to the club, I always felt great, I built an unexpected bond with him that required no expression! Every day he used to see my reports, follow up with me and my Papa, teach me something new every day, his principles were beyond anyone’s imagination. He used to discuss my problem with papa while I was given exercises. I enjoyed going to the club that much, that I even came on my brother's marriage reception day.

My Papa is equally thankful to him, papa came with a still shoulder, he was also given best-required exercises for that. Coming to club was equally special for me and papa, we both spent very quality time in the club, waking up every day for perfect mornings.  He used to call me his Beti, and always fought (not literally) with papa about me being Dada’s daughter, which I enjoyed the most and felt proud of. My papa was amazed seeing me and his transformation, my posture and the glow I had on my face. Dada always taught me no matter in life, wherever you are, Parents come first, even before you and you should always respect them and always make them smile, it is your duty to take care of parents and I loved seeing my papa do exercise and enjoy going with me to club. Even Dada took best care of Dadi, which is beyond words.
Update of Afternoon 

I even remember my last few days before coming to Australia, he started preparing my diet, my exercises, gave extra time and focused on me so, I don’t face any problem. The last day in the club was incredible, tear still roll my cheek remembering it, everything went like a regular morning, he gave me exercises, diet, checked on my file, I brought rabadi (रबड़ी) prepared by me for the whole club, and that day, I got memory for life, my first and last picture with Dada. I have gifted him a note of thanks in a form of my “world’s best Dada” title, as a gesture of love and respect.

I came to Australia, after 2 days, I was always in contact with him over the call. And over call I always told him even if we’re apart, I fiercely await the next time that I can talk with you for hours. I anxiously count down the days until our next meet…..

Everything we’ve shared together is forever filled in a special part of my brain and heart, ‘A place for me and my Dada’. It is somewhere I can go whenever we aren’t together and I’m missing him. It is a place I can go for advice, a good laugh, and a mood enhancer. He provided me with so much that I will never be able to pay him back. I am and all of us are so unbelievably lucky to have him. Out of all the people in the world, I got the best Dada in my life and I know he is still with me and always be with me, no day goes with his words echoing in my ear and my mind running through his glimpses and thoughts…. If I am given a chance to travel back time, I would always choose to spend more time with him, cherishing and living all the memories again…..

 But I know, he is not far; he is just next to us smiling and loving us.

I feel proud to be his strong granddaughter…

Rashmi Verma”

दादा के बारे में मेरे महत्वपूर्ण विचार – My important thoughts about Dada

  • “Dada always took care of everyone and played every single role in their life with excellence.”
  • “Dada always accepted as we are, and understood all of us emotionally, without showing any judgments.”
  • “Dada always inspired us to achieve dreams and help us grow into strong souls.”
  • “Dada pushed me to exceed my limits through his words of wisdom.”
  • “Dada always followed his golden rule that right exercise in a right posture with correct alignment and degree would give the best results.”                                                                                                                                                                                 Rashmi Verma”



संस्मरण क्र.21/डॉ मनीष बंदिष्टे/(1)

October 4, 2021
संस्मरण क्र.21/डॉ मनीष बंदिष्टे/(1)

मेरी बंगाली क्लब की यात्रा दो बार हुई | पहली बार 1984-85 में लगभग 2 साल जब मैं 24 वर्ष का था | फिर सन 2008 में जब मैं 48 वर्ष का था |

जब पहली बार आया तब मैं मेडिकल का छात्र था | क्लब आना ज्यादा दिन जारी नहीं रख सका |

फिर 2004 में मुझे लकवा (paralysis) की बीमारी हुई | मैंने बहुत इलाज करवाया | इलाज में मुझे मुख्यतः एक्सरसाईजेस ही करनी थी | इसी सिलसिले में मैं दादा के पास आया और उनसे पूछकर उनके साथ एक्सरसाईजेस करना शुरू किया | फिर जुनून मेरे सर ऐसा चढ़ा कि विगत 14 वर्षों से क्लब में मेरी एक्सरसाईज जारी है |

दादा का एक्सरसाईजेस के प्रति जुनून (passion), सटीकता (accuracy or correctness), बारीकियाँ (the finer points), जुझारूपन (doggedness or persistent determination) देखने लायक था | उनके एक्सरसाईज के माप-दंड (parameters) बिलकुल अलग ही थे | अपने स्टूडेंट से वे जैसा चाहते थे, वैसा करवा कर ही छोड़ते थे |

दादा पैरों की कसरत सबसे पहले लेते थे और शुरू में उस पर ही ज्यादा ध्यान देते थे | उसके बाद ही अपर बॉडी पर ध्यान देते थे | वे कहते थे कि एक मजबूत नींव (solid foundation) पर ही मज़बूत और शानदार इमारत खड़ी होती है | दादा खाने-पीने (diet) पर विशेष ध्यान देते थे | उनका हाइ प्रोटीन भोजन (high protein diet) पर ज्यादा ज़ोर रहता था | उन्हें बारिश में बगैर छतरी के ग्राउंड एक्सरसाईजेस करवाने में बहुत आनंद या मजा आता था | पिछली बारिश तक भी उन्होंने इसका बहुत ज्यादा आनंद लिया (enjoyed), सब लोगों के लाख मना करने पर भी वह मानते ही नहीं थे |

दादा हमेशा कहते थे कि क्लब ही मेरा परिवार है | वे हम सबके सुख और दुख में शामिल होते थे | हमारे दोनों बच्चों की शादी के समय हम मैरेज गार्डेन के लिए इधर-से-उधर घूम रहे थे, तब उन्होंने हमसे कह दिया कि शादी ‘नरसिंह वाटिका’ में ही होगी, और शादी की पूरी-की-पूरी व्यवस्था उनकी देख-रेख में होगी | यकीनन हम लोग दोनों शादियों के पूरे आयोजन के दौरान निश्चिंत और आशवस्त रहे तथा पूरा काम निर्विघ्न सम्पन्न हुए |

दादा को लोगों से बहुत प्यार के साथ-साथ समान्न भी मिला | जो लोग 40-50 वर्ष पूर्व क्लब आते थे, अभी भी पूछते थे कि दादा कैसे है ? उनको याद कर ही उनकी आँखें नम हो जाती हैं |

दादा ने हमेशा अपने व्यक्तिगत जीवन (personal life) को नजरंदाज करते हुए क्लब को ही अपना चुनाया प्राथमिकता दी | वे हमेशा यह भी कहते थे कि मैं एक अत्यंत संतुष्ट व्यक्ति हूँ, और जो मैंने चाहा, वह पाया | He always used to say, “I am the Happiest person this sphere of the earth.”

उन्होंने स्वयं के पैसों से और कर्जा (loan) लेकर क्लब के लिए instruments खरीदे और बनवाए और अभी तक भी उनका पूरा-पूरा ध्यान रखते थे | बैंक की नौकरी के साथ-साथ क्लब भी बखूबी चलाया | उन्होंने क्लब को चलाने में कभी भी व्यवसायिक (professional)/व्यापारिक (commercial) भावना नहीं रखी | वे हमेशा देने में ही विश्वास रखते थे |

धन्य है दादा, उनको सादर नमन

ॐ शांति: शांति: शांति

मनीष बंदिष्टे

**********************************************************

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

  • “दादा का एक्सरसाईजेस के प्रति जुनून (passion), सटीकता (accuracy or correctness), बारीकियाँ (the finer points), जुझारूपन (doggedness or persistent determination) देखने लायक था |”
  • “दादा अपने स्टूडेंट से वे जैसा चाहते थे, वैसा करवा कर ही छोड़ते
  • दादा हमेशा कहते थे कि क्लब ही मेरा परिवार है |
  • Dada always used to say, “I am the Happiest person this sphere of the earth.”
  • दादा हमेशा देने में ही विश्वास रखते थे |

थे |”

“मनीष बंदिष्टे”



संस्मरण क्र.20/अदित्य भार्गव/(1)

October 3, 2021
संस्मरण क्र.20/अदित्य भार्गव/(1)

Bengali club was one of the best memories of my childhood. Initially, I used to be dragged to the club at 5.00 in the morning and then used to sing the prayer "इतनी शक्ति हमें देना दाता" in half asleep. All slowly became a habit and all thanks to Dada it became a fun time.

When I first met Dada I was in awe how fast he walked. His white T-shirt and blue lower I always remember. I also used to run with his special group to Police Training School/Daily College/Residency area. The flexibility and strength he developed in me is still beneficial in this desk job life. I still do his stretching exercises every morning and always have a feeling that Dada is watching me.

Yes, exercise was tough but all had to be done with a smile. The six ball competition which Dada introduced is still my favorite exercise. So many drills which now are recommended world over were introduced to me in my childhood by Dada. He was ahead of time.

A mixture of Asanas, drills, running, jumping and later in College weight lifting gave me a base in my life which I still continue to exploit in the hectic life.



I always remember to smile through whatever challenges life throws at me. I now realize that he didn't just work on physical body but got us ready for life.

Last time, I met him he told never forget your Sanatan Dharma. Be true to the roots. Still that thing rings in my mind and I try to continue to put in practice.

“Aditya Bhargava”

संस्मरण क्र.19/फरीदा रंगवाला/(1)

October 2, 2021
संस्मरण क्र.19/फरीदा रंगवाला/(1)

I Farida Rangwala felt short of words to say or write something about Dada, a mentor and father figure for me.He was really an asset to the Society who used to treat different people in different ways. He was always ready to help the people to rise to a height where they could leave foot prints on the sands of the time.His life was an example for the new generation.He was always anxious to help particularly the people, who do not take the life seriously.

For Dada, the Nation was of the utmost priority. His many students became Doctors and Engineers etc. who are leading their life very successfully and also serving the nation.He taught them the very useful principle ‘Live your life under the light of Your OwnSoul.’

Dada was a man of dynamic personality.

For him the personality did not mean good looks, but a person’s personal ability and also included the first and foremost attribute the ( i) ‘Character, for which he used to say, ‘If wealth is lost nothing is lost, if health is lost something is lost,but if character is lost everything is lost. Then comes(ii) ‘knowledge’, for which he used to say, ‘Knowledge is life and ignorance is death.’ Then comes (iii) ‘Openness of mind and Soul (iv) Courage (v) Manners and etiquettes (vi) Behaviour and (vii) sympathy towards others. He used to call these as 7 lambs of personality.

He was a keen reader and used to read daily 100 pages with understanding well the meaning. He was also a perfectionist in every field of life.He taught me how to lead a very good quality life by doing Exercises and by reading the best of the books.

I had met him 13 years back. At first sight, I did not like him and really hated him from the bottom of my heart as he used to always scold me, but also always showered affection on me. I usually did not talk to him and never approached him for any guidance regarding the exercises.

But later I realized that I was not matured enough to understand the greatness of Dada.I was so stupid that I thought he was my enemy and that is why he is always scolding me.

Over a period of time I became pregnant and Dada came to know of it। He knew that I was always annoyed with him, though he never was angry or annoyed with me, but still I always used to show my entire anger against him, I don’t know why? .

I did not understand at that time that he used to scold me for my own good.He might have thought anger or hatred was not good for me during this delicate and sensitive period. Therefore, he called for me. I met Dada and thereafter, he started handling me with all the skills which he had.

I am still unable to understand how and when my anger and hatred turned into deep love for him within a few months only. My younger son, Mufaddal was the best gift to me from him.

When I was conceived, the doctor after few months, on examination suggested that I must abort the child because, if born, he would be abnormal (back bone will be deform or his eyes will not be normal).In view of this I had almost decided mentally to go for aborting the child.

I met Dada and discussed this issue with him in detail. We had lot of discussions in the matter and finally I told him that under no condition I will carry the child further.

After listening to me he said, ‘बस कुछ महीने रुक जाओ बेटा, फिर चाहो तो इस बच्चे को carry मत करना | डॉक्टर्स ईश्वर से बड़े नहीं होते बेटा |’

I was very much confused as what to do. But he tried to inspire me to continue to carry the child against my and wishes of everyone else. Somehow, I agreed to Dada and returned home.This pregnancy was most turbulent period of my life.

Dada would listen to me every day and also tolerated my all kind of tantrums for whole 9 months period but always with smile. He kept me busy also all the time.He could even play with my child in the womb without touching me. He could always visualize what was happening inside my womb. I believed and realized that time that Dada had the blessings of ‘माँ काली.’

He took care of me with love and also gave me the needed exercises.He always used to pray “माँ काली” for welfare of me and my child, who was yet to take birth.He prayed daily before ‘माँ’ and implore before her ‘माँ मेरी लाज रखना’

Till the day before I delivered the boy I was doing exercises in the Club.He was present in the hospital when Mufaddal entered the world. He first took the child in his hand just to see whether he was alright or not in reference to what the doctors had told. He found and also fully satisfied that the backbone was strong enough and the eyes were very beautiful.

Then I ultimately realized that all this could be possible because of Dada, whom I had started treating as my own father. He had given me lot of love and affection and also the beautiful exercises during this period.

Later Dada personally took keen interest in progress and development of Mufadaal. He gave his lot of precious time to him.

Nobody taught Mufaddal, but when his understanding developed even as a child, he himself started calling Dada as ‘दिलीप दास रंगवाला’ and himself as ‘मुफ़द्दल दास रंगवाला.’

My life is now empty without you Dada. But I would try to tread the path which you have shown to me.

“Farida Rangwala”
(Note: Please see photographs of Muffadal (S No.123 to 128) & Video (No.1) in the Gallery of the Website) 
दादा के बारे में मेरे महत्वपूर्ण विचार और दादा के उपयोगी उद्गार – My important thoughts about Dada and his useful quotes

  • “Dada used to treat different people in different ways.”
  • “Dada was always ready to help the people to rise to a height where they could leave foot prints on the sands of the time.”
  • “Dada was always anxious to help particularly the people, who do not take the life seriously.”
  • “Dada was also a perfectionist in every field of life.”
  • “We learn from experience, nobody learn from experience.”
  • “Come out from the circumstances which you are involved in .Can spring be far away?”






“Farida Rangwala”



संस्मरण क्र.18/अनुशा भण्डारी/(1)

October 1, 2021
संस्मरण क्र.18/अनुशा भण्डारी/(1)

I was around 23-24 years old when I first met Dada.I was suffering from severe pain in my lower back.

It so happened that I was even supposed to go for MBA in a Prestigious college of India after 3 months of joining Bengali Club under Dada. Initially I had joined it with two of my friends but they left after a month. I continued coming to the club.

After 3 months, when I told Dada that I am supposed to go for MBA and my fees is also paid, he said one thing to me, “Anusha beta, when you get an MBA degree and even get a job after that, would you like to be unhappy due to physical illness and spend all the money in paying the doctors? Do you think you will be able to work effectively with a diseased body? Will you buy a car for yourself or just an ambulance? You are intelligent enough, you can make a wise decision for your life.”

The decision that I took after this indeed changed my life forever. I chose to stay back with Dada. Within 6 months he not only cured my back pain, but he made my body flexible enough to do full forward bending which the doctors had strictly prohibited me to do for the entire lifetime.

Everybody including myself was in a state of awe that how was this even possible. One side the medical science said that do not bend forward and the other side Dada’s confidence told me to bend forward freely.

Dada not only cured my physical illness but he helped me develop my mental strength. He guided me through my career path. I did my MBA but then I chose to be a Teacher as he believed I could be the best teacher. I am a teacher and there is nothing more I enjoy than being around children and guide them through the journey of life the way Dada guided me.

There are so many things that he has taught me, the list is endless. But whatever I am today, he has played the biggest role in it. He showed me the path of Spirituality and taught me how to lead a happy and very good satisfied life.

There are no words in which I can describe what Dada is for me and what he has done for me. His love for us is endless.


“Anusha”

*****************************************************************************

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार Important thoughts about Dada :


i)“One side the medical science said (about me) that do not bend forward and the other side Dada’s confidence told me to bend forward freely.”

ii)“Dada helped me develop my mental strength.”

“Anusha”

संस्मरण क्र.17/लग्नेश चौहान/(1) से (3) तक

September 29, 2021
संस्मरण क्र.17/लग्नेश चौहान/(1)

बात 4 नवंबर 2017 की है मेरे मामाजी राजेश जी गहलोत मुझे पहली बार बंगाली क्लब लाए थे | मेरी रीढ़ की हड्डी मे कुछ परेशानी की वजह से |दादाजी से मिलने का मेरा यह पहला अवसर था। दादाजी से मिल कर मुझमें एक विश्वास जागा कि डॉक्टर ठीक करे न करे, पर दादा मुझे जरूर ठीक कर देंगे। अगले दिन से मैंने क्लब आना शुरू कर दिया |

जब मैंने क्लब में आना शुरू किया था तब लोगों ने मुझसे कहा था कि 15 दिन से ज्यादा नहीं टिक पाओगे, पर ये दादाजी का स्नेह ही था कि मै चार साल उनके साथ जुड़ा रह सका।

इन चार सालों में ऐसी बहुत सी दादाजी से जुड़ी यादेँ है, जो मेरी उम्र के आखिर तक मेरे साथ रहेंगीं। जब मैं क्लब आया था तब बहुत ही डरा सहमा हुआ और बड़ा कमजोर सा अपने आपको महसूस करता था | मैं अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता था और दादाजी हमेशा मेरे बिना कुछ कहे सब समझ जाते थे। इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते थे कि मुझे कब किससे और कैसे मिलाना है | मेरे कुछ कहे बिना ही दादा मुझे कहीं से भी और किसी भी परिस्थिति से बाहर निकाल लाते थे | उन्हें ये सब कैसे पता लग जाता था, ये तो वो ही जाने।

ऐसे दादाजी के साथ मेरे कई किस्से है, जो उनका नाम आते ही मेरी आँखो के सामने नाचने लगते है | दादाजी मेरे लिए सिर्फ जिम के कोच ही नहीं थे, बल्कि मेरे लिए वे मेरे दादा के समान ही थे।

मैने अपनी 28 साल की उम्र मे इतनी अपने माँ बाप की नहीं सुनी, जितनी इन चार सालों में उनकी सुनी है | उनका कहा टालने का कभी न तो मेरा मन होता था और ना ही साहस।

क्लब की सीढ़ियां चढ़ते समय उनके द्वारा मेरा हाथ पकड़ना, घर जाने से पहले मेरे द्वारा उनका हाथ धुलवाना, उनके लिए कार का दरवाजा खोलना, मुझे लगता था कि ये सब मेरा अधिकार है, जो दादा ने मुझे मेरे पूरे हक से दिया है |

मैं तो यही समझता था कि उनका मुझ पर उतना ही अधिकार था जितना मेरे माता-पिता का मुझ पर है। इसी से जुडा एक किस्सा है | एक बार मैं आजकल के फैशन के हिसाब से थोड़े अजीब तरह से बाल कटवा कर क्लब आ गया | जब उनके सामने गया, तो उन्होंने अगले दिन गंजा हो कर आने के लिए कह दिया | मैंने भी दूसरे दिन बिना कुछ सोच-विचार के अपने बाल पूरी तरह से कटवा लिए और पूरी तरह से गंजा होकर क्लब आ गया | दादा बड़े खुश हुए और उन्होंने मेरे साथ एक्सरसाईज़ करने वाले अन्य साथियों को भी गंजा होने के लिए बोल दिया। यह दादा का अपना तरीका था हम पर अपना अधिकार जताने का |

दादाजी से जुडा एक और किस्सा है जो मेरे लिए सबसे ज्यादा विशेष है |

एक बार दादाजी ने क्लब के कुछ नए लड़को को ग्राउंड पर एक्सरसाईज़ के लिए बुलाया और साथ में मुझे भी बुलाया एवं मुझसे और उन लड़कों को डिप्स लगाने का कहा | बाकी सब लड़के तो बीच में रुक गए, पर मैं उनके गिनने तक डिप्स लगाता ही रहा और अंत में डिप्स लगाते-लगाते ही जमीन पर गिर गया | जब मैं उठ कर खडा हुआ तब उन्होंने मुझे अपने सीने से लगा लिया और सबके सामने कहा ये है ‘मेरा लखन|’ दादा का यह अपनेपन से मुझे अपने सीने से लगा लेना, मैं ज़िंदगी भर कभी भी नही भूल सकूँगा ।

दादाजी एक बात और हमेशा मुझसे कहते थे कि जिंदगी में जब भी परेशानियां आए तो घबराना नहीं, क्योंकि ईश्वर का यही तरीका है हमें लायक बनाने का | ईश्वर को धन्यवाद दो कि उसने तुम्हे इस लायक समझा।

आज तक जितना मैने अपने दादा से सीखा है उतना मैने अपने पूरे जीवन में किसी से न तो सीखा है और न ही कभी सीख पाऊंगा।

दादा मुझसे कहते थे अपने माता-पिता को सबसे उपर रखना, उनको कभी भी जीवन में अकेला नहीं छोड़ना, अपने शरीर का पूरा ध्यान रखना, लोगों की मदद करना, जीवन में हमेशा अनुशासित रहना | हर परिस्थिति में खुश रहना, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ (BEST) देना, अपने शरीर को मजबूत बनाना, ये कुछ और बातें भी है, जो मैने दादा से सीखी है | कुछ बातों पर मैं अमल करने लगा हूँ और कुछ बातों पर अमल करने का पूर-पूरा प्रयास कर रहा हूँ ।

दादाजी अब शारीरिक रूप से भले ही मेरे साथ न हो, पर वह उनके सिद्धांतों और शिक्षा के माध्यम से हमेशा वे मेरे जीवन के अंतिम क्षण तक मेरे साथ रहेंगे।
**************************************************************************************
अपडेट दिनांक 30.9.21
संस्मरण/कहानी/ क्र.17/लग्नेश चौहान/(2)

एक बार एक गाँव के तालाब किनारे एक सज्जन रहने आए। उस तालाब में मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। उन सज्जन ने मछुआरों को अपने पास बुला कर समझाया कि मछलियों को न मारे और जीवन यापन के लिए कुछ और साधन ढूंढे ।

मछुआरों के सरदार ने सज्जन से कहा कि मछली पकड़ना और बेचना ये उनके जीवन-यापन का हिस्सा है | तब सज्जन ने मछुआरों को जीव हत्या रोकने के लिये समझाया और उन्हें खेती या कुछ और अन्य काम करने का आग्रहपूर्वक सुझाव दिया।

मछुआरों ने विद्वान सज्जन की बात का आदर करते हुए मछली पकड़ना छोड़ दिया । समय बीतता गया और तालाब में मछलियाँ बहुत फलने-फूलने लगी और उनकी तादाद भी लगातार बढ़ने लगी।

जब गर्मी का समय आया, तो तालाब में धीरे धीरे पानी कम होने लगा, मछलियों को भोजन की कमी होने लगी और इसलिए धीरे-धीरे मछलियाँ मरने लगी। तालाब में मछलियों के मरने और मछुआरों के मछली न पकड़ने से तालाब का पानी सड़ने लगा और पीने लायक नहीं रहा | यह देखकर उन सज्जन ने मछुआरों को फिर से मछली पकड़ने को कहा |

इस बार मछुआरों के सरदार ने उन सज्जन की बात का विरोध करते हुए फिर से मछली पकड़ना शुरू करने से इंकार कर दिया और अपनी बस्ती कहीं और बसा ली | और उस सज्जन को उसी तालाब के पास रहने की सज़ा
दी |


इस कहानी का सार यह है कि ईश्वर ने संसार की रचना करते समय हर जीव का ध्यान रखा है | यह भी ध्यान में रखने योग्य है कि हमारी खाने की आदतें स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ही विकसित होती हैं | जहां मछलियाँ ज्यादा होती है, वहाँ का मुख्य भोजन मछली का होना स्वाभाविक है, अन्यथा महामारी फैलने का भी भय हमेशा बना रहता है |

*************************************************************

संस्मरण/कहानी/ क्र.17/लग्नेश चौहान/(3)
एक बार श्रीकृष्ण और अर्जुन भ्रमण पर निकले | वे दोनों राज्य की सीमा तक पहुंचे ही थे कि उन्हें एक गरीब किसान मिला। किसान बहुत गरीब था और उसके पास सिर्फ एक गाय के अलावा कुछ और जीवन-यापन का साधन नहीं था। वह उसी गाय की सेवा करता और उसका दूध बेच कर अपना जीवन यापन करता |

किसान ईश्वर मे बड़ी श्रद्धा रखता था। श्रीकृष्ण और अर्जुन को देख कर किसान ने उन्हे अपनी कुटिया में आमंत्रित किया। श्रीकृष्ण और अर्जुन किसान का आग्रह स्वीकार कर उसके घर के आंगन में बैठ गए।

कुछ देर बाद किसान ने अपनी गाय का ताजा और मीठा दूध श्रीकृष्ण और अर्जुन को भोग स्वरूप दिया। दूध पी कर और किसान के सेवा भाव से प्रसन्न हो कर श्रीकृष्ण के मुख से निकला "इस किसान की गाय मर जाए" | किसान ने नहीं सुना, पर अर्जुन ने श्रीकृष्ण के ये शब्द सुन लिए।

कुछ देर बाद किसान की सेवा ग्रहण कर श्रीकृष्ण और अर्जुन वहां से वापस राज्य की ओर चल दिए। रास्ते में अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा, "प्रभु उस किसान ने इतने दिल से आपकी सेवा की, आपको मीठे दूध का पान कराया, फिर भी आपने उसे आशीर्वाद देने के स्थान पर उसकी गाय मर जाए, ये श्राप क्यों दिया? "

तब श्री कृष्ण ने मुस्कुरा कर कहा "हे पार्थ, मेरे और उस किसान के बीच एक बस उस गाय की दूरी थी, वो गाय मर जाएगी तो वह किसान पूर्ण रूप से मुझमें समर्पित होकर मुझमें विलीन हो जाएगा | इसलिए किसान की सेवा से प्रसन्न हो कर मैंने उसे ये आशीर्वाद दिया है"।

कहानी का सार यह है कि जब हम अपने जीवन में खुद को पूर्ण रूप से ईश्वर पर आश्रित कर देते है, और ऐसे में जब वह हमसे हमारी कुछ प्रिय वस्तु छीन लेता है, तब वास्तव में वह हमारे मोह का नाश कर हमें खुद के समीप ला रहा होता है।

“लग्नेश चौहान”

**********************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada
  • दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada
  •     “दया धर्म का मूल है, पाप मूल अभिमान। तुलसी दया ना छोड़िये जब तक घट में प्राण।“
    • “जिंदगी में जब भी परेशानियां आए तो घबराना नहीं, क्योंकि ईश्वर का यही तरीका है हमें लायक बनाने का | ईश्वर को धन्यवाद दो कि उसने तुम्हे इस लायक समझा |”
    • “अपने माता-पिता को सबसे उपर रखो, उनको कभी भी जीवन में अकेला न छोड़ो, अपने शरीर का पूरा ध्यान हमेशा रखो, हमेशा लोगों की मदद करो और जीवन में हमेशा अनुशासित रहो | हर परिस्थिति में खुश रहो, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ (BEST) दो, अपने शरीर को मजबूत रखो और हमेशा बनाए रखो |”
    • “ईश्वर ने संसार की रचना करते समय हर जीव का ध्यान रखा है |”
    • “जब हम अपने जीवन में खुद को पूर्ण रूप से ईश्वर पर आश्रित कर देते है, और ऐसे में जब वह हमसे हमारी कुछ प्रिय वस्तु छीन लेता है, तब वास्तव में वह हमारे मोह का नाश कर हमें खुद के समीप ला रहा होता है। “
    “लग्नेश चौहान”

“लग्नेश चौहान”

संस्मरण क्र.16/दिग्विजयसिंह सांखला (बाबा)/(1)

September 28, 2021
संस्मरण क्र.16/दिग्विजयसिंह सांखला (बाबा)/(1)

TIME MANAGEMENT

दादा बातों ही बातों में बहुत गुणपूर्ण और शिक्षाप्रद बातें सिखा देते थे |

मेरा क्लब आने का टाइम सुबह 6.00 बजे का था, परंतु मैं रोज 6.45 बजे तक लेट आता था | एक दिन लेट आने का कारण पूछा तो मैंने दादा को सुबह उठने से लेकर क्लब आने तक का अपना रूटीन बता दिया |

दादा बोले रात को 8.00 बजे से 11.00 बजे के बीच आप जो भी करते हो, उसमें यह देखो कि आप अपनी क्या प्रगति (progress) करते हो ? इस समय को आप टी वी आदि देखने में ही खराब कर रहे हो | इन तीन घंटों को रोज जल्दी सोकर और सुबह जल्दी उठकर अपनी प्रगति में लगाओ |

*************************************************************

संस्मरण क्र.16/दिग्विजयसिंह सांखला (बाबा)/(2)

ठट्ठा, ठिठोली और ठिलवाई

एक बार मैं एक पेन लाया, जिसका स्विच दबाने पर करंट लगता था | एक किसी मैडम ने पेन का स्विच दबाया, तो करंट लगने के कारण वे ज़ोर से चिल्ला उठी और उसी समय दादा क्लब में आए | उन्होंने मैडम से चिल्लाने का कारण पूछा, तो उन्होंने सब कुछ बता दिया |

दादा ने मुझे बुलाकर डांटा और कहा कि ठट्ठा, ठिठोली और ठिलवाई इन तीनों मेँ से एक भी हो, तो आप अपने जीवन मेँ उन्नति (progress) नहीं कर सकते, इसलिए इनसे बचना चाहिए |



“दिग्विजय सिंह सांखला (बाबा)”

*************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

“आलसी व्यक्ति कभी अपने जीवन में उन्नति (progress) नहीं कर सकता |' यह बात दीवार पर लिख लो और रोज पढ़ना |”

“दिग्विजयसिंह सांखला (बाबा)”







संस्मरण क्र.15/अभिषेक भाटिया/(1)

September 27, 2021
संस्मरण क्र.15/अभिषेक भाटिया/(1)

मैं अभिषेक भाटिया, फुटबाल कोच, आप सबको अपना एक अनुभव बताना चाहता हूँ |

उस समय मैं गुरुकुल, इंदौर मैं फुटबाल कोच था | मुझे विद्यालय में अप्रैल, 2011 में एक फुटबाल मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई | मैंने बहुत से डाक्टरों को अपने घुटने की चोट दिखाई | सभी डाक्टर्स का कहना था कि मैं अपने घुटने का ऑपरेशन करवा लूँ | उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अब मैं कभी भी फुटबाल नहीं खेल सकूँगा | डाक्टर्स की बातें सुनकर मुझे यह लगा कि मेरी ज़िंदगी में सब कुछ खत्म हो गया | फिर मैंने स्वयं कुछ घुटने की कसरतें चालू की, जिससे मेरे घुटने की चोट में कुछ सुधार हुआ और थोड़ा आराम भी मिलना शुरू हुआ, परंतु घुटनों में चौबीस घंटे दर्द बना रहता था | किन्तु मैंने अपनीहिम्मत नहीं हारी और गुरुकुल में अपनी नौकरी जारी रखी |

गुरुकुल में ही एक दिन मेरी मुलाक़ात दिग्विजयसिंह साखला (बाबा भैया) से हुई | उन्होंने मुझे क्लब में दादा से जून,2011 में मिलवाया | बाबा आपका, बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने मुझे दादा से मिलवाया |

दादा ने मेरी घुटनों की चोट देखे बगैर, केवल मेरी एम आरआई रिपोर्ट देखकर कहा कि मैं तुम्हें दौड़ाऊंगा | मुझे समझ नहीं आ रहा था कि चोट लगने के बाद पहली बार किसी ने मुझसे कहा कि, “मैं तुम्हें पहले की तरह दौड़ाऊंगा |” दादा जी ने यह भी कहा कि मैं तुम्हें 6 महीने में दौड़ा दूंगा | परंतु 4 माह बाद ही मेरे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब मैं पहले जैसा दौड़ने लगा | वह भी मैं तेज दौड़ा और बिना दर्द के | मुझे अपने आप पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं दौड़ रहा हूँ |

मैं आज दादा जी के कारण ही फुटबाल कोचिंग फिर से दे रहा हूँ और अपने स्वयं के पैरों पर खड़ा हूँ | खेल पा रहा हूँ | मैंने ठीक होने के बाद न जाने कितने फ़िज़िकल टेस्ट पास किए हैं |

धन्यवाद, दादा जी | आज आप हमारे बीच नहीं हैं और आपकी कमी कभी पूरी नहीं होगी और हो भी नहीं सकती है | आपके बिना ये अभिषेक अधूरा ही रहेगा |

“अभिषेक भाटिया”

*************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

  • “जो बेकार चीज़ शरीर खाने के बाद फेंकता है, उसको खाने से पहले ही डस्ट बिन में फेंक दो।“
  • हमारे पास क्या है कुछ नहीं,है तो सिर्फ शरीर की फिटनेस, यही अपनी पूंजी है।“


“अभिषेक भाटिया”













संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(1) से (3) तक

September 24, 2021
संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(1)

शुरुआत

1.दिलीप दादा से मेरा जुड़ाव: कहानी लंबी है, मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटना, यह शुरू होती है सन 1973 से, जब जनवरी 1973 में मैंने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर में एक टाइपिस्ट के रूप में नौकरी जॉइन की।यह बैंक का प्रधान कार्यालय, गीता भवन चौराहे पर था, और इसमें काफी संख्या में कर्मचारी होने से सबसे मुलाकात नहीं होती थी, दिलीप दादा भी सौभाग्य वश (fortunately) उसी कार्यालय में कार्यरत थे।

वर्तमान पीढ़ी के क्लब के सदस्यों को मेरा उन्हें दिलीप दादा कह कर संबोधित करना अटपटा (strange) जरूर लग रहा होगा, क्योंकि आजकल बच्चे उन्हें दादाजी कह कर बुलाते हैं, किन्तु उस समय वे इतने बुजुर्ग भी नहीं थे, और क्लब में दो शिफ्ट हुआ करती थीं, सुबह और शाम की । सुबह के in-charge दिलीप दादा थे और शाम के श्री शुक्ला जी। इस तरह क्लब में दो दादा हुआ करते थे, इसलिए एक को दिलीप दादा व दूसरे को शुक्ला दादा कह कर बुलाया जाता था। शुक्ला दादा weight lifting के विशेषज्ञ थे, जो कि शाम के समय ही की जाती थी।

मै बचपन से ही बीमार, एवं अल्प पोषित (under – nourished) था, तथा साथ ही बहुत कमजोर भी । मेरे मन में अपने शरीर को अच्छा करने की बहुत तड़प थी।नौकरी में लगते से ही बैंक की एक परीक्षा की तैयारी में लग गया तथा ऑक्टोबर अंत में उससे मुक्त (free) हुआ। मैं एक बुलवर्कर खरीद लाया, जिसके साथ एक पुस्तक भी डाइट पर दी हुई थी। विभाग में ही एक वरिष्ठ साथी थे, श्री प्रशांत कुमार भोर, जो कि एक बंगाली थे, और दादा को अच्छे से जानते थे।मैंने उनका बहुत माथा खाया डाइट को ले कर, तो उन्होंने मुझे सीधे दादा से मिलवा दिया। दादा ने उस समय बैंक कार्यालय में मुझसे कोई बात नहीं की और सीधे मिलने के लिए मुझे क्लब बुलवा लिया।

2.बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत: मै तो क्लब गया था दादा से केवल डाइट के बारे में समझने के लिए, तथा जिम जॉइन करने का मेरा कोई इरादा ही नहीं था। लेकिन दादा ने सीधे मुझे जोत दिया और मनोवैज्ञानिक रूप से मुझे अपनी पकड़ में लेना शुरू कर दिया।कहा -अभीनवंबर चल रहा है, ठंड शुरू हो रही है और यह बेस्ट टाइम है, दिसम्बर, जनवरी और फ़रवरी तक ऐसा कर लेंगे, वैसा कर लेंगे, और मै नियमित रूप से व्यायाम करने लगा, जिसका मेरा कोई इरादा ही नहीं था – और वह लंबी यात्रा शुरू हुई जिसने मेरे जीवन की गुणवत्ता (quality) को बदल कर रख दिया।

व्यायाम के चार्ट बनते, हमारी खूब चर्चा होती, एक एक बात पर बारीकी से व विस्तार में चर्चा होती,दादा और मेरे एक ही ऑफिस में होने का मैंने खूब फायदा लिया।नंदा नगर से बंगाली क्लब सुबह जा कर वापस आ कर ऑफिस जाना संभव नहीं था (साइकिल पर), अतः मुझे शाम को क्लब आने की इजाजत मिली। प्रत्येक रविवार की सुबह जा कर मै उनके सामने वर्क आउट लिया करता था तथा उनसे आवश्यक निर्देश भी प्राप्त करता था। इस प्रकार मैंने दादा के सामने कसरत, रविवार को छोड़कर, नहीं की, किन्तु मै यही दिमाग में रख कर कसरत करता था कि दादा पीछे ही खड़े हैं तथा निर्देश दे रहे हैं।

आरंभिक दिनों में कुछ प्रगति हुई, किन्तु बाद में एक जगह गाड़ी आ कर रुक गई।दादा ने बहुत मेहनत की परंतु सूखे शरीर में जान ही नहीं आ रही थी, इस बात को लेकर वे बहुत परेशान हो जाते थे।

उस समय गुरु लोग अच्छा शरीर देख कर शिष्य बनाया करते थे, जिससे कि थोड़ी ही मेहनत से उसे तैयार किया जा सके, किन्तु दादा ने मेरा केस एक चुनौती (challenge) के रूप में अपने हाथ में लिया था कि अच्छे को तो कोई भी बना सकता है, लेकिन ऐसे कमजोर शरीर को कोई बना कर बताए तो कोई बात है।मेरा केस उनके लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था, उस समय बैंक के प्रधान कार्यालय में बहुत से खिलाड़ी भी कार्यरत थे, (श्री सुबोध सक्सेना, नरेंद्र मेनन, संजय जगदाले, व अन्य कई दादा के मित्र) जो उन्हें ताने दिया करते थे कि इतना समय हो गया, कुछ खास शरीर नहीं बना।दादा को यह भी शिकायत रहा करती थी कि बैंक क्रिकेट खिलाड़ियों को जितनी सुविधाएं देती थी, उसके मुकाबले बॉडी बिल्डिंग को कुछ भी नहीं देती थी।

3.नॉन वेजडाइट कि शुरुआत: व्यायाम के साथ शाकाहारी डाइट होने से स्थिति एक स्टेज से आगे बढ़ ही नहीं पा रही थी।तब दादा ने मेरे केस में हाथ खड़े कर दिए और कहा कि अगर तुम नॉन-वेज प्रोटीन नहीं ले सकते हो, तो मै तुम्हारी बॉडी नहीं बना सकता।उनकी शर्त यह भी थी कि चिकन छोटा होना चाहिए, 250 ग्राम से ज्यादा नहीं, और उसका सूप ढाई घंटे व्यायाम का रूटीन पूरा करने के बाद क्लब से बाहर निकल कर सीधा वहीं पीना है, फिर बचा हुआ चिकन बिना मसाले के ऐसे ही खा लेना है।जीवन में कभी अंडा भी नहीं खाया था, लेकिन अपना शरीर ठीक करने की मेरी ऐसी लगन थी कि किसी प्रकार यह भी जमाया | फिर देखते ही देखते एक दो महीनों में ही शरीर में शानदार बदलाव आया, दादा की खुशी देखते ही बनती थी। यह बात तो आप सब जानते ही होंगे कि यदि हमारा शरीर सुधरता है, तो हमसे ज्यादा खुशी दादा को होती थी।

इस प्रकार 1974 – 1977 के बीच, (बीच में बार बार परीक्षाओं के कारण गैप भी होती थी, बचपन में प्राइमेरी कॉम्प्लेक्स होने व उसका असर बाकी रहने के कारण बार बार बीमार भी पड़ता था) मेरी शानदार प्रगति हुई।मोटे तौर पर आप समझ लें कि लगभग 10” सीने में बढ़ोतरी हुई (29 से 39), तथा 5” -5” एक एक जांघ में, तथा 27 किलो सालिड मसल्स / बोन्स (48 से 75 किलो)।दादा कहा करते थे कि मेरे केस में उनकी बहुत कठिन परीक्षा हुई, बहुत स्टडी करना पड़ी, बहुत प्रयोग करना पड़े।वे कुछ कह देते थे, फिर उसकी चिंता करते थे, क्योंकि टेलीफोन सुविधा नहीं हुआ करती थी।एक बार पीक ठंड में उन्होंने मुझेकहा कि एक घंटा ठंडे पानी की टंकी में बैठ जाओ, गर्दन बाहर रख कर। कई बार तो दादा ने मुझे कड़कड़ाती ठंड में, क्लब से शाम को एक्सरसाईज़ पूरी करने के बाद 10.00 -11.00 बजे घर पहुँचकर, मटके के ठंडे पानी से भी नहलवाया | इस पर दादा को मेरी दादी बहुत भरा-बुला भी कहती थी, यहाँ तक कि ‘ये दुष्ट दादा म्हारा छोरा ने मार डालेगो |’ इससे उनका उद्देश्य शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का था, जो मैंने कर लिया, किन्तु जब तक अगले दिन मै उनसे मिल नहीं लिया और उन्हें रिपोर्ट नहीं दी, तब तक उन्हें बहुते बेचैनी रही।

फिर ऐसा होने लगा कि दादा मेरा केस एक सफल कहानी (success story) की तरह बताने (quote) लगे।वे कहते थे किमोटे से पतले होने के तो बहुत केसेस हैं, लेकिन सबसे कमजोर (weakest) से सबसे ताकतवर (strongest) होने का उनके करिअर में मेरा ही एक केस था।दादा यूँ ही हर किसी केस को हाथ में नहीं ले लिया करते थे।पहले खूबठोक बजा कर परीक्षा लेते थे, कई महीनों मेहनत करवा कर देखते थे, फिर केस में हाथ डालते थे।उसके लिए खुद भी उतनी ही मेहनत करते थे।एक बार तो उन्होंने किसी साधक की परीक्षा लेने के लिए उसे मिलने के लिए सुबह 4 बजे का समय दिया, भारी ठंड और पानी बरस रहा था, और दादा छतरी ले कर उससे मिलने के लिए क्लब में खड़े थे।कहते थे, अपन मेहनत करें और सामने वाला भाग जाए, तो सारी मेहनत बेकार हो जाती है। इसलिए इतनी परीक्षाएं ले कर ही किसी के केस में हाथ डालते थे।

जैसा कि वे कहाकरते थे, जो कि हमारे ग्रंथों में लिखा हुआ भी है, कि हमारे विकास की तीन सीढ़ीयाँ हैं – शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक।शारीरिक के साथ साथ वे शिष्यों के मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया करते थे, और फिर उसे आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रेरित किया करते थे। मानसिक विकास एवं मजबूती मैंने उनसे ही प्राप्त की।उनकी सुझाई हुई पुस्तकें पढ़ीं। पारिवारिक मोर्चे पर बहुत समस्याएं थीं, दादा भी अपनी युवावस्था में ऐसीही परिस्थितियों से गुजरे थे, इसलिए उन्हें मुझसे बहुत सहानुभूति थी, और उन्हें तो जीवन का अनुभव भी भरपूर था।उन्होंने मेरे पूरे परिवार के लिए बहुत कुछ किया।बहनों कीस्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ठीक कीं, भाईयों को भी व्यायाम करवाया, मेरे लिए तो वे एक मसीहा ही बन कर आए थे। कोई किसी के लिए इतना क्यों करेगा ?कभी एक पैसे की फीस नहीं ली।उस जमाने में हम उन्हें रु. 10/- प्रति माह शुल्क दिया करते थे, जो कि शुक्ला दादा के पास जमा करवाई जाती थी, दादा तो उसको भी हाथ नहीं लगाते थे। 
 
(संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(1) का शेष भाग..)

4.प्रोमोशन के बाद क्लब का छूटना: 1977 के अंत में मेरा प्रोमोशन हो गया, और तबादले की संभावना बनने लगीं।इससमस्या को भी अवसर में बदलते हुए दादा ने चाहा कि मै अपना तबादला बॉम्बे करवा लूँ और वहां जा कर कोई कोर्स जैसे; आत्म-रक्षा (self defence) का करूँ।वे सोचते थे कि केवल शरीर बना लेना ही काफी नहीं है, ये विद्याएं भी आना चाहिए, जिससे समय आने पर हम अपनी व दूसरों की रक्षा कर सकें। इससे आत्म विश्वास बढ़ेगा, तथा व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होगा। इंदौर में उस समय यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। मैंने एक बार भी नहीं सोचा, और बॉम्बे अपनी बदली करवा ली, जबकि पहले कभी मैं घर से बाहर नहीं गया था।वहां सब अच्छे से जम गया, और उस समय के सर्व श्रेष्ठ गुरु से प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला।चूंकि शरीर तैयार था ही, इसलिए कम समय में अच्छी प्रगति रही। वे सप्ताह में 3 दिन ही प्रशिक्षण देते थे, क्योंकि 100 – 100 बार उठा पटक में शरीर टूट जाता था, तथा एक दिन मेहनत करने के बाद शरीर दो दिन आराम माँगता था।किन्तु मैंने समय कम होने का हवाला दे कर 5 दिन की परमिशन ली, और 8 महीने यह कार्य चला।इस बीच मै एक बार भीइंदोर नहीं आया।

वापस इंदौर आ जाने के बाद मेरे घर के लोग मेरी शादी के लिए पीछे पड़े थे, और हम लोग (दादा और मै ) कुछ देर से करना चाह रहे थे, ताकि मुझे और समय मिल जाए अपने आप को मजबूत करने के लिए। आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि दादा मेरे घर भी गए सिर्फ मेरे माता-पिता (parents) को समझाने के लिए कि शादी में जल्दबाजी न करें।

मुझे यह भी समझाया करते थे कि मुझे कैसी लड़की लाना चाहिए। दादा के व ईश्वर के आशीर्वाद से यह हुआ भी और मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी भी क्लब की सदस्य और दादा की एक महत्वपूर्ण विद्यार्थीबनी। हमारा दूसरा बच्चा तो पूरी तरह दादा की ही देखरेख में हुआ और प्रसव (pregnancy) के दौरान पूरे समय मेरी पत्नी ने दादा के बताए अनुसार आसन आदि किए।

1980 से 1988 तक फिर मै इंदौर में ही रहा और दादा का सान्निध्य प्राप्तरहा, तथा हम दोनों पति पत्नी क्लब भी जाते रहे। याद रहे, हमारे जमाने में लड़कियाँ क्लब नहीं आया करती थीं। फिर जब 1988 में इंदौर छोड़ने का समय आया, तो दादा स्वयं साथ गए और रानीपुरा के बाजार से बार एवं प्लेटस/ रॉडस वगैरह खरीदवाए, डमबेल्स बनवाए।मै समझता हूं इतना पढ़ कर आप सब भाव विभोर हो रहे होंगें !कोई किसी के लिए इतना क्यों करेगा ?

5.ज्ञान कि बात: दादा बहुत लंबा चौड़ा व्यायाम का रूटीन लिख कर दिया करते थे।मैंने सब सम्हाल कर रखे थे।बाद में जब उन्हें पूरी फाइल दिखाई तो यह देख कर बड़े खुश हुए कि मैंने उन्हें अभी तक सम्हाल कर रखा था। उन्होंने वह फाइल सबको दिखाई और मुझसे एक फोटोकापी भी मांगी। एक बार मैंने उनसे पुछा कि दादा इतनी अधिक कसरत शरीर को बनाए रखने के लिए कोई हमेशा कैसे कर सकता है।इस पर उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ बिल्डिंग स्टेज पर करना पड़ती है, एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए बस 6 महीने काफी होते हैं, और इतने बड़े उद्देश्य के लिए इतना समय देना जायज है। फिर सिर्फ उसे मैन्टैन करना पड़ता है और उसके लिए सिर्फ हर पार्ट को सप्ताह में 2 वर्क आउटऔर थोड़ा pumping, बस।दादा के द्वारा बनवा कर दिए गए सामान कि बदौलत मै जहां भी गया, दिल्ली, बंबई, कलकत्ता, मेरी कसरत चालू रही, शाम के समय, बल्कि रात्री के समय।


सन 2000में मेरे कलकत्ता से वापस इंदौर आने के बाद हम सब फिर क्लब जाने लगे।इस बार मेरे दोनों बच्चों को भी दादा कामार्गदर्शन मिला।

कई बार हमारी समस्याओं के इतने आसान हल वे बताया करते थे कि हमें आश्चर्य होता था। समस्या बताने पर पहले तो वे प्यार से डांटते थे कि अभी तक उन्हें यह क्यों नहीं बताया, फिर आसान सा हल बात कर उस समस्या को ठीक कर दिया करते थे।

दो ऐसे उदाहरण मै यहां देना चाहूँगा –

  • बॉम्बे में जूडो के अभ्यास के दौरान एक बार मेरा एक घुटना उलझ गया था तथा मुझे घुटने में तकलीफ रहने लगी थी। बताने पर पहले तो मुझे डांटा, फिर थोड़ा साउत्कटासन करवाया, और2-3 दिन में ही मेरा दर्द गायब हो गया।
  • एक बार बॉम्बे में मै बाइक से गिर गया, और हैन्डल मेरे सीने में घुस गया।बडा दर्द हुआ, तथा वह पूरी तरह ठीक नहीं हुआ।बताने पर पहले तो डांट सुनी, फिर उन्होंने मुझे दोनों हाथ ऊपर कर दीवार से सट कर खड़े रहते हुए खूब सांस अंदर भर कर रोकने और सीना बाहर की ओर फुलाने को कहा, और दर्द एक ही बार में गायब। इसे मै दूसरों पर आजमा कर उनका दर्द भी दूर कर चुका हूं।
ऐसे उदाहरणों का कोई खास महत्व नहीं है, क्योंकि ये हम लोगों का रोज का काम था।आप सब इस बात् से सहमत होंगें कि दादा से क्या क्या मिला, इसका हिसाब लगांना तो असंभव सा ही है।दादा भी अक्सर यह कहाकरते थे “Vallabh, you have taken my maximum advantage.”अब आप ही बताएं मैंने क्या गलत किया ?अफसोस इसीबात का रहा कि हम उनकी तुलना में उनके लिए कुछ नहीं कर सके, हम उस महान आत्मा के लिए कर भी क्या सकते थे !वे बताते थे कि उनका झुकाव शुरू से आध्यात्म की ओर था, तथा वे सन्यास लेना चाहते थे।किन्तु उनके गुरु ने उनकी यह विद्या देख कर उन्हें इसी के माध्यम से लोगों कि सेवा करने का आदेश दिया।दादा एक सिद्ध पुरुष थे, वे हमेशाइस बात पर हैरानी जताया करते थे कि उन्हें मानव शरीर के अंदर का सब कुछ दिखाई देता था।हम सब भाग्यशाली थे कि उनका वरदहस्त हमारे सिर पर रहा।उनके जैसा दूसरा अब नहीं होगा।
***************************************************************************************
अपडेट दिनांक 26.9.21
संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(2)
दादा के साथ जब भी चर्चा करने का समय मिलता था, हम अपनी तात्कालिक समस्याओं का तो हल तुरंत करवा ही लेते थे, किंतु कभी-कभी यह चिंता होती थी कि जब हम बूढ़े हो जाएंगे, और दादा नहीं होंगे तब हम किस से पूछने जाएंगे |

मैंने कई बुजुर्ग लोगों को क्रॉसवर्ड पजल और ऐसे ही दिमागी कसरतें करते हुए देखा |पूछने पर मालूम हुआ कि डॉक्टर लोग इस तरह का करने के लिए कहते हैं, ताकि दिमाग की कार्यक्षमता बनी रहे | कारण यह बताया जाता है कि उम्र के साथ दिमाग भी शिथिल पड़ता जाता है |

दादा से जब मैंने इस बारे में पूछा तो पहले तो वे धीमे से मुस्कुराए, फिर कहा कि ऐसा करना कोई जरूरी नहीं है, बस इतना कर लिया जाए कि खून का दौरा सिर की तरफ हो जाए |कैसे करना यह उन्होंने नहीं बताया, लेकिन शीर्षासन के लिए हमेशा वे मना किया करते थे |

*************************************************************

संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(3)

दादा की 100 पृष्ठप्रतिदिन पढ़ने की बात से एक पुराना वाकया याद आया जो दादा की एक विशेष बात को दर्शाता है.

सन 1975 की बात है मैं और कैलाश गोयल घूमने के लिए पहली बार निकले कश्मीर के लिए |दादा ने कहा वहां बहुत सुंदर फ्लैप मिलते हैं जो हम किताबें पढ़ते समय बीच में निशान के लिए लगा देते हैं, याद रखने के लिए हमने पुस्तक कहां तक पढ़ी, ले कर आना |



हम दोनों ने कश्मीर के पूरे बाजार छान मारे, लेकिन हमें ऐसी कोई वस्तु मिल नहीं पाई,जो कि दादा चाहते थे |अंत में एक हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम में हमें पुराने स्टॉक से कुछ ऐसे फ्लैप मिले जिन पर बहुत ही सुंदर नक्काशी की गई थी |हम वह ले कर आए |फ्लैप देखकर दादा के चेहरे पर जो चमक आई,वह हमें कभी नहीं भूलेंगे .



2. इसी तरह एक बार हम जब मुंबई जा रहे थे, तो दादा ने कहा कि उन्हें एक छोटी सी मथनी, चाहिए जिससे ग्लास में ही दही मथा जा सके |लेकिन मथनी नीचे से पूरी गोलाई में होना चाहिए ना की आधी कटी हुई |बहुत ढूंढने पर भुलेश्वर एरिया में हमें ऐसी मथनी मिल गई |इसे देख कर भी जो प्रतिक्रिया दादा की हुई थी,वह भी हम कभी नहीं भूल पाएंगे |

इन दो वाकयों के बाद मैं और कैलाश गोयल इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि -

(i) दादा जो चीज मांगते हैं वे कहीं ना कहीं जरूर मिलती हैं; और

(ii) दूसरा कि हर व्यक्ति को पैसे खर्च करते समय कितना पर्टिकुलर होना चाहिए, अपनी आवश्यकताओं के बारे में औऱ अपने पैसों की वैल्यू के बारे में |

*********************************************************************************
अपडेट दिनांक 29.9.21
संस्मरण क्र.14/आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)/(4)
मैंने अपने पिछले संस्मरण क्रमांक 14 (1) में नॉन वेज प्रोटीन लेने के बाद एकदम से जो परिवर्तन मेरे शरीर में आया उसका जो वर्णन किया है उसी के तारतम्य में एक एक बात और लिखना चाहता हूं, जो हमारे बॉडी बिल्डिंग के ज्ञान (knowledge) में और इजाफा करेगी |



उस समय की मेरी प्रगति से दादा बेहद खुश थे |वह रूटीन लगभग डेढ़ माह ही चला होगा, कि दादा एक दिन शाम को क्लब आए, और बड़ी गंभीरता पूर्वक मेरे शरीर को निहारते रहे | अचानक बोले कि वल्लभ इस रूटीन को अब अपन चेंज कर देते हैं |

मैं हैरान था,मैंने पूछा क्यों दादा इतनी अच्छी प्रोग्रेस हो रही है,अभी इसको चलने देते हैं | तब दादा बोले कि pectorals बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हें रोकना है |

मेरी हैरानी को भाँपते हुए दादा बोले कि इन्हें एक अनुपात से ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहिए वरना ओल्ड एज में ये नीचे लटक जाते हैं, और बहुत खराब लगते हैं |बॉडीबिल्डिंग, बॉडी को मूर्तिकार की तरह तराशने का और खूबसूरती का काम है | आजकल कुछ बच्चे दूसरों की देखा-देखी में सीने (chest) की कसरत शुरू शुरू में ज्यादा कर लेते हैं, औऱ इससे उनके ये मसल्स बढ़ जाते हैं, और उनका रिब बॉक्स दब जाता है, जो इस जीवन में फिर दोबारा नहीं खुलता, क्योंकि उसके ऊपर pectorals का वजन लगातार बना रहता है | हर व्यायाम का एक सिक्वेंस रहता है और हर मसल का एक अनुपात (proportion) होता है | सबसे पहले जांघे (thighs) बनाई जाती हैं, जो कि इस शरीर रूपी भवनके नीव के खंभे की तरह हैं | फिर शोल्डर, बैक और सीने की तैयारी का नंबर आता है |



यदि आपने सीक्वेंस और अनुपात (proportion) में गड़बड़ कर दी तो ऐसे परिणाम होते हैं जिन्हें फिर ठीक नहीं किया जा सकता | उदाहरण के लिए यदि आपने अपने फोर आर्म्स पहले बना लिए,तो आपके बल्ले (biceps) कभी नहीं बनेंगे |कारण कि जब आप बायसेप्स की कसरतकरेंगे तो सारा ब्लड आपके फोरआर्म्स खींच लेंगे, और biceps तक आवश्यक ब्लड सप्लाई नहीं पहुँच पाएगी |

ऐसे थे हमारे दादा.

"आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)”

****************************************************************************************

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार और उनके उपयोगी उद्गार – Important thoughts about Dada and his Useful quotes

i)“जैसा कि दादा कहा करते थे, जो कि हमारे ग्रंथों में लिखा हुआ भी है, कि हमारे विकास की तीन सीढ़ीयाँ हैं – शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक।शारीरिक के साथ साथ वे शिष्यों के मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया करते थे, और फिर उसे आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रेरित किया करते थे।"

ii) “कोई कसरत जितना फायदा पहुंचाती है, उतना ही वह नुकसान भी कर सकती है, यदि उसे सही ढंग से ना किया जाए.

iii) "दादा अपने विद्यार्थी की उन्नति न होने पर स्वयं परेशान हो जाते थे | और उन्नति होने पर विद्यार्थी से ज्यादा उनको खुशी होती थी |"

iv) "दादा पहले अपने विद्यार्थी को मनो-वैज्ञानिक रूप से अपनी पकड़ मे लेते थे |"

v) "दादा उलझे हुए हर केस को अपने साईंस के लिए एक चैलेंज के रूप में लेते थे |"

vi) "दादा का  ध्यान हमेशा अपने विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास पर होता था |"

vii) "दादा अक्सर हमारी जटिल समस्याओं के इतने आसान हल बता दिया करते थे कि हमें भी आश्चर्य होता था।"
viii) किसी शरीर को देखकर वे उसका भावी डायग्राम बना लेते थे दिमाग में, कि यह बॉडी कैसी बनेगी |उनके दिमाग में यह भी स्पष्ट रहता था कि वह किन व्यायाम व किस तरह की डाइट से बनेगी | क्योंकि उन्हें अपनी विद्या पर पूर्ण विश्वास रहता था, इसलिए वे उस doggedness के साथ उसके पीछे लगे रहते थे, तथा वह लक्ष्य प्राप्त या हासिल (achieve) करके ही छोड़ते थे |


“आर एस विजयवर्गीय (वल्लभ)”











संस्मरण क्र.13/अनुष्का वाजपाई/(1)

September 23, 2021
संस्मरण क्र.13/अनुष्का वाजपाई/(1)



अनुष्का ने दादा के लिये लिखा था

.

.

.

दादा से मेरी मुलाक़ात छोटी परंतु अत्यंत प्रभावपूर्ण थी। यद्यपि मेरे पति अनिरुभार्गव चार साल की आयु से उनके अध्येता एवं उपासक रहे है । मेरी जब भी अनिरु से या दादा से परिचित किसी भी व्यक्ति से बात होती, उनकी स्तुति एवं अभिमूल्यन में शब्दों की झड़ी लग जाती ।


उनके बारे में इतनी बातें सुन कर मेरे मन में उनके प्रति आदर और सत्कार का भाव जाग्रत हुआ परंतु उनसे मिलने के पूर्व मेरा मन थोड़ा सा संकुचित था । शारीरिक स्वास्थ्य एवं योग शास्त्र के अनुशासन में अभ्यस्त होने के कारण ऐसा प्रतीत होता था कि शायद मुझसे मिल कर वे प्रसन्न हों, किन्तु वह संदेह भी निर्मूल साबित हुआ। पहली मुलाक़ात में ही मुझे पुत्री के समान मानकर अपने पास बिठाकर घंटो तक मेरे साथबातें की और इसके बाद उनके प्रति मेरा श्रद्धा भाव और सुदृढ़ हो गया ।


ना जाने कितने लोग दादा की विद्या और उनके संस्कारों की छाया में बड़े हुए है । उनका समस्त जीवन जन सेवा में बीता और ना जाने कितनो ने विश्व प्रसिद्ध डॉक्टरों से निराश होने के बाद दादा के बंगाली क्लब में अपनी स्वास्थ्य क्षमता का शिखर प्राप्त किया । उनके जैसा बहुमुखी व्यक्तित्व आज दूसरा नहीं है । न्यूनतम आवश्यकताओं में जीवन यापन और दिखावे से सर्वथा दूर रहना उनके व्यक्तित्व की महानता का प्रमाण है ।


ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके शोकाकुल अनुगामी एवं परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे । भावपूर्ण श्रद्दांजलि।

“अनुष्का वाजपाई”

************************************************************************************

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार:

  • “ना जाने कितने लोग दादा की विद्या और उनके संस्कारों की छाया में बड़े
  • दादा का समस्त जीवन जन सेवा में बीता |”
  • ना जाने कितने लोगों ने विश्व प्रसिद्ध डॉक्टरों से निराश होने के बाद दादा के बंगाली क्लब में अपनी स्वास्थ्य क्षमता का शिखर प्राप्त किया |”
  • “न्यूनतम आवश्यकताओं में जीवन यापन और दिखावे से सर्वथा दूर रहना दादा के व्यक्तित्व की महानता का प्रमाण है |”

अनुष्का वाजपाई”



संस्मरण क्र.12/हरमीत चावला (विक्की)/(1)

September 22, 2021
संस्मरण क्र.12/हरमीत चावला (विक्की) /(1)

दादाजी ने मेरे लिए जो किया है, वो शायद ही उन्होंने किसी और के लिया किया होगा | उनका ऋण में इस जीवन में तो कभी नहीं उतार सकता | मेरी दोनों बेटियों प्रभलीन और गुरलीन को दादा ने कई वर्षों तक स्वयं अपने हाथों एक्सरसाईजेस करवाई ताकि वे ठीक हो जाएँ | पर वाहे गुरु को कुछ और ही मंजूर था | अंत में वाहे गुरु ने एक-एक कर दोनों को ही अपने पास बुलवा लिया |

उस समय उन्होंने मुझे एक quote दिया था जो आज भी मेरे लिए एक ऐसा मंत्र है जिसके कारण अपनी दोनों बेटियों को खोने के बाद भी मेरे पास वो सब है, जैसा दादाजी चाहते थे |

दादाजी ने यह quote और भी कई लोगों को बोला था, परंतु मैं तो इसे उनका मेरे लिए आशीर्वाद ही मानता हूँ।

“कठपुतली अपने मन से नाच भी नहीं सकती है और वह कभी नाचने से मना भी नहीं कर सकती है |”

दादाजी ने मुझे इसका अर्थ समझाते हुए कहा था, “विकी बेटा हम सब उस ईश्वर की कठपुतली मात्र है, वो जैसा हमें नचाएगा हमें नाचना ही पड़ेगा, हम नाचने से मना कर ही नहीं सकते | इसलिए ईश्वर जो भी हमें देता है, उसे सहर्ष स्वीकार करो |”

“हरमीत चावला (विक्की)”

******************************************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

  • “कठपुतली अपने मन से नाच भी नहीं सकती है और वह कभी नाचने से मना भी नहीं कर सकती है |”

  • Duties are for donkey and responsibilities are for wise



“हरमीत चावला (विक्की)”

संस्मरण क्र.11/कैलाश गोयल /(1)

September 21, 2021
संस्मरण क्र.11/कैलाश गोयल /(1)

Dilip Dada: The most inspiring personality of my life :

I was introduced to Dada in 1973 by my dear friend Ramvallabh Vijayvargiya when we were working at State Bank of Indore, Agra Bombay Road, Head Office, Indore at Geeta Bhawan Chauraha.

I also joined Bengali Club and started taking exercise under guidance of Dada.

It’s generally believed that Dada was maker of physical fitness. But, I found that Dada trained his pupils in physical mental and spiritual health as a composite complete personality.

Dada used to take care of total health of entire family.

Dada narrated instance of a lady who had 80% burn and was on her death bed. Dada went to see her in hospital. He asked few questions to the patient and found that few fingers of hands and feet were responding and she was conscious. Dada ruled out Doctor’s assessment and told that her life can be saved. Dada prescribed her few exercises and all were astonished to see that every day she was recovering and in 3 months she got recovered. This was an example of Dada’s command on human body and his confidence in taking decisions in difficult circumstances.

Bengali Club where Dada taught exercises is managed by a
Social Committee of Bengalis. Many a times, due to Gym’s activities, other social activities were disturbed and some persons used to suggest to him for closure of gymnasium so that cultural activities could be run uninterruptedly. However, Dada used to stand like China Wall to protect continuance of routine activities of the Gym.


Dada ensured that the Gym does not become a commercial centre like many other fitness centers making lot of money. Thus Bengal Club Gym continued to be generally within reach of all sections of the society.

While Dada was a strict guide in exercise, he was emotionally attached with his pupils. My friend R S Vijayvargiya was Dada’s favourite boy who was very regular and sincere. When R S Vijaywargiya was transferred from Indore, Dada himself went to see him off and he was unimaginably emotional.

A very sincere caretaker: We saw Dada taking complete care of his mother and later of his wife for many years showing his deep devotion for family.

I am grateful to Dada for building my health which is my most valuable possession even today. Recently I suffered from Corona with 40% lungs infected, Dr. said it is because I have basically healthy and fit body, I recovered. I owe Dada my new life also.

Although I could not be with Dada to the extent I should have but I am glad my two dear friends, both R S Vijayvargiya and R S Verma were lucky to be with Dada for longer time and closer to him.

I am always indebted to Dada for everything he did for me & my family.

Dada always remains with us as an unforgettable lifetime inspiration.

“Kailash Goyal”

****************************************************************************************

दादा के बारे में महत्वपूर्ण विचार:


  • “Dada trained his pupils in physical mental and spiritual health as a composite complete personality.”
  • “Dada used to take care of total health of entire family.”
  • “Dada’s command on human body and his confidence in taking decisions in difficult circumstances was remarkable.”
  • “Dada used to stand like China Wall to protect continuance of routine activities of the Gym.”
From Kailash Goyal”

संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया (गोलु) /(1) से (7) तक

September 19, 2021
संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया (गोलु)/(1)

एक बार मेरी मम्मी ने दादा-दादी के लये साबूदाने की खिचड़ी बना कर भेजी तो दादा ने उस खिचड़ी को अपने दोनों हाथ फैलाकर लिया और बोले, “माँ का प्रसाद है । प्रसाद लेते हुए दादा बोले, ‘गोलू तेरी माँ सो मेरी माँ” |

बस फिर क्या था उस दिन के बाद से मम्मी तो फिर कभी करी, कभी आलू की सब्जी, कभी खीर, कभी हलवा, कभी उपमा, कभी इडली, कभी डोसा, कभी आलू का पराठा और कभी दही, बनाकर दादा-दादी को भेजती रहीं | दादा भी बड़े मजे से मुझे भी खिलाते और खुद भी खाते, हम सबको बहुत मज़ा आता था।

दादा को मेरे हाथ की शाही लस्सी बहुत पसंद थी | दिन में कई बार मैं दादा और दादी को दही की लस्सी बना कर पिलाता था। इस लस्सी का मज़ा बाबा भैया, उमय, सकीना, ज़ोहेर और कलकत्ते वाली दीदी और उनके बेटे भुवन ने भी

लिया । दादा लस्सी पीकर कहते, “तूने तो पागल कर दिया गोलू । और दादी कहती कि गोलू तो गोलू ही है ।“

*************************************************************

संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया/(गोलु(2)

एक बार दादा की तबियत बहुत ज्यादा खराब थी, शुगर लेवल कम था और ब्लड प्रैशर बहुत बड़ा हुआ था और उन्हें हल्के-हल्के चक्कर भी आ रहे थे ।

हम सभी दादा के घर पर ही थे | दादी को एक्सरसाइज़ करवाने का टाइम हो गया था । हम सभी ने दादा से निवेदन किया कि दादा आप आज आराम करिये, हम सभी मिलकर दादी को एक्सरसाइज करवा देते है । यह बोलकर हम दादी को एक्सरसाइज करवामे लगे ही थे कि 2 मिनिट बाद दादा भी उठकर स्वयं हमारे साथ दादी को एक्सरसाइज करवाने आ गए | हम सब हैरान हो गए।

दादा ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मेरी ज़िम्मेदारी है। चाहे कुछ भी हो जाय मैं अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करूँगा ही |

*************************************************************

संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया(गोलु/(3)

एक बार दादा क्लब में अपनी एक्सरसाइज़ कर रहे थे जिसमें ये शामिल

थीं – “15 किलोमीटर की रनिंग, 500 डिप्स, 500 बैठक, 10 सेट बेंचप्रेस, 10 सेट स्क्वेट्स और 10 डेडलिफ्ट”

दादा की एक्सरसाइज़ पूरी हुई ही थी कि किसी अखाड़े के पहलवान दादा से उसी वक्त मिलने क्लब आ पहुंचे । उन्होंने दादा को चेलेंज किया कि आप मेरे साथ 800 डिप्स लगाए । दादा ने कहा कि मेरी एक्सरसाइज पूरी हो चुकी है । लेकिन वो पहलवान तो अड़ गए ।

तब दादा ने उनसे कहा कि ठीक है 800 डिप्स लगाते है, मगर डिप्स मेरी स्पीड से लगाएंगे, वो पहलवान इसके लिए राजी हो गए ।

परंतु वह पहलवान दादा के सामने टिक ही नहीं पाए और 500 डिप्स पर ही रुक गए, जबकि दादा 850 डिप्स पर ही जाकर रुके । इस पर उस पहलवान जी ने दादा के पैर छुए और बोले कि आपके जैसा मर्द मैंने आज तक नही

देखा ।

*************************************************************

संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया(गोलु/(4)

फिल्म स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान, दादा के बहुत अच्छे दोस्त

है । उनका एक ग्रुप था, जिसमे सलीम खान, नईम खान, दादा और दो लोग और थे । 1960 के दशक की बात है, सलीम खान ने बाइक (टाइगर ट्रायम्फ), जो इंडिया में संख्या में सिर्फ कुछ ही आई थी और बॉम्बे से मध्यप्रदेश में सिर्फ इंदौर में सलीम खान ने 5 बाइक बुलवाई थी । जिसमे से एक उन्होंने दादा के लिए भी बुलवाई थी । उन दिनों उस बाइक की कीमत 5000 रुपये थी, जब कि आज उस कंपनी की बाइक 3 लाख से शुरू ही होती है। सलीम खान ने दादा से कहा कि इंदौर में 5 बाइक (टाइगर ट्रायम्फ) आई है और हम पांचो दोस्त ले लेते है।

दादा की बाइक लेने की इच्छा तो बहुत थी और शौक भी था। मगर दादा के पास उस वक्त बाइक खरीदने के लिए 5000 रुपये नही थे। इसलिए मजबूरन दादा को उस बाइक खरीदने की डील को केन्सल करना पड़ा । सलीम खान ने फिर वो बाइक किसी दूसरे दोस्त को दिला दी । दादा को थोड़ा दुख तो हुआ ।

मगर फिर दादा ने ऐसी मेहनत की आगे चलकर वह 2 टाइगर ट्रायम्फ बाइक खरीद सकते थे । मगर बाद में दादा ने अपने किसी स्टूडेंट को कहा कि एक दिन था जब मैं पैसे नहीं होने के कारण यह बाइक नहीं खरीद सका था, परंतु मेरे कहने से तुम आज ये बाइक खरीद लो और उसने खरीदी भी | उस टाइगर ट्रायंफ बाइक का चित्र शुरू मे दिया  है  |

*************************************************************************************************       अपडेट दिनांक 20.9.21
संस्मरण क्र.10/गुरुसिमर भाटिया/(5)
एक बार दादा को अपने मकान में कुछ काम करवाते समय काम करनेवाले मजदूरों से समस्या (problem)  आ गई , जिसकी वजह से दादा को दूसरे दूरो को बुलवाना पड़ा दादा ने उनसे पूछा कि कितनी दिहाड़ी लोगे, तो उन्होंने कहा 70 रुपये दिन के। दादा ने कहा में 70 रुपये तो नही दूंगा। वे 2 मजदूर थे उन्होंने कहा हम 70 रुपये ही लेंगे दादा ने कहा में 70 रुपये दूंगा ही हीं, तुम्हें काम करना हो तो करो। मजदूरों का समय भी जा रहा था | उन्होंने आपस मे निर्णय लिया कि चलो कम में ही आज तो कर लेते हैं | वे दादा से बोले बाबू साब हम तैयार है।

सुबह से शाम हुई काम हो गया पैसे देने की बात आई , दादा ने दो लिफाफों में पैसे रखकर दोनों मजदूरों को  दे दिए और बोले कि कल भी जाना समय पर। एक मजदूर बोला हम इतने कम पैसों में नही आएंगे , दादा ने कहा ठीक है जैसी तुमारी इच्छा

थोड़ी देर बाद दोनों दूरो ने लिफाफे खोलकर देखे तो उसमें 70 रुपये की जगह 100- 100 रुपये थे। मजदुर कुछ समझ नही पाए अगले दिन सुबह वे दोनों मजदूर दादा के पास पहुंचे | दादा ने कहा आ गये आप | उन्होंने हाँ करते हुए कहा, बाबू जी आपने हमें तो 70-70 रुपये के बजाए 100-100 रुपये दे दिए ।

तो 
दादा ने उनसे कहा मैंने तो तुमसे कहा ही था कि 70 रुपये नही दूंगा।

फिर क्या था वो मजदूर तो दादा के भक्त बन गये और बोले बाबू जी आज से आपके मकान का काम हम पूरी ईमानदारी से करेंगे और आपको कोई शिकायत नही होगी |

दादा ने मुझे ये वाकया बताते हुए कहा था कि, गोलू एक बार किसी को कुछ देक तो देखो, किसी का दिल जीतकर तो देखो, कितना आनंद मिलता है |’

*************************************************************
संस्मरण/कविता/क्र.10/गुरुसिमर भाटिया/(6)
दादा हमारेप्यारे दादा

जिया हूँ हर पल आपके साथ, खुद से ज़्यादा,
दादा हमारे प्यारे दादा।

आपको हमारी, हमसे फिकर थी ज़्यादा,
दुख हो सुख हो, हम बांटते थे आधा आधा ,
दादा हमारे प्यारे दादा।

हमें, हमारे शरीर, मन और आत्मा को आपने साधा था,
दादा हमारे प्यारे दादा।

साथ चलेंगे यूंही, खेलेंगे, हँसेंगे, मौज करेंगे, ये किया था आपसे वादा,
दादा हमारे प्यारे दादा।

आज भी क्लब में, खाली कुर्सी, और कोरे पन्ने, आपकी याद दिलाते है।
वो गरजती आवाज़, चमकती आँखे, रूहानी चेहरा हमें याद आता है।
आपकी वो मदमस्त हाथी जैसी चाल, मंद-मंद हंसी, प्यारी-प्यारी डांट,
और मीठी-मीठी फटकार याद आती है,
दादा हमारे प्यारे दादा |

अचानक से आपका डांटना और फिर प्यार से आपका बुलाना, खूब याद आता है,
दादा हमारे प्यारे दादा।

कहाँ चले गए आप, किसी को बिना बताए,
हाँ ढूंढे आपको और कैसे लिखें कोई खत, पूरा या अधूरा,
दादा हमारे प्यारे दादा।

ये छोटी सी कविता मेरे द्वारा आदरणीय स्व. दादा को समर्पित है |

गुरुसिमर भाटिया (गोलु)

*************************************************************

संस्मरण/कविता/क्र.10/गुरुसिमर भाटिया/(7)
जीवंत पर्यंत संघर्ष करना सिखाया आपने |
हर परिस्थियों को झेलना सिखाया आपने ।।

आपने क्यासोचा, बिन कहे चले जाओगे, तो याद ना आओगे हमें |
हमसे ज्यादा, आपको याद आएंगे हम।।

अब तो खुद खुदा से भी ठन गई है हमारी
, मिले खुदा तो कहेंगे |
दादा को याद देना हमारी।।

मिलेगा खुदा तो कहूंगा उसे, अगर बिछुडाना था दादा को हमसे|
तो आपनेमिलाया क्यों था हमसे।

आंखों से ओझल युंही हो गए |
जैसे सारे जगत के जीव सो गये।।

दादा आपका सभी के सिर पर वरद हस्त था |
आप सावन की मद्धम बरसात थे।

काल गति से परे चिरंतन हो आप |
हम सभी के दिलों की धड़कन हो आप।

सब के दिलों में एक अलग सी जगह बना गए आप |
सभी आपसे अत्यंत करते थे प्यार।

खुदा से मैं ये कहूंगा एक बार |
फिर से दादा से मिला दो,फिर से मिला दो।।

गुरूसिमर भाटिया (गोलु) की कविता

दादा को समर्पित

*************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada
“असफलताएँ बताती है कि प्रयासों में कहीं कमी है ।"

सारी दुनियां छोड़ दो, लेकिन माँ-बाप को कभी मत छोडो "

“किसी के सामने कभी अपने हाथ मत फैलाओ । अपनी मेहनत का कमाया एक पैसा भी ईश्वर की बरकत है|"

“जिस काम के पीछे लग जाओ उसे पूरा कर के छोड़ो,और हर काम को करने के बाद देखो कि मुझसे कोई गलती तो नही हुई है।"

“अपना कीमती समय उसी को दो, जो आपके और स्वयं के समय की कद्र करे ।"

“कभी भो जीवन मे फ़िज़ूल ख़र्च नही करना।Money saved is the money earned

खूब एक्सरसाइज करो, खूब पढ़ाई करो और रोज़ मैडिटेशन को अपने जीवन का अंग बना लो ।"

“हर पेशंट को अपनी हथेलियों पर रखो,उन्हें सम्हालो, उनकी पूरी सेवा करो । Patient must feel pleasure with your exercises।"

“कभी भी किसी पेशंट को सर्व करते समय आपको घिन्न नही आना चाहिए । ये सेवा का अवसर तो भाग्य वालों को ही मिलता है ।"

“किसी को भी अपने आप को सौपने से पहले उसे परखो / तपासो और फिर उस पर विश्वास करो और देखो कि हम अपने आप को किसके हवाले कर रहे है।"

“अपना आचरण हमेशा ऐसा रखो कि एक उच्च व्यक्तित्व तुम्हारी बोली से झलके ।"

“किसी स्त्री को तुम मन या विचार से भी ना छुओ "

“मेरे स्टूडेंट्स सबसे टॉप पर आने चाहिये । और पूरे इंदौर में सबसे अच्छा क्लब अपना ही होना चाहिए "

“फायदा लेना तो सबको आता है, पर किसी के सारथी बन के दिखाओ, तो जाने |”

“जब भी समय मिले भिड़ जाओ, अपनी उन्नति (progress) में |”

“माँ के हाथ का बना खाना अमृत होताहै ।"

“एक बार किसी को कुछ दे कर तो देखो, किसी का दिल जीतकर तो देखो, कितना आनंद मिलता है|         

“गुरुसिमर भाटिया (गोलु)”











संस्मरण क्र.9/ईशिता दास/(1)

September 18, 2021
संस्मरण क्र.9/ईशिता दास/(1)

Dear Daduuuuuuuuu,

May be I don't have a specific memory with you but every part spent with you is memorable.



I remember, you were lying down in your blue chair and remembering your old memories with a puff of cigar. I hopped around you and asked, "Dadu what is this?" You told me, whenever you lit a cigar and sit back gazing at the afternoon world, it feels like going back to an old world of yours and remembering your daddy. 



Later on, when I was in 8th class that was my first time when you passed me the cigar and we were talking for hours and laughing loud. I feel that's the most luxurious thing I owe.



Your experiences are limitless but you are limited with yourself. The lines on your face have a lot more to say about you. But you still choose your peace to settle them all. How can you be so firm with yourself and still live with happiness? Dadu.



You will always be my favorite past time with Indian Coffe House and ASPI & Co.

I will still shout from the stairs and call you Daduuuuuuuuuuu



Your Sumoooooooooo

(Ishita Dass)

संस्मरण क्र.8/अशोक गुप्ता/(1)

September 17, 2021
संस्मरण क्र.8/अशोक गुप्ता/(1)

आदरणीय दादा को अपनी भावनाओं की श्रद्धांजलि

इंसान जब पैदा होता है तो एक मिट्टी की तरह होता है | वह उसका भाग्य होता है कि उस मिट्टी को क्या रूप मिलता है | यदि सही हाथों में पडा़ तो भगवान की मूर्ति भी बन सकता है, अन्यथा गलत हाथों से गलत रास्तो पर भटक सकता है | हमारा जीवन वास्तव में क्या है इसका सही अर्थ मुझे दादा जी के सम्पर्क में आने के बाद मालूम हुआ | जिससे मेरा जीवन के प्रति नजरिया पूर्णरूपेण परिवर्तित हो

गया | शायद सत्य की जिस खोज में मैं भटक रहा था उसका पूर्ण विराम यहीं दादा के पास आकर लगा | जीवन की इस दौड़ में भीड़ के साथ मैं भी दौड़ा चला जा रहा था | मैं बिशेष आभारी हूँ श्री वर्मा जी का जिन्होंने मुझे इस यात्रा को मुकाम पर पहुंचाने में मदद की |

मेरा आदरणीय दादा जी से बर्ष 2011 से पूर्व कोई परिचय नहीं था | अशोकनगर शाखा में कार्य करते समय शरीर में कुछ समस्या रहने लगी थी | जब जून 2011 में इंदौर स्थानांतरित होकर आया तब श्री दादा जी से श्री वर्मा जी के माध्यम से परिचय हुआ | सपत्नीक मैं दादा जी के सानिध्य में तीन बर्ष रहा | उनका सरल ह्रदय व्यक्तित्व एवं उनकी जीवन जीने की कला से मैं विशेष प्रभावित हुआ | हमें ऐसा लगता था कि दादा सबसे ज्यादा ध्यान हमारे ऊपर देते हैं, परंतु वह वहाँ आने वाले सभी व्यक्तियों का बिशेष ख्याल रखते थे |

एक दिन मैंने उनसे कहा कि दादा जब हमारा स्थानांतरण यहाँ से हो जाएगा तब क्या होगा ? वह कहते थे कि मैं तुम्हें इतना आत्मनिर्भर बना दूगां कि किसी दूसरे की जरूरत ही महसूस नहीं होगी | उनका यह भी कहना था कि कभी कहीं भूलवश भी गलत उस्ताद के चक्कर में मत पड़ जाना वरना मेरी मेहनत व्यर्थ है जाएगी |

शारीरिक व्यायाम, आसन, प्राणायाम, आहार, निद्रा, घ्यान आदि का असीमित ज्ञान श्री दादा जी रखते थे | उनके अन्दर बड़ी ही गहराई थी | प्रतिदिन नियमित व्यायाम कैसे करना है, हमारे लिए क्या उचित है और हमें क्या सावधानी रखना है, शारीरिक संतुलन कैसे बना कर रखना है, सुबह सोने से उठकर रात्रि सोने जाने तक क्या क्या और कैसे करना है, वे इसका पूर्ण ज्ञान रखते थे और हमें बताते भी थे |

वह हमेशा कहते थे जब शरीर स्वस्थ रहेगा तभी घ्यान चिंतन ठीक होगा और जब घ्यान चिंतन ठीक होगा तब अन्दर एक विशेष शान्ति का अनुभव होगा | और इस तरह इंसान अपने अंदर की गहराई में उतरता जाता है |

रोज खाने पीने का तरीका क्या होना चाहिए, क्या क्या कब लेना है, क्या प्रतिबंधित है, यह सब हमें जानकारी, उन्हीं की देन है | फल ,सब्जी, अन्न, ड्राइफ्रूट आदि कौनसा कब कितना और कैसे लेना है, सभी उन्होंने हमें सिखाया | वह हमेशा हम लोगों के दिल और दिमाग में सदा उपस्थित रहेंगे | अब यदि कुछ भी गलत होता है, तो उसका आभास हमें तुरंत हो जाता है | दादा के कौशल का जादू मैंने कई बार अनुभव किया है

वाह दादा, "YOU WERE REALLY GREAT" | आप हमेशा मेरे प्रेरणास्रोत रहेंगे |

कईबार उनसे आध्यात्म पर भी बहुत चर्चा होती थी | उनका समझाने का तरीका बहुत ही सरल व प्रभावी रहता था | उनके सान्निध्य में रहते हमने उनका जादू कई बार देखा | मैं जमीन पर पड़ा तड़प रहा था, दादा का हाथ लगते ही कुछ ही मिनटों में जमीन पर एकदम सही खड़ा हो गया | दादा मैं आपको कभी नही भूल सकूँगा |

'ईश्वर आपकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे’

आपके आशीर्वाद का आकांक्षी

“अशोक कुमार गुप्ता, ग्वालियर”

****************************************************************************************

संस्मरण क्र.8/अशोक गुप्ता/(2)

आदरणीय दादा तपकर वह शत-प्रतिशत खरा सोना बन गए थे, जिसमें कोई भी खोट नही रह गया था | दादा से जब भी पूछते थे कि ऐसे इंसान अभी भी धरा पर है क्या, तो वे कहते थे कि बहुत है, परन्तु आपका खोजने का सकल्प पक्का होना चाहिए |

उनका गजब का आत्मविश्वास था | दादा के जो समर्पित विद्यार्थी हैं, उनको भी दादा ने पूरी तरह प्रोत्साहन (motivation) के साथ अपने काम में पूरी तरह तपाया है | दादा की निगाह अपने विद्यार्थी के हर छोटे से छोटे क्रियाकलाप (activity) पर रहती थी, उदाहरणार्थ वार्म अप (warm-up) के समय, आप सही तरीके से नहीं चल रहे हो, आपको इस तरह से चलना है, तेज चाल (fast walk) / धीमी चाल (slow walk), कभी-कभी जब पैर की नस चढ जाती थी (cramp), तो कहते थे कुछ नहीं, फिर भी रुकना नहीं है, चलते रहो |

मानव जीवन की सार्थकता उनसे सीखने को मिलती थी | इंसान आज के जीवन में बहुत ही भ्रमित हैं | सही सोच एवं विचारों का शुद्धिकरण, दादा से हमेशा प्राप्त होता रहता था | मानव का अंतिम उद्धेश्य या लक्ष्य (ultimate goal)क्या है, यह लक्ष्य इस ससांर की चकाचौंध में अक्सर भटक जाता है | शायद मैं भाग्यवान था जो कि मैं दादा जैसे सही मूर्तिकार के हाथों से तराशा गया |धन्यवाद दादा, आपको |

***************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

“जब शरीर स्वस्थ रहेगा तभी घ्यान-चिंतन ठीक होगा और जब घ्यान चिंतन ठीक होगा तब अन्दर एक विशेष शान्ति का अनुभव होगा | और इस तरह इंसान अपने अंदर की गहराई में उतरता जाता है |”

“अशोक कुमार गुप्ता, ग्वालियर”



संस्मरण क्रमांक/7/जयंत बैरागी/(1)

September 16, 2021
संस्मरण क्रमांक/7/जयंत बैरागी/(1)

In the Reminiscences of Loving Dada

It is so difficult to describe the whole when you are familiar with just a part. It is like a teeny-tiny boat talking about the depth of the Ocean. I had a few of people who loved me fatherly after my father passed away and Dada was one of them.

There is no other word to describe the relation with Dada but Love J Dada gave, more than anyone around could take. He was the Best Coach, my Best friend and my Guru Bhai also as he would mention.

2.“Mind, Body and soul must grow hand in hand”

I got to know the real self-development when he taught us the way to lead the life. Any teacher could teach subjects, languages, anyone could guide to build body but Dada was the one who would always help you develop a pleasing personality. It’s easy to tell someone to do a positive act but difficult to alter the complete approach.What can I say about that!! Dada would turn your approach positive and the best thing is that you won’t even know.

You will engage your mind while working out for your body and would lead to live with high morals. You would never feel scarcity of any resource in your life rather you would enjoy the challenges. That’s how Dada built me or I should say he built everyone around him.

3.“Everyone has a different syllabus”

He has his mysterious ways of dealing every single case (people). I am calling it a case as the whole purpose is to work on the flaws or improvement areas. Every individual has different set of skill, qualities and weaknesses. He would start working on the healing process after examining the person completely. Everything will be very specific and there is no doubt that if it would work or not. I have never heard a word Failure from him. He quoted and referred to some book “No one learns from others’ experiences but own experiences”. He never disputed this and taught me to watch, learn and act on time which actually leads to very efficient way of leading the life.

4.“Maximum results with minimum efforts without taxing the body

Dada not only believed in teaching but in learning too. He would say he modified his own approach with continuous learning and experiences. He would now find the smartest way to accomplish the task and be more efficient as he would say do 25 pushups slowly with correct posture and that would be equal to 100.This logic is not applicable only in workout but everywhere in life. It depends on the individual how and till what extent the learning was implemented. I implemented and got benefited rather Dada would call everyone and praise every single achievement in my life.

5.“There is no work, if it is without perfection”

Dada was a perfectionist. Cooking, working, exercising or be it anything, it would be perfect. I would do pushups / Asans in front of him just to get corrected and then I would practice it for days to get the accuracy. Once we have the accuracy what pleases the most is not only result but the feeling of an achievement.

I often told him that I loved him and he replied back with the same love and never closed the conversation without saying “All the Best”. His wishes are always there with us. He would say never be afraid of anything. Decide and put in a lot of hard work and dedication until the goal starts looking smaller. “Asuvidha me suvidha”, I am writing these quotes and actually feeling like I am talking to him about this. There is a lot that I can keep writing but I would give it a rest now. I loved Dada and he would be there with me in form of the learning I got from him.

Jayant Bairagi”

*************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार Useful quotes of Dada

  • “Mind, Body and soul must grow hand in hand”
  • “Everyone has a different syllabus in life
  • Every individual has different set of skill, qualities and weaknesses.
  • I have never heard a word Failure from him.
  • “Maximum results with minimum efforts without taxing the body
  • “There is no work, if it is without perfection”
  • “Never be afraid of anything.
  • Decide and put in a lot of hard work and dedication until the goal starts looking smaller.”
  • हमेशा असुविधा में सुविधा ढूंढो या देखो|”

Jayant Bairagi”

संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(1) से (5) तक

September 14, 2021
संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(1)

Full credit to him for me being alive today.

I joined Bengali Club in 1978 as a frail, depressed and non-confident person. The intention was to get in shape, as I was extremely thin, with a height of 6 feet.

He observed me for almost 6 months without even talking to me.

Then one day he called me and asked “Can you go through the rigor to get in shape?”

I said “Yes” immediately.

Then I started the exercise schedule - Nonstop for three years. The transformation was not only physical but in overall personality. It has immense effect on me to face the world. From a chest measurement of just 28 inches when I started, I left at 43 inches.

But after a few years, I was in the grip of cancer. During those days, the cancer was fairly un-studied, treatment was experimental and often barbarian.

After one year of such tormenting treatment, when I recovered, the treating doctors commented that it was this physical strength and positive attitude that pulled me through. Both these characteristics were instilled at Bengali Club by our beloved Dada.

It is for this reason, I often call him “जन्मदाता”. Off course the genes I inherited from my parents are much to be credited for,  the second inning which I am enjoying after recovering from cancer  35 years ago is entirely by the hard work and dedication with which Dada helped me.

Our Unforgettable Dada

*************************************************************************************
संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(2)

We had a practice in the Club to workout in pairs. Generally, my partner was Dr. Vivek Pathak. Our workout time used to be from 5:00 pm till 7:00 pm.

I used to reach exactly at 5 pm every day but Dr. Pathak used to be in around 5:15.

Dada had seen me waiting for him on many occasions. Never making any comment.

Then after a few months, he called me in the office of old building and asked me:

Dada: why do you wait for him?

Me: So that we can work out together and assist each other.

Dada: You wait for 15 minutes and then start the work out. He comes in and start workout immediately. Who is benefitted?

Me: I do not look at it from that point of view. I feel good that we work out together.

Dada: "Be selfish when it comes to studies and workout."

Me: I don't get it.

Dada: What if he cannot come for that day. Will you too not do your workout?

Me: But dada.....

Dada: Be good to others in all walks of life but be selfish when it is the question of your studies and work out.

Thus, concluded and I got another very nice lesson of life from him. I will be forever remembering that and often use this saying to the youngsters whom I coach in the industry today.

*****************************************************************************
संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(3)

During our work out, it was not always possible that Dada would be around. In his absence, we used to continue doing our routine.

I had a tendency to fix a target of weight and repetitions for each exercise. For example, 65 push-ups in one go and repeat 4 such sessions.

I used to feel extremely contented on completing the regime. A sense of achievement used to prevail.

Whenever, Dada used to be around, and if on that day, I have planned pushups, he would let me complete my regime. Then, when I announced that I am through, he used to ask, if I need his guidance to work on my body.

Obviously, I used to say "YES".

Then he used to take me to the push up station and:

Dada: Let us start.

Me: But, I just completed this workout for today.

Dada: Your work out will start now.

Me: But, it's not possible now. Today's target is achieved.

Dada: In working on your body, there is no target. Start your push-ups.

Me: um..anh...

Dada: "START"

Me: Dada, how many?

Dada: Don't count, just START.

And push-ups regime starts again when my day’s target was over and I was about to stop.

With this restart, when I was about to collapse, he used to say "2 more "With great efforts, I used to complete those 2 and think "Aah, at last it's over".

Then his voice used to roar "2 More"

So, 2 more and about to faint......"2 more"

Body and mind is screaming now to stop. But somehow complete 2 more. And slump on the station.

With his hand on my drenched back and with a gentle voice "2 more".

This encouragement, how I used to respond, I still do not know, but somehow used to complete 2 more. All the club members present watching this.

Then me with giddy head and almost on the point of giving up, he used to say "1 more".

BANG...., complete one more.

Then he said "get up"

Now entire team around, and I bathed in my sweat, trembling with exhaustion, used to stand in front of him.

Till now my face was towards the floor. Now facing him I see him smiling and with extreme benevolent eyes and voice he used to tell me:

"This last push up will make your body. Not those earlier 250 which you completed as target"

"During work out, do not set target but test how far you can endure and then 1 extra will benefit you"

दिनांक 15.9.21 का अपडेट 

संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(4)

One of our colleague, who used to come to club for exercise, had an accident. His toe was fractured. He was unable to come to gym for a month.

When he resumed after a month, Dada called him in the office. The office used to be in the old building at that time.

We all were waiting outside the office. We thought Dada will tell him how to do workout with a recently healed toe.

After questioning the boy, it became evident that the boy behaved irresponsibly on the road. The accident was his fault. He knew that his act would lead to harm his body. Still he continued his mischief and his toe was fractured.

Dada was furious. He asked the boy to never come to club for exercise. The boy was in tears.

We were stunned. But then Dada said: "Why should I spend my time and energy on your body when you yourself do not respect it"

He not only made us physically strong but changed our outlook and mindset towards respecting nature and be thankful to Almighty for making us the way we are. We should respect our physical form and nurture it properly.

********************************************************************************
संस्मरण क्र.6/राजेश बंदिष्टे/(5)

After completing my college in 1982 and with a degree in mechanical engineering, I had two options.

Join the then most prestigious Premier Automobile (makers of FIAT cars) in Mumbai or Join Telco (makers of heavy commercial vehicle).

I was more inclined towards Telco due to Pune city and the name Tata.

I passed through the interview, written test, group discussion etc. and was sent for medical tests.

Here, after the test, the medical officer sent me to the most famous heart specialist in Pune for his opinion. (I still do not know the reason).

The specialist was very expensive. I had no money. Then help arrived and I went to the doctor.

He tried to load my heart with some exercises. And take measurements of heart functioning with some instruments.

The exercises were like do10 push-ups or do cycling for 3 minutes, do dumbbells a few repetitions etc.

All these I did with ease. He was looking perplexed.

After about 1 hour of such testing, he concluded that there is a hole in my heart that's why I am not showing any strain even after exercise.

I told him these are very light exercise. I am used to extreme loads for sustained duration.

He refused to accept and eventually declared me medically unfit.

I was rejected medically. With a remark ‘the person cannot take physical exertions and accordingly, suitable job can be given to him.’

When the news reached Dada, he was so furious that (I was told by others) he prepared himself to confront the doctor in Pune. So engulfed was he with rage, that others had difficult time holding him back from his journey.

In those days, there were no easy access to phones, mobile phones did not exist.

Dada said the only way to tell "THAT" doctor was to go to Pune and teach him some physical exercises.

Club members told me about his outburst later. They had never seen him so angry and agitated. They tried to tell him that rejection could be political and the reason mentioned for rejection may not be real.

But he could not be consoled. His frustration of not being able to confront the doctor and teach him a lesson remained for a long time. Eventually he got over it.

Main premise was "If I have tested the physical limits of a person, how can someone else rate him/her as physically unfit"

Rajesh Bandishte, Pune

*****************************************************************************************
दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

  • “Be good to others in all walks of life but be selfish when it is the question of your studies and work out.”
  • “He not only made us physically strong but changed our outlook and mindset towards respecting nature and be thankful to Almighty for making us the way we are. We should respect our physical form and nurture it properly.”
  • "If I have tested the physical limits of a person, how can someone else rate him/her as physically unfit"
Rajesh Bandishte, Pune









संस्मरण क्र.5/नीरजमुजुमदार/(1)

September 13, 2021
संस्मरण क्र.5/नीरजमुजुमदार/(1)

I had the good fortune of meeting Dada at a relatively young and impressionable age of just 16. I was a frail and shy boy. Over the years, Dada turned me into a strong and confident man.

Any problem in life, physical, mental, emotional or even spiritual, he was always ready to help me sail through it, by showering his immense “LOVE” and enlightening with his deep knowledge, wisdom and kindness.

From Dada, I started learning weight training and ground exercises in my early twenties and Yoga in late thirties. 

Over these years Dada taught me to follow the correct lifestyle which made me feel healthier, happier, contented and alert. 

Under Dada’s close association and guidance from his deep knowledge,   “MY LIFE” changed for better. 

Small things he taught me to practice, made those changes.

Few listed below: - 

“Wake up before sunrise and breathe during the 9 minutes of “पौ फटने का समय”, when the nature has freshest air as photosynthesis is at its peak.”

Exercise: - He taught that Ground exercises, Yoga and Weight Training are equally important and made them an inevitable part of my life. 

Food: - He taught me that food is not just as Calories, Carbs, Protein……. etc. Rather it is “राजसिक, सात्विक और तामसिक”. And this changed the way of eating food.

He taught me the difference between Diseases and disorders. And the way to stay away from them. Dada was always there to correct the disorders and cure diseases if affected in any way. 

One of the major Incidence in particular which was life changing: -

Somewhere in February 2007, I had injured my left ankle very badly. I suffered severe pain and great difficulty in walking. Doctors after the uncountable tests and analysis reports had declared that “Major Surgery and 3 years of physiotherapy would be needed for me to walk properly. And even after all that a permanent disability in walking may persist. It was devastating to hear it at the age of 29. 

“It seemed as if sky has fallen.” 

I turned to Dada for help. Dada just asked me to follow his schedules for 3 months.

Dada thereafter gave me: -

21 days of sutural exercises.

21X3days=63 days of Walking with sutural exercises and his expert treatment. Within 90 days I was back to absolute normal, walking, running, lifting weights, as if the injury never happened.

It was like a magic!!!

Dada was: -  
“Joe Weider” in bodybuilding coaching.

“Swami Vivekananda” in Wisdom.

“Shakespeare” in Literature.

“आदि योगी शिवा” in Yoga.

“Zen Master” in Meditation. 

“Dalia Lama” in Kindness. 

His powerful voice, and bold eyes, had the magic that gave the strength to reach horizons. 

For me he was actually: -

“Incarnation of God” sent on earth."

Neeraj Mujumdar

*************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada
i)  “Wake up before sunrise and breathe during the 9 minutes of “पौ फटने का समय”, when the nature has freshest air as photosynthesis is at its peak.ii
ii) “Food is not just as Calories, Carbs, Protein…….etc. Rather it is “राजसिक, सात्विक और तामसिक”.
Neeraj Mujumdar



संस्मरण क्र.4/श्रीमती पूजा मुजुमदार/(1)

September 12, 2021
संस्मरण क्र.4/श्रीमती पूजा मुजुमदार/(1)

“श्री दिलीप दादाजी”

दादाजी को समझना एक बड़ी चीज़ थी।  दादा अंदर से बहुत महान हस्ती थे । हमारे साथ वो हमारे जैसे लगते थे | मंदिर में जाओ, तो वहाँ भगवान तो होता ही है, ऐसा लगता है जैसे वो वहाँ हमारे लिए ही बैठा है, यही बात बंगाली क्लब के साथ भी थी | क्लब में भी जाते तो मंदिर के भगवान की तरह दादा भी वहाँ मौजूद रहते थे और हमारी शंकाओं या हमारे दर्द चाहे वे सामाजिक हों या हमारी बीमारी से संबंधित हों या आध्यात्म के बारे में हो, उनकी सलाह हमें बहुत राहत देती थी।

हमारा पूरा परिवार 25-30 साल से दादाजी के साथ घनिष्ठ संपर्क में था|

उनको देखकर ऐसे लगता था कि वे हमेशा हमारी समस्याओं का  समधान करनेके लिए क्लब में मौजूद रहेंगे, "जैसे भगवान" |

इतनी जल्दी और अचानक दादा हमसे जुदा हो जाएँगे ये हमने या किसी ने सोचा भी नहीं होगा

"जगाच्याकल्याणा, संतांच्याविभूति, देहकष्टवितिउपकारे"

जो हमेशा अपने ज्ञान का उपयोग सबकी सेवा करने में, दूसरों के दो आंसू पोंछने के लिए करते थे, वही सच्चे संत होते है। बस दादा भी ऐसे ही संत थे |

“संत” क्या होता है ? भगवान ने आम आदमी को समझाने के लिए, "दादाजी"  को अपना दूत बनाकर भेजा था। दादाजी नए युग के संत थे।

उनका ज्ञान इतना प्रभावी था कि जादू सरीखा असर हमारे दुःख और दर्द पर होता था |  दादा का समझाना हमेशा बहुत सरल और बहुत तार्किक (logical) होता  था।

मेरा बेटा, मेरे पति और मैं , हमारा पूरा परिवार उनके आशीर्वाद से ही चलते थे।

मेरे पति को खड़े-खड़े चक्कर आते थे, दादाजी ने 21 दिन का दो बार मतलब कुल 42 दिन का कुछ आसनों का कोर्स दिया (1 मिनट, 2 मिनट, 3 मिनट) | मेरे पति ने भी वह कोर्स बहुत श्रद्धा से किया, आखरी समय तक उनको फिर कभी भी चक्कर नहीं आए ।

मुझे तो acidity की बहुत ज्यादा तकलीफ बचपन से ही थी, दादाजी से मिलने के बाद जो कोर्स उन्होंने दिया उससे आज तक 25–30 साल में, मैं acidity का नाम ही  भूल गयी । 25 साल से शाम का खाना मैंने उनके कहने से छोड़ दिया। श्रद्धा से कुछ भी काम करो तो उसका फल जरूर मिलता है।

मेरा बेटा, छोटे उम्र से ही दादा के साथ जुड़ा हुआ था। इतने अच्छे संस्कार उसको सब क्षेत्र में दादा से मिले। दादाजी को भी मेरे बेटे पर बहुत गर्व था।

उनके बताए मार्ग पर ही हम चलते रहे हैं और भविष्य में भी आगे उनकी सीख पर हम चलेंगे। ऐसे व्यक्ति का होना, उनको समझना, उनका आशीर्वाद हमारे साथ रहना, उनके साथ समय गुजारने का अवसर मिलना ये सभी अद्भुत सा  लगता है। जो कोई भी उनको थोड़ा भी समझ पाया उसका जीवन सफल ही हुआ।



"पूजा मुजुमदार"



संस्मरण क्र.3/रीता खार/(1) & (2)

September 11, 2021
संस्मरण क्र.3/रीता खार/(1)

Dada was an Institution in itself. He was full of wisdom, knowledge, determination & dedication. His personality was an inspiration for all and always walking tall. He always roared like a lion. While taking ground exercises and particularly the running, in the end, he would roar, ‘one more, two more and five more, round of running, and not only youngsters, but elders would also run with more and more zeal. Such was his authority and urge we all would go beyond our capacity while doing exercises He was very strict while taking class.

But at the same time he was very kind and gentle and cured many persons. His eyes like an x-ray machine would know by the walk of a person, where the body needed attention.

He had nurtured the club members like a family. He would always make me feel comfortable and tell you are not alone, anytime you can call me. The whole club is with you.

After the demise of my husband he consoled me and told me that you are like my छोटी बहन (Younger Sister) and I live nearby and always available to you. He also urged me to come to club again and then never took fees from me. He made massage oil for my mother’s knee pain. Such a noble devoted Soul left us all in deep sorrow may His Soul rest in peace, we all miss you Dada.

*****************************************************

संस्मरण क्र.3/रीता खार/ (2)

Sometime in 2008, I noticed people coming to Dada in the club for different type of ailments and everyone was advised different types of exercises.

So one day I thought why not consult Dada about my problem. I used to feel that my head sometimes shakes a little. I had consulted many Doctors also about it but they said it’s your illusion, you are absolutely normal. No one would understand my problem.

I reluctantly told Dada about it. He listened very carefully and asked someone Senior in the Club to help me with exercises and told me, ‘I don’t touch any woman, it is my तपस्या (austerity/penance). Gradually under His guidance I overcome the problem. But he was always concerned and would keep asking me, ‘Are you alright and happily I would say, ‘yes, Dada I am alright.’

Thanks Dada for caring and curing so many people. Always remembering you with great admiration and respect

“Mrs. Rita Khar”

*****************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of दादा

  • “Those who are busy have always time & those who are lazy never have time, but excuses.”

संस्मरण क्र.2/राजेंद्र भार्गव (1)

September 10, 2021
संस्मरण क्र.2/राजेंद्र भार्गव (1)

दादा

दादा क्या थे, हमारे लिए? बड़े भाई, गुरू या पितृ तुल्य। शायद सबकुछ । जैसे ही उनके जाने का संदेश आया, त्वरित अनुभूति जो मन में उपजी थी, 'अरे यार, हम तो अनाथ से ही हो गए।' एक संबल नहीं रहा । एक ऐसा व्यक्तित्व,जिसने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया, वह चला गया।



हम जैसे 'Health Freaks” के लिए यह बहुत बड़ा झटका था । यह एक गहरा विश्वास ही था कि दादा हैं तो सेहत की मुश्किल समस्या का समाधान हो ही जाएगा। पर कोरोना का क्या? अचानक ही आ गया और हमसे बहुत कुछ ले गया।



वैसे दादा ने कभी भी उन्हें गुरु कहा जाना स्वीकार नहीं किया। शायद उनके अंदर सीखने की ललक अंत तक रही होगी। या वो किसी भी तरह के अभिमान से दूर रहना चाहते थे। स्वयं को सीखी हुई विद्या को बांटने का माध्यम ही मानते रहे। उनको देखकर हम जैसे भी हो, पर सीखते गए, और सीखते रहेंगे। उनकी यही तो विरासत है ।



'Breathe in, Breathe out’, यही तो कहते थे हर व्यायाम से पहले। यह कहते हुए, वे कब हर सांस में समा गए। सांस जब गहरी होती है तो पता लगता है कि कितने गहरे उतरे हुए हैं वो, दिल और दिमाग में। कदाचित् औरों को भी ऐसा लगता होगा।



मैं सन् 1986 में मिला था सबसे पहले, विजयवर्गीय जी के साथ गया था। क्लब का माहौल मन को भा गया था। दादा से कुछ देर बात हुई । नियमित रूप से नहीं जा सकता था तो क्लब जाना स्थगित हो गया। फिर जुलाई 1994 मेंदोबारा इंदौर पोस्टिंग हुई। वर्मा जी बॉस थे, तो क्लब जाना नियमित हो गया। धीरे-धीरे 8 साल का आदित्य और 4 साल का अनिरुद्ध भी जाने लगे।वो दादा के सानिध्य का सबसे अच्छा समय था। बच्चे तो दादा के मुरीद हो गए। वो प्यार जो इतना करते थे। उनकी छोटी-छोटी भोली बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे और महत्व देते थे।



सुबह उठकर पानी पीना, कागासन में बैठ कर, यह सबकी आदत में आ गया है । गर्म पानी से नहा लो, पर सिर पर ठंडा पानी ही डालना है। पिछले पच्चीस साल से दादा के बताए हुए 'सितारबाई ' बादाम ही खाए जाते हैं । नाश्ते में अंकुरित मूंग जरूरी हैं ।



मैं 1994 में Chronic acute asthmatic bronchitis से परेशान था। दादा के साथ लगातार व्यायाम और क्लब की ताजी हवा में यह धीरे-धीरे नियंत्रण में आ गया। पर असल लाभ जो हुआ, वो था बच्चों के संस्कार, जो अपने आप ही उन्होंने कब आत्मसात कर लिए। जो आज उनके सबसे बड़ी संपत्ति (assets) हैं।



दादा की कुछ बातें ...पहले दिन उनसे मिले थे तो उन्होंने कहा था, शायद सबको ही ऐसा कहते होंगे, यहां “Physical, Intellectual, Moral & Spiritual Practices” के द्वारा संपूर्ण विकास का प्रयास करेंगे।' अगर बालक पढाई के अलावा खेल या संगीत में रुचि दिखाता है तो प्रोत्साहित करते थे ।

कुछ उनके टिप्स जो आसन करते समय याद रहते हैं । धनुरासन और चक्रासन के समय पैरों के बीच ज्यादा गैप न रहे। अलाइनमेंट के लिए आसन से पूर्व तानासन और विपरीत तानासन करते रहें तो सही लाभ होगा। शशांकासन के उपरांत शरीर को सीधा करते समय, हिप्स पैरों से छूते रहें। या सर्वांगासन और हलासन के बाद शरीर को सीधा करते समय गर्दन जमीन से न उठे। और सूर्यनमस्कार की 5/8 नंबर की पोजीशन में एड़ी जमीन से लगी रहे। यह बहुत साधारण सी बातें लगती हैं, पर इन आसनों के सही लाभ हेतु आवश्यक हैं ।



दादा की यह साधारण और छोटी छोटी सी बातें ही उनकी असाधारण बुद्धि और बृहद् सोच का सही परिचय हैं । वे बारीकी और पूर्णता में विश्वास रखते थे। और यह सोच उन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से पाई थी। उनका जीवन ही एक तरह से सरल और साधारण कार्यों में असाधारण को पाने का प्रयास लगता है।

मुझे तो आसन और व्यायामकरते हुए हर मूवमेंट के समय उनकी ही बातों का आभास रहता है।

राजेंद्र भार्गव

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

  • Dada counted5 things, which should be taken care of while exercising…viz; i)Selection of Right exercise, ii)posture,alignment and degree should always be correct, iii) Intensity of effort should be optimum ie. as per individual, iv) Speed of exercise should be that you feel each movement....and v) Repetitions for endurance and strength.
  • बॉडी तो एक iron rod या लकड़ी के डंबल से ही बना दूंगा। असली चीज है bony structure और liver, spleen, gall bladder, pancreas और kidney, ये पांचों सही ढंग से काम करना चाहिए।
  • दादा की सबसे प्रिय ग्राउंड एक्सरर्साइज़ थी Ball Exercises, तीन या पाँच बाल्स के साथ। वह कहते थे असली एक्सरर्साइज़ तो यही है जिसमें आपके stamina का 3 से पाँच मिनट में टेस्ट हो जाता है | और उनका चैलेंज था कि पाँच मिनट से ज्यादा उनके साथ कोई भी Ball Exercise नहीं कर सकता है | इस एक्सरर्साइज़ से आँखों के reflexes में भी बहुत सुधार आता है | Ball Exercise करवाते समय दादा जब हमारा नाम लेकर पुकारते थे, तो इसका मतलब यह होता था कि ये ‘best ball’ है और इसे कैच करना ही है |

संस्मरण क्र.1/अनिरुध भार्गव (1)

September 1, 2021
विशेष : यह वैबसाइट हमें श्री अनिरुध भार्गव के सौजन्य से प्राप्त हुई है | हम सब उनके हृदय से आभारी हैं और सदा रहेंगे | 

संस्मरण क्र.1/अनिरुध भार्गव (1)

Always encouraged to pursue an all round development in life

Made difficult tasks easy by helping me to break them down into smaller achievable targets



Praised you in front of all to boost your confidence and told you to improve by spending 1:1 time

Taught small things which have made a world of difference in my life



अच्छे से हाइट और पोस्चर को रखना , सुबह काग-आसान में पानी पीना , पढाई और खेल दोनों पर ध्यान देना (खेल पर पढाई से ज्यादा ) और दिल लगाकर संगीत सीखना |

दादा, सब और अच्छे से करूँगा



Will take your legacy forward and try to imbibe all goodness you taught.



Thank you Dada!

“Anirudh Bhargava”

***************************************************************

दादा के उपयोगी उद्गार – Useful quotes of Dada

  • Always encouraged students to pursue an all round development in life

  • Made difficult tasks easy by helping students to break them down into smaller achievable targets

  • Praised students in front of all to boost their confidence.
“Anirudh Bhargava”



Share a story

 
Add a document, picture, song, or video
Add an attachment Add a media attachment to your story
You can illustrate your story with a photo, video, song, or PDF document attachment.