In memory of our beloved father, a great Dhamma soul, Sriprakash Goenka, born on October 12, 1952 who at the age of 68 peacefully left for his heavenly abode on April 5, 2021. His guiding hand and love together with babaji (Guruji's) teachings will forever be with us.
आदरणीय नैना भाभीजी एवं श्री लोकेशजी,
नमस्कार।
आदरणीय भाई श्रीप्रकाश जी का जाना हम सब के लिए बहुत दुःखद घटना रही। परंतु जब उनके द्वारा किये हुए कार्यों को याद करते हैं तो मन आह्लाद से भर उठता है। पूज्य गुरुजी एवं पूज्य माताजी के जाने के बाद उन्होंने जिस प्रकार धर्मकार्यों को संभाला, वह हम सब के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनके द्वारा किया हुआ धर्मसेवा का हर कार्य हमें गौरवान्वित करता है तथा और अधिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वे कहीं गये नहीं हैं, बल्कि हमारे आस-पास ही हैं और पग-पग पर हमारी सहायता करते रहेंगे। अब तो हम सब को और अधिक सावधानी के साथ अपना कर्तव्य पूरा करना है ताकि उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकें और उनके मन को निराश न होना पड़े। हमारे कार्यों को देख कर वे भी प्रसन्नतापूर्वक अपनी धर्मपथ की यात्रा पूरी कर सकेंगे। वे जहां कहीं भी हों, धर्मपथ सतत आगे बढ़ते रहें, जब तक कि पूर्ण विमुक्ति को न प्राप्त कर लें।
इतने खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने 1 अप्रेल को मुझे फोन किया कि यादव, श्री रामअवध वर्माजी ने जिन बरमी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया है, विशेष कर दीपनियों का, उसमें से सारगर्भित तथ्यों को निकाल कर पुस्तकरूप में प्रकाशित करना है। अरविंद वर्मा को काम पर लगाये रखो और ध्यान रखो कि कोई ऐसी बात न छप जाय जो लोगों को अतिसयोक्तिपूर्ण लगे।
साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आजकल पेपर के भाव बहुत बढ़ गये हैं। हर चीज मँहगी हो गयी है इसलिए एक-एक पैसे की कीमत समझते हुए काम करना है। कहीं कोई अपव्यय न हो जाय। अर्थात उन्होंने सारी जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर डाल दी है। अतः हम सब को जी-जान लगा कर न केवल धर्म का उद्देश्य पूरा करना है बल्कि उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।
आप लोग कभी भी अपने आप को अकेला न समझें, हम सभी धर्म-भाई-बहनें आप लोगों के साथ हैं और हमारा धर्म-परिवार इसी प्रकार साथ चलता रहेगा, आगे बढ़ता रहेगा।
धर्मपथिक, रामप्रताप यादव, विपश्यना विशोधन विन्यास, धम्मगिरि, इगतपुरी.
Whats App No. 7977380198.
नमस्कार।
आदरणीय भाई श्रीप्रकाश जी का जाना हम सब के लिए बहुत दुःखद घटना रही। परंतु जब उनके द्वारा किये हुए कार्यों को याद करते हैं तो मन आह्लाद से भर उठता है। पूज्य गुरुजी एवं पूज्य माताजी के जाने के बाद उन्होंने जिस प्रकार धर्मकार्यों को संभाला, वह हम सब के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनके द्वारा किया हुआ धर्मसेवा का हर कार्य हमें गौरवान्वित करता है तथा और अधिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वे कहीं गये नहीं हैं, बल्कि हमारे आस-पास ही हैं और पग-पग पर हमारी सहायता करते रहेंगे। अब तो हम सब को और अधिक सावधानी के साथ अपना कर्तव्य पूरा करना है ताकि उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकें और उनके मन को निराश न होना पड़े। हमारे कार्यों को देख कर वे भी प्रसन्नतापूर्वक अपनी धर्मपथ की यात्रा पूरी कर सकेंगे। वे जहां कहीं भी हों, धर्मपथ सतत आगे बढ़ते रहें, जब तक कि पूर्ण विमुक्ति को न प्राप्त कर लें।
इतने खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने 1 अप्रेल को मुझे फोन किया कि यादव, श्री रामअवध वर्माजी ने जिन बरमी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया है, विशेष कर दीपनियों का, उसमें से सारगर्भित तथ्यों को निकाल कर पुस्तकरूप में प्रकाशित करना है। अरविंद वर्मा को काम पर लगाये रखो और ध्यान रखो कि कोई ऐसी बात न छप जाय जो लोगों को अतिसयोक्तिपूर्ण लगे।
साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आजकल पेपर के भाव बहुत बढ़ गये हैं। हर चीज मँहगी हो गयी है इसलिए एक-एक पैसे की कीमत समझते हुए काम करना है। कहीं कोई अपव्यय न हो जाय। अर्थात उन्होंने सारी जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर डाल दी है। अतः हम सब को जी-जान लगा कर न केवल धर्म का उद्देश्य पूरा करना है बल्कि उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।
आप लोग कभी भी अपने आप को अकेला न समझें, हम सभी धर्म-भाई-बहनें आप लोगों के साथ हैं और हमारा धर्म-परिवार इसी प्रकार साथ चलता रहेगा, आगे बढ़ता रहेगा।
धर्मपथिक, रामप्रताप यादव, विपश्यना विशोधन विन्यास, धम्मगिरि, इगतपुरी.
Whats App No. 7977380198.
Thank you SPji for the ongoing care and support you gave Goenkaji and Mataji and the entire family. You took on the task to maintain, develop and enable access to millions of people to come and experience the great Marvel of Global Pagoda as Goenkaji envisioned.
Thank you SPji and Nainaji, and the entire family for always making us feel at home, a part of your family. You will always have our support, love and brotherhood. May you be peaceful, may you be liberated. Eilona
Thank you SPji and Nainaji, and the entire family for always making us feel at home, a part of your family. You will always have our support, love and brotherhood. May you be peaceful, may you be liberated. Eilona
आदरणीया नयनाभाभीजी और
प्रिय लोकेशजी एवं अर्पिताजी
श्रीप्रकाशजी का ऐसे जाना हम लोगों के लिए बहुत दुःखद खबर है. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब वे हमें कभी नहीं मिलेँगे.
श्रीप्रकाशजी एक जिन्दादिल इन्सान थे.
पूज्य गुरुजी एवं राधेश्यामजी के जाने के बाद श्रीप्रकाशजी ने हमें कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
वही प्यार, स्नेह बनाए रखा.
VRI में काम करते हुए उनसे हमेशा
प्रोत्साहन मिलता रहा है. उनके होते हुए यहां कार्य करने में हमें कभी असुविधा नहीं हुई. उनका जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
श्रीप्रकाशजी की अनुपस्थिति में हम आप सें अनुरोध करते हैं कि आप लोग आगे आयें और उनके शेषकार्यों को आगे बढ़ाये. इससे हम सभी को खुशी होगी.
हम यही प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में धर्म आप लोगों की सहायता करे. आपको इस रास्ते में आगे बढ़ने में सहायक हो.
आदरसहित,
ओ. पी. पाठक, हेमांगी पाठक
एवं
VRI परिवार.
प्रिय लोकेशजी एवं अर्पिताजी
श्रीप्रकाशजी का ऐसे जाना हम लोगों के लिए बहुत दुःखद खबर है. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब वे हमें कभी नहीं मिलेँगे.
श्रीप्रकाशजी एक जिन्दादिल इन्सान थे.
पूज्य गुरुजी एवं राधेश्यामजी के जाने के बाद श्रीप्रकाशजी ने हमें कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
वही प्यार, स्नेह बनाए रखा.
VRI में काम करते हुए उनसे हमेशा
प्रोत्साहन मिलता रहा है. उनके होते हुए यहां कार्य करने में हमें कभी असुविधा नहीं हुई. उनका जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
श्रीप्रकाशजी की अनुपस्थिति में हम आप सें अनुरोध करते हैं कि आप लोग आगे आयें और उनके शेषकार्यों को आगे बढ़ाये. इससे हम सभी को खुशी होगी.
हम यही प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में धर्म आप लोगों की सहायता करे. आपको इस रास्ते में आगे बढ़ने में सहायक हो.
आदरसहित,
ओ. पी. पाठक, हेमांगी पाठक
एवं
VRI परिवार.
We are blessed to have getting such precious dharam back in India. It wouldn't have been possible without Guruji's kind heart ,efforts and dedication. Best part is he had kept teaching in pure form, with Systematic process, disciplines, systems and levels. Perfection in every aspect, intellectually and efficiently planned.
Many thanks to Sripakash Goenka ji for his share of contribution towards making this journey successful. It's great loss for us to loose him after guruji and mataji.
May he be happy, peaceful and liberated. Wishing him next best onward journey.
Many thanks to Sripakash Goenka ji for his share of contribution towards making this journey successful. It's great loss for us to loose him after guruji and mataji.
May he be happy, peaceful and liberated. Wishing him next best onward journey.
May rest in peace..
We have very blessed to have Guruji Mataji and your entire family Dhamma Family ...
We have very blessed to have Guruji Mataji and your entire family Dhamma Family ...
I have never personally met him but have always seen him behind Guruji....just like son following the footsteps of father....May he fulfill his Paramis in further journey towards enlightenment.
Words cannot define his personality .Great Human being who have always loved everyone from his heart & not from head. Simplicity was his virtue.God will certainly rest his soul in peace & give strength & inspiration to all left behind.
शा गुरु जी उ बा खीन के बताया गया रास्ता ही चुना । अपने माता-पिता की सेवा करने में कभी आलस नहीं किया। उनकी सब मनोकामना पूरी करने में मदद करी। ग्वोबल वीपश्यना पगोड़ा स्थापीत करने में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी लाइफ के आखिरी सांस तक बराबर पगोड़ा की ही फीकर थी । शारीरिक वेदना होते हुए भी चहेरे पर शान्ती बनाई रखी। प्रभु से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और परिवार पर आई हुई विपदा को सहने की शक्ति दे। काशीप्रसाद मोदी परिवार ।
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है।
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
मंगलमय मैत्री।
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है।
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
मंगलमय मैत्री।
Sri Prakash, among college friends known as Goenka, has been one of the dearest friends since 1972. For five years we spent lots of time together doing all the things you expect to do in your 20s.
The friendship continued and even our families became close friends, although being continents apart. I am indebted to SP for many things. Mainly the love Naina and He gave us; Guruji and Mataji blessing our Houston home in 2002; offering their home every time we visited Mumbai; getting me to do Vipassana.
SP will be missed for rest of my life. Praying for the Lord to bless the departed Soul to rest in eternal Peace.
Metta Dear Friend !
The friendship continued and even our families became close friends, although being continents apart. I am indebted to SP for many things. Mainly the love Naina and He gave us; Guruji and Mataji blessing our Houston home in 2002; offering their home every time we visited Mumbai; getting me to do Vipassana.
SP will be missed for rest of my life. Praying for the Lord to bless the departed Soul to rest in eternal Peace.
Metta Dear Friend !
आपण आपले संपूर्ण जिवन धम्माला वाहीले . पूज्यनिय गुरुजी एस एन गोयन्का यांचेनंतर त्यांचा पवित्र धम्म वारसा आपण उत्स्फुर्तपणे जपला व स्वतःचे जिवन सुखमय करून इतरांनाही जिवन सुखी करण्यासाठी विपस्सने च्या माध्यमातून प्रेरीत केले . आपण ५एप्रील २०२१ ला देह त्यागला आहे खरे परंतू आपली धम्ममय चेतना आपल्या पूढील जिवनात नेहमीच सावलीसारखी साथ देत राहील . आपणास सुगती प्राप्त होवो हीच मंगल कामना . नरेन्द्र कृष्णराव सहारे नागपूर महाराष्ट्र .
All the members of "Jamnabai Vipassana Group" gives lots and lots of Metta to Shree. Shripakashji Goenka to be Happy, Peaceful and Liberated on his journey.
Lots and lots of Metta to his Family members, Near and Dear once and those who walked along with him on the path of Dhamma.
Sadhu.....Sadhu.....Sadhu. Mangal Ho..........
Bharat Katakia (Admin)
Kinnari Vora (Admin)
Jamnabai Vipassana Group
Lots and lots of Metta to his Family members, Near and Dear once and those who walked along with him on the path of Dhamma.
Sadhu.....Sadhu.....Sadhu. Mangal Ho..........
Bharat Katakia (Admin)
Kinnari Vora (Admin)
Jamnabai Vipassana Group
Aap ke prati hamesa kritgnta bhav rahega aap jha bhi ho...jis swarup me ho..Aap ki gati mangalmayi ho...Mangal ho
This is very Sad to know. He was a wonderful human-being. I interacted and spent time with him on number of occasions. May he always remain in Peace.. and the family finds strength.
अविस्मरणीय, अतुल्य, एक विभूती, श्रीप्रकाश सत्यनारायण गोएनका जी, के कार्य, को भारत की धरा पर हमेशा याद रखा जाएगा, जिन्होने अपने पिता के साथ विपसना का प्रचार किया और हमे विपशि बनने का मौका मिला, उसे कभी नहीं भूलूंगा।
सभी का मंगल हो।
सभी का मंगल हो।
प्रभु श्री चरणों में, श्रीप्रकाश सत्यनारायण गोएंका जी को स्थान मिले, उन्होंने जो विपशना केंद्र में योगदान दिया है, कभी भुलाया नही जायेगा।
उनका आगे का सफर, शांतिमय और सफल हो, यही प्रार्थना
Abundance Metta to Goenka family
उनका आगे का सफर, शांतिमय और सफल हो, यही प्रार्थना
Abundance Metta to Goenka family
आपका बहुमूल्य ,बेशकीमती धम्मा के प्रति समर्पण हमेशा
आनेवाला समय याद रखेगा।आप ने जो हमेशा सब साधकों को साधना करने मै कोई बाधा न आए उसके लिए
कई महत्त्वपूर्ण रास्ते अपनाए,
आप के मार्गदर्शन में हम सब धम्मा सेवको ने अपनी अपनी पारामी में इज़ाफ़ा किया
आनेवाला समय याद रखेगा।आप ने जो हमेशा सब साधकों को साधना करने मै कोई बाधा न आए उसके लिए
कई महत्त्वपूर्ण रास्ते अपनाए,
आप के मार्गदर्शन में हम सब धम्मा सेवको ने अपनी अपनी पारामी में इज़ाफ़ा किया
All Vipssana meditaters have no words for your kind helpful nature. We missed you lots. Maitri to your soul.
Shri SPji always inspired and encouraged us dhamma sevaks at the Global Pagoda. His clear directions and guidance on all aspects of the work shall be truly missed by us all.
Deepest metta to Shri SPji, may the dhamma guide him on his onward journey.
Metta
Aditya
Deepest metta to Shri SPji, may the dhamma guide him on his onward journey.
Metta
Aditya
SP, A good friend. He left for a heavenly journey!!!
Too early. Will miss him.
Prayers & Only prayers !!!!
Too early. Will miss him.
Prayers & Only prayers !!!!
My college friend, philosopher and guide will be remembered forever. He always inspired us to be liberated from apl miseries. In my financial crisis, he helped me at real time. May his soul get mangal n yatra be successful. Metta from Manjula and Vinu Modi
Although my association has been brief yet knowing Respected Sir and working under him has left a life-long sweet memories. It is sad that he has left us. It is very hard to believe he is no more.
I shall remain indebted all my life to have learnt from him how to serve selflessly and have big heart for helping others. He truly followed pujya Guruji's steps as Dhamma son.
The Global Pagoda staff always recollect his positive approach and actions. Many were guided to resolve their personal conflicts and made Sir the Fatherly figure for all.
We all pray that his journey to join Pujya Guruji 's abode of nirvana is peaceful and blesses us all at Global Pagoda to follow his principles & work culture.
I shall remain indebted all my life to have learnt from him how to serve selflessly and have big heart for helping others. He truly followed pujya Guruji's steps as Dhamma son.
The Global Pagoda staff always recollect his positive approach and actions. Many were guided to resolve their personal conflicts and made Sir the Fatherly figure for all.
We all pray that his journey to join Pujya Guruji 's abode of nirvana is peaceful and blesses us all at Global Pagoda to follow his principles & work culture.
Heartfelt Condolences!
May His Soul rest in eternal Peace.
He will be missed by one and all who knew him.
Asha Tibrewala.
May His Soul rest in eternal Peace.
He will be missed by one and all who knew him.
Asha Tibrewala.
Words cannot express how I feel right now. I’m sad and upset but also relieved that all of his pain and suffering has now come to an end and he is finally able to rest peacefully.
He was such an amazing individual. He was extremely smart and quick-witted, but also very jolly. He would always find a way to lighten the mood or crack some exceptionally funny jokes.
He was such a kind and loving person. I want to thank him for everything that he has taught me and everything that he has done for me.
I shall always cherish all my memories of him.
May his soul rest in peace.
He was such an amazing individual. He was extremely smart and quick-witted, but also very jolly. He would always find a way to lighten the mood or crack some exceptionally funny jokes.
He was such a kind and loving person. I want to thank him for everything that he has taught me and everything that he has done for me.
I shall always cherish all my memories of him.
May his soul rest in peace.
Shri Shriprakashji Goenka was a very simple person .I have known him for last 44 years and have never seen him getting angry or irritated whatsoever, rather he used to look for solutions.
He was a great Son who always stood beside Guruji and Maa and has followed their priciples till his last breath . With all his heart and hardwork he fullfilled Guruji's dream project.
He was undoubtely a gentle soul..May his soul be at peace
He was a great Son who always stood beside Guruji and Maa and has followed their priciples till his last breath . With all his heart and hardwork he fullfilled Guruji's dream project.
He was undoubtely a gentle soul..May his soul be at peace
Sriprakashji was a person with tremendous dedication towards the spread of Dhamma, was always so positive and strong inspite of weak health. Really I was amazed to see his enthusiastic participation for dhammic causes. May his onward journey be full of happiness , may he be liberated. My thoughts & well wishes are with the entire family
My heartfelt tribute to Shriprakashji, a wonderful & inspirational Dhamma friend to all...it was always a touching & moving sight to see Shriprakashji, taking care of Guruji and being an ideal son.
May he be happy, be peaceful, be liberated.
May he attain ultimate liberation from all Dukkha
May he be happy, be peaceful, be liberated.
May he attain ultimate liberation from all Dukkha
BHAI SAAB,
IS NO MORE ITS A VERY SHOKING THING FOR ME ,
JUST ONE BY ONE IS GOING
I NEVER FORGET YOUR LOVE AFFECTIONS AND YOUR TRULY TRYLY HEPL FOR VIPPASSANA CLASSES FOR ME AND MY FAMILY
AND
ALSO CAERING FOR ALL
NOW YOU ARE IN OTHER WORLD ,ITS IMPOSSIBLE TO HEAR YOU TALK TO YOU BUT YOU ARE IN MY HEART, AND ALWAYA FOUND YOU THERE ONLY
SADHU, SADHU SADHU
IS NO MORE ITS A VERY SHOKING THING FOR ME ,
JUST ONE BY ONE IS GOING
I NEVER FORGET YOUR LOVE AFFECTIONS AND YOUR TRULY TRYLY HEPL FOR VIPPASSANA CLASSES FOR ME AND MY FAMILY
AND
ALSO CAERING FOR ALL
NOW YOU ARE IN OTHER WORLD ,ITS IMPOSSIBLE TO HEAR YOU TALK TO YOU BUT YOU ARE IN MY HEART, AND ALWAYA FOUND YOU THERE ONLY
SADHU, SADHU SADHU
As I wished you my final goodbyes Chacha a whole flash of memories came before my eyes ... Our trip to Lonavala as kids, summer vacations in Mumbai, dinner treats to restaurants, ice cream drives, etc... Moreover when we moved to Mumbai ( after bhaiya) emotionally shattered you helped put our lives together through the most difficult times... your one liners over the dinner table and that sarcastic smile .. UFF can go on !! Loosing one more of our patriarchs of the Goenka family in such a short time not only leaves us with immense grief but shock ! You will always remain in my happy memories ... will always miss you Chacha
As I wished you my final goodbyes Chacha a whole flash of memories came before my eyes ... Our trip to Lonavala as kids, summer vacations in Mumbai, dinner treats to restaurants, ice cream drives, etc... Moreover when we moved to Mumbai ( after bhaiya) emotionally shattered you helped put our lives together through the most difficult times... your one liners over the dinner table and that sarcastic smile .. UFF can go on !! Loosing one more of our patriarchs of the Goenka family in such a short time not only leaves us with immense grief but shock ! You will always remain in my happy memories ... will always miss you Chacha
Papa, after my father passed away, you have always been there for me. The calming influence, the father figure to reach out to when I needed guidance.
We all hope to carry your legacy forward with the same spirit that you led your life and pass it on to generations that follow.
You will be missed sorely!
We all hope to carry your legacy forward with the same spirit that you led your life and pass it on to generations that follow.
You will be missed sorely!
Papa (dad), you never failed to cheer us or leave us amazed and dumbfounded with your smart , witty one liners and jovial personality. Until the very end you had great advice hidden in humor and tease. We will forever miss the sound of your laughter, your jokes, your wit and your lighthearted quips.
Always full of love and support for the entire family, you have not only been a dutiful son, husband and father but also a great Dhamma server who put every living breath towards spreading Vipassana and managing the Global Vipassana Pagoda. From the wee hours of the morning until very late in the night, we have seen you with Guruji every step of the way, giving him daily updates on different centers, writing down his suggestions and requests, following up with people, learning and spreading Vipassana. Your dedication, perseverance and efforts are truly unmatched. You are an inspiration to us all. A beautiful soul, you will forever stay in our hearts.
Always full of love and support for the entire family, you have not only been a dutiful son, husband and father but also a great Dhamma server who put every living breath towards spreading Vipassana and managing the Global Vipassana Pagoda. From the wee hours of the morning until very late in the night, we have seen you with Guruji every step of the way, giving him daily updates on different centers, writing down his suggestions and requests, following up with people, learning and spreading Vipassana. Your dedication, perseverance and efforts are truly unmatched. You are an inspiration to us all. A beautiful soul, you will forever stay in our hearts.
Leave a Tribute
Recent Tributes
आदरणीय नैना भाभीजी एवं श्री लोकेशजी,
नमस्कार।
आदरणीय भाई श्रीप्रकाश जी का जाना हम सब के लिए बहुत दुःखद घटना रही। परंतु जब उनके द्वारा किये हुए कार्यों को याद करते हैं तो मन आह्लाद से भर उठता है। पूज्य गुरुजी एवं पूज्य माताजी के जाने के बाद उन्होंने जिस प्रकार धर्मकार्यों को संभाला, वह हम सब के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनके द्वारा किया हुआ धर्मसेवा का हर कार्य हमें गौरवान्वित करता है तथा और अधिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वे कहीं गये नहीं हैं, बल्कि हमारे आस-पास ही हैं और पग-पग पर हमारी सहायता करते रहेंगे। अब तो हम सब को और अधिक सावधानी के साथ अपना कर्तव्य पूरा करना है ताकि उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकें और उनके मन को निराश न होना पड़े। हमारे कार्यों को देख कर वे भी प्रसन्नतापूर्वक अपनी धर्मपथ की यात्रा पूरी कर सकेंगे। वे जहां कहीं भी हों, धर्मपथ सतत आगे बढ़ते रहें, जब तक कि पूर्ण विमुक्ति को न प्राप्त कर लें।
इतने खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने 1 अप्रेल को मुझे फोन किया कि यादव, श्री रामअवध वर्माजी ने जिन बरमी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया है, विशेष कर दीपनियों का, उसमें से सारगर्भित तथ्यों को निकाल कर पुस्तकरूप में प्रकाशित करना है। अरविंद वर्मा को काम पर लगाये रखो और ध्यान रखो कि कोई ऐसी बात न छप जाय जो लोगों को अतिसयोक्तिपूर्ण लगे।
साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आजकल पेपर के भाव बहुत बढ़ गये हैं। हर चीज मँहगी हो गयी है इसलिए एक-एक पैसे की कीमत समझते हुए काम करना है। कहीं कोई अपव्यय न हो जाय। अर्थात उन्होंने सारी जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर डाल दी है। अतः हम सब को जी-जान लगा कर न केवल धर्म का उद्देश्य पूरा करना है बल्कि उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।
आप लोग कभी भी अपने आप को अकेला न समझें, हम सभी धर्म-भाई-बहनें आप लोगों के साथ हैं और हमारा धर्म-परिवार इसी प्रकार साथ चलता रहेगा, आगे बढ़ता रहेगा।
धर्मपथिक, रामप्रताप यादव, विपश्यना विशोधन विन्यास, धम्मगिरि, इगतपुरी.
Whats App No. 7977380198.
नमस्कार।
आदरणीय भाई श्रीप्रकाश जी का जाना हम सब के लिए बहुत दुःखद घटना रही। परंतु जब उनके द्वारा किये हुए कार्यों को याद करते हैं तो मन आह्लाद से भर उठता है। पूज्य गुरुजी एवं पूज्य माताजी के जाने के बाद उन्होंने जिस प्रकार धर्मकार्यों को संभाला, वह हम सब के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उनके द्वारा किया हुआ धर्मसेवा का हर कार्य हमें गौरवान्वित करता है तथा और अधिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। वे कहीं गये नहीं हैं, बल्कि हमारे आस-पास ही हैं और पग-पग पर हमारी सहायता करते रहेंगे। अब तो हम सब को और अधिक सावधानी के साथ अपना कर्तव्य पूरा करना है ताकि उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकें और उनके मन को निराश न होना पड़े। हमारे कार्यों को देख कर वे भी प्रसन्नतापूर्वक अपनी धर्मपथ की यात्रा पूरी कर सकेंगे। वे जहां कहीं भी हों, धर्मपथ सतत आगे बढ़ते रहें, जब तक कि पूर्ण विमुक्ति को न प्राप्त कर लें।
इतने खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने 1 अप्रेल को मुझे फोन किया कि यादव, श्री रामअवध वर्माजी ने जिन बरमी पुस्तकों का हिंदी अनुवाद किया है, विशेष कर दीपनियों का, उसमें से सारगर्भित तथ्यों को निकाल कर पुस्तकरूप में प्रकाशित करना है। अरविंद वर्मा को काम पर लगाये रखो और ध्यान रखो कि कोई ऐसी बात न छप जाय जो लोगों को अतिसयोक्तिपूर्ण लगे।
साथ ही यह निर्देश भी दिया कि आजकल पेपर के भाव बहुत बढ़ गये हैं। हर चीज मँहगी हो गयी है इसलिए एक-एक पैसे की कीमत समझते हुए काम करना है। कहीं कोई अपव्यय न हो जाय। अर्थात उन्होंने सारी जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर डाल दी है। अतः हम सब को जी-जान लगा कर न केवल धर्म का उद्देश्य पूरा करना है बल्कि उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।
आप लोग कभी भी अपने आप को अकेला न समझें, हम सभी धर्म-भाई-बहनें आप लोगों के साथ हैं और हमारा धर्म-परिवार इसी प्रकार साथ चलता रहेगा, आगे बढ़ता रहेगा।
धर्मपथिक, रामप्रताप यादव, विपश्यना विशोधन विन्यास, धम्मगिरि, इगतपुरी.
Whats App No. 7977380198.
Thank you SPji for the ongoing care and support you gave Goenkaji and Mataji and the entire family. You took on the task to maintain, develop and enable access to millions of people to come and experience the great Marvel of Global Pagoda as Goenkaji envisioned.
Thank you SPji and Nainaji, and the entire family for always making us feel at home, a part of your family. You will always have our support, love and brotherhood. May you be peaceful, may you be liberated. Eilona
Thank you SPji and Nainaji, and the entire family for always making us feel at home, a part of your family. You will always have our support, love and brotherhood. May you be peaceful, may you be liberated. Eilona
आदरणीया नयनाभाभीजी और
प्रिय लोकेशजी एवं अर्पिताजी
श्रीप्रकाशजी का ऐसे जाना हम लोगों के लिए बहुत दुःखद खबर है. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब वे हमें कभी नहीं मिलेँगे.
श्रीप्रकाशजी एक जिन्दादिल इन्सान थे.
पूज्य गुरुजी एवं राधेश्यामजी के जाने के बाद श्रीप्रकाशजी ने हमें कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
वही प्यार, स्नेह बनाए रखा.
VRI में काम करते हुए उनसे हमेशा
प्रोत्साहन मिलता रहा है. उनके होते हुए यहां कार्य करने में हमें कभी असुविधा नहीं हुई. उनका जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
श्रीप्रकाशजी की अनुपस्थिति में हम आप सें अनुरोध करते हैं कि आप लोग आगे आयें और उनके शेषकार्यों को आगे बढ़ाये. इससे हम सभी को खुशी होगी.
हम यही प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में धर्म आप लोगों की सहायता करे. आपको इस रास्ते में आगे बढ़ने में सहायक हो.
आदरसहित,
ओ. पी. पाठक, हेमांगी पाठक
एवं
VRI परिवार.
प्रिय लोकेशजी एवं अर्पिताजी
श्रीप्रकाशजी का ऐसे जाना हम लोगों के लिए बहुत दुःखद खबर है. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब वे हमें कभी नहीं मिलेँगे.
श्रीप्रकाशजी एक जिन्दादिल इन्सान थे.
पूज्य गुरुजी एवं राधेश्यामजी के जाने के बाद श्रीप्रकाशजी ने हमें कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
वही प्यार, स्नेह बनाए रखा.
VRI में काम करते हुए उनसे हमेशा
प्रोत्साहन मिलता रहा है. उनके होते हुए यहां कार्य करने में हमें कभी असुविधा नहीं हुई. उनका जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
श्रीप्रकाशजी की अनुपस्थिति में हम आप सें अनुरोध करते हैं कि आप लोग आगे आयें और उनके शेषकार्यों को आगे बढ़ाये. इससे हम सभी को खुशी होगी.
हम यही प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल समय में धर्म आप लोगों की सहायता करे. आपको इस रास्ते में आगे बढ़ने में सहायक हो.
आदरसहित,
ओ. पी. पाठक, हेमांगी पाठक
एवं
VRI परिवार.
Gallery
A heart warming visit at Global with Naina & SPji and Bill Hart

Beautiful memory

Sweet memories






Recent stories
गुरूदेव ने बार बार काहा है बुध्द धम्म विपस्सना मे आत्मा को नही माना है' अनात्म का अर्थ ये शरीर मै नही मेरा नही चार तत्व से बना हुवा है' यह भी अनित्य है, "जब पता चला यह हमारा अनुभव" 'यह सच है भाई हमे जो जानकारी मीली दिल की धड़कन बढ गयी थी अनित्य मे रहकर चित्त को शांत कर मेत्ता की है और रोज करते रेहेगे है सद्गती मीले और गुरुदेव के सानिध्य बुद्धत्व प्राप्त हो. भाईसाहब हमे आपकी करूणा मेत्ता मुदीता की बोहत स्मरण होगा सुबह सुबह की आपके गाॅलेरी से सुरज की लाल कीरनो की छटा के साथ गुरूजी माताजी और आप दोनों की मेत्ता वाॅटसपवर भेजते थे कृतज्ञता के काटे शरीर पर आते है भाईसाहब जीतने बार धम्म चर्चा और गुरूदेवजी के बाते आपसे हूई ऐक ऐक याद आ रहा है आपकी धम्म सेवा हमेशा हमेशा याद आयेगी और गुरुदेव की बाते याद आ रही और दील भर आ राहा. नैना भाभीजी आप पर सबकुछ है आप ही हमारी सगी भाभीजी है: अपाने आपको संभालने की कृपा करे इस समय आपकी भाई साहब को मेता की जरूरत है आयु आरोग्य सुख समृद्धि दुखमुक्ती मीले सभी सम्यक सकंल्प पुर्ण हो. सब्बे सत्ता सुखी होंतु बुध्द धम्म संघा के बल से मेत्ता करते है. क्या यह सच है भाई हमे जो माँसेज मीला दील पहले घबरा गया फीर अनित्य मे रहकर आपको और सद्गती मीले और गुरुदेव के सानिध्य मे बुध्दत्व प्राप्त हो. नैना भाभीजी आप पर सबकुछ है पू.भाईसाहब प. पु. गुरूदेवजीके मेत्ता मुदीता के माँसेज कौण देगा एक बहण जैसे स्नेह दिया है आपणे हमारा हर सजेशन आप फाँलो करते थे आपमे जरा भी इगो नही था हमे रक्षाबंधन के दिन घरपर बुलाकर धम्म चर्चा आदर सत्कार भोजन दीया वो पल कभीभी नही भुल पायेगे. हमने तो गुरूदेवजी को तभी पीताजी माना था जब लास्ट TAC इगतपुरी मे हमने उनके साथ कोर्स मे बैठे थे शायद2006मे और श्रिंलका धम्म टूर पर जाने का अवसर प्राप्त हुवा और कुछ प्रश्न के उत्तर भी दीये उस समय हमे गुरूजी #बोले देखोनो बेटा ये मेरा पैर बोहत दर्द होता है चलने ही नही देता बेटी तुम मुझे इसलिये देखने आयी मेरी पीछेले जन्म की बेटी थी तभीसे पीताजी मानतीं हु और आपको भाई आज भी वो पल याद आता है तो कृतज्ञता के काटे शरीर आते है मन भर आता है वही स्नेह मेत्ता भाई मे है और रक्षाबंधन के दीन नैना भाभीजी के साथ जो एक बहन से अपने सारी बातें बताते वैसे ही ऊसदीन आपसे बाते हूई। भुल चुक क्षमा मागते है पूर्ण परीवारा को सब्बे सत्ता सुखी होतु बुध्द धम्म संघा के बल से